संभल में बनी एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त करने की तैयारी।

गांव में भारी फोर्स तैनात, प्रशासन ने लोगों को दी घरों में रहने की हिदायत।

दस वर्ष पूर्व सरकारी जमीन पर अवैध रूप से हुआ था मस्जिद का निर्माण।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। यूपीकेसंभल जनपद में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने अपनी मुहिम और तेज कर दी है। जहां रायाबुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बने अवैध मस्जिद और मदरसे को हटाने हेतु प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जहां मौके पर दो बुलडोजर भी मौजूद है,  शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु मौके पर भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। नोटिस जारी होने के बाद गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक दबाव दर्शाने व किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हेतु अधिकारियों ने फ्लैग मार्च भी किया।
बता दें कि प्रशासनिक जानकारी के अनुसार इस मस्जिद व मदरसा का निर्माण लगभग 10 वर्ष पूर्व सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के किया गया था। जहां धरमपुरा मस्जिद विवाद के बाद अब रायाबुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बनी एक अवैध मस्जिद और मदरसे को भी हटाने की तैयारी पूरी कर ली गई। जल्द ही मस्जिद के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया जाएगा जिसके लिए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन द्वारा लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। भूमि का सर्वेक्षण करने पर पता चला कि उक्त जमीन ग्राम सभा की है, जिस पर कोई भी निजी निर्माण वैध नहीं है।
उपरोक्त संबंध में सदर एसडीएम ने बताया कि, “नोटिस जारी होने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई संपन्न की जाएगी। जहां शांतिपूर्ण तरीके से कार्य करते हुए कानून का पालन सुनिश्चित होगा।

Leave a comment