किसान से रिश्वत लेते लेखपाल कृष्णेंद्र रंगे हाथों गिरफ्तार।

गुन्नौर तहसील के बहीपुर गांव में गिरफ्तार हुआ लेखपाल धनारी थाने लेकर पहुंची टीम।

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में मची खलबली।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। मंगलवार को गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र में बहीपुर गांव में रिश्वतखोरी का एक बडा मामला सामने आया। जहां गांव में दो किसानों के बीच जमीन विवाद को लेकर पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल कृष्णेंद्र कुमार सक्सेना को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। अक्समात हुई कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बता दे कि धनारी थाना क्षेत्र के एक किसान ने खेत की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल से संपर्क किया था।
किसान का आरोप है कि लेखपाल लगातार पैमाइश को लेकर उसे टालमटोल कर परेशान कर रहा था। कई बार समझाने के बावजूद वह काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ, बल्कि उसने 12,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर डाली। किसान ने पहले तो रिश्वत देने से मना कर दिया, लेकिन बाद में उसने सूझबूझ दिखाते हुए एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा और पूरी जानकारी साझा की। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुई और शुक्रवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई। मंगलवार की सुबह जैसे ही किसान ने तयशुदा रकम लेखपाल को सौंपी, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जहां गिरफ्तार लेखपाल को एंटी करप्शन टीम धनारी थाने लेकर पहुंची।

Leave a comment