भारी बारिश के चलते 12वीं तक के स्कूलों में एक दिन का अवकाश।

संभल जनपद में लगातार हो रही बारिश को लेकर डीएम ने दिया निर्देश।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के चलते छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जनपद के समस्त 12वीं तक के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

बता दें कि संभल जनपद में बीते रविवार रात्रि से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिन भर बारिश होती रही। ऐसे में कुछ विद्यालयों में बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया तथा कुछ जगह अवकाश नहीं होने के चलते बच्चे बारिश के बीच विद्यालय पहुंचे थे।
लगातार बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 2 अगस्त मंगलवार को जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग तथा सीबीएसई, आईसीएससी आदि सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के सभी राजकीय, परिषदीय और शासकीय, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। विद्यालयों के सभी शिक्षक और कर्मचारी नियत समय पर उपस्थित रहेंगे और अपने शैक्षिक एवं विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।

Leave a comment