गणपति बप्पा के महापूजन उपरांत, आज निकलेगी भव्य रथयात्रा।

प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति करेंगे शुभारंभ, शोभा यात्रा के दौरान झांकियों व अन्य कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल।

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक भक्तिमय नजर आएगी मिनी वृंदावन नगरी।

केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण।

गणेश चतुर्थी को लेकर जनपद में किया गया अवकाश घोषित।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के चंदौसी में चल रहे गणेश चौथ मेले के आयोजन के दौरान आज मेले के तीसरे दिन होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति गणपति रथ यात्रा व शोभा यात्रा एवं झांकियों का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगे तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बहजोई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण करेंगे। जहां 28 अगस्त को बहजोई के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के समक्ष सीएम दर्पण पोर्टल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

बता दें कि मिनी वृंदावन के नाम से प्रसिद्ध चंदौसी नगरी में बीते 25 अगस्त से गणेश चौथ में लेकर आयोजन शुरू हो गया है, जो आगामी 14 सितंबर तक चलेगा।

जहां सोमवार को चंदौसी में आयोजित होने वाले सांप्रदायिक, समरसता और सद्भाव के प्रतीक मेला गणेश चौथ के 65वें महोत्सव का शुभारंभ भी हो चुका है। द्वार पूजन के साथ गणेश मंदिर पर विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जहां मेला ग्राउंड पर चार धर्म के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 27 अगस्त को रथ यात्रा निकाली जाएगी तथा विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकलेगी।

रथ यात्रा का शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति करेंगे। मंत्री धर्मवीर प्रजापति मुरादाबाद सर्किट हाउस से सुबह 9 बजे प्रस्थान करेंगे। 10 गणेश मंदिर सीता रोड चंदौसी पहुंचेंगे।
जहां रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे तथा विभिन्न प्रकार की झांकियों में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात बबराला स्थित यारा फर्टिलाइजर में अतिथि गृह के तहत पहुंचेंगे।
जिसके पश्चात केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम बबराला स्थित यारा फर्टिलाइजर में करेंगे। 28 अगस्त को बहजोई स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। जिसके पश्चात बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम दर्पण पोर्टल विकास कार्यक्रमों एवं आकांक्षात्मक विकास करो की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद बबराला यारा फर्टिलाइजर पहुंचेंगे तथा वहां से इटावा के लिए रवाना हो जाएंगे।

गणेश चौथ मेले में ये रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम, तैनात किए पुलिस अधिकारी।

गणेश चौथ मेले में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्क निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को मेला कोतवाली में एडिशनल एसपी राजेश श्रीवास्तव और सीओ अनुज चौधरी ने बाहर से आए पुलिस बल को संबोधित किया और कहा कि मेले के दौरान ड्यूटी सतर्कता के साथ करें। एडिशनल एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को मेले में लगाई गई ड्यूटी कर्मकता से करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने नगर के विभिन्न-विभिन्न चरणों पर लगने वाली ड्यूटियों की भी समीक्षा की। जहां मेला प्रभारी में सत्येंद्र पवार समेत अन्य जनपदों से आए पुलिस कमी मौजूद रहे।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने हेतु संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा द्वारा अलग-अलग पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 3 डिप्टी एसपी, इसके अलावा 7 एसओ, 6 इंस्पेक्टर तथा 52 सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। साथ ही 156 सिपाही, 3 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 18 ट्रैफिक कांस्टेबल तथा इसके अलावा पीएसी भी तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के हेतु 4 मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

गणेश चतुर्थी पर जनपद में  बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान व सरकारी कार्यालय।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थान तथा सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
संभल के चंदौसी में गणेश चतुर्थी पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा भी निकाली जाती है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर वर्ष जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इसी के क्रम में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया द्वारा जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थान एवं सरकारी कार्यालयों में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Leave a comment