
◆ सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा था।
◆ असमोली के मनौटा चौधरपुर तिराहे पर लगाया जाम, मौके पर पहुंचे सीओ।
◆ ग्रामीणों की पुलिस से भी हुई धक्का मुक्की, बल प्रयोग कर पुलिस ने भीड़ को हटाया।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के असमोली थाना क्षेत्र के चंदवार गांव में बीते शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंद दिया था। जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने रविवार को मनौटा चौधरपुर तिराहे पर एकत्रित होकर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ असमोली सीओ मौके पर पहुंच गए। भीड़ को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और पुलिस से धक्का मुक्की भी हो गई। जिसके पश्चात पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया।
असमोली थाना क्षेत्र के चंदवार गांव निवासी महेश पुत्र राजदीप, एतराम पुत्र अमरपाल, तथा कलुआ उर्फ करनसिंह पुत्र कालेमानी सड़क किनारे खड़े होकर बीते शुक्रवार को आपस में बातें कर रहे थे। उसी दौरान ओवरी की तरफ से आई एक कार ने तीनों को रोंद दिया।
जहां तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर परिजन भी पहुंच गए। जहां तीनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
शनिवार शाम को इलाज के दौरान कलुआ उर्फ करनसिंह की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद परिजनों ने कार्यवाई को लेकर मनौटा चौधरपुर तिराहे पर एकत्रित होकर रविवार को जाम लगा दिया। ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में भीड़ को लेकर पहुंचे और हाईवे पर उतर आए। सूचना पर असमोली थाना पुलिस तथा असमोली सीओ कुलदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने भीड़ को समझने का प्रयास किया लेकिन भीड़ द्वारा पुलिस से धक्का मुक्की की गई। जहां पुलिस पर पत्थर फेंकने की बात भी सामने आई है। भीड़ को उग्र देख पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए उग्र हो रही भीड़ को तितर-बितर किया। क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने में देरी हुई थी। तहरीर मिलने के बाद उसी समय मुकदमा लिखा दिया गया है।