
◆ संभल बवाल में जामा मस्जिद की सर्वे के दौरान हुईं हत्या का आरोपी है मुल्ला अफरोज।
◆ अब तक 96 उपद्रवी भेजे जा चुके हैं जेल, गुलाम और वारिश पर भी रासुका लगाने की तैयारी।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। बुधवार को संभल बवाल में चार लोगों की हत्या के आरोपी मुल्ला अफरोज पर रासुका की कार्रवाई की गई है। आरोपी मुल्ला अफरोज संभल के दीपा सराय का निवासी है। मुल्ला अफरोज की गिरफ्तारी के बाद संभल बवाल में वारिश और गुलाम की भूमिका भी सामने आई थी। इसके बाद दीपा सराय निवासी गुलाम वह खग्गू सराय निवासी बारिश पर भी रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अफरोज पर आरोप है कि उसने साठा के इशारे पर हिंसा करवाई, जिसमें कई लोग घायल हुए और कुछ की जान भी गईं। इतना ही नहीं अफरोज साठा के लिए चोरी की गाड़ियां और हथियार की भी सप्लाई करता था।
एनएसए की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर हिंसा की याद ताजा हो गई है। जिससे यह भी साबित होे गया कि पुलिस उपद्रवी के विरुद्ध आज भी निरंतर कार्रवाई का चाबुक चला रही है।
अवगत रहे कि जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में संभल में 24 नवंबर 2024 को हिंसा भड़की थी। जिसमें चार लोगों की मृत्यु भी गई थी, जबकि 30 से अधिक अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में 37 लोगों को नामजद करते हुए 3750 अज्ञात के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज किए थे। तदोपरांत 20 जनवरी को मुल्ला अफरोज सहित दस उपद्रवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
अफरोज प्रापर्टी डीलर के साथ साठा के लिए काम करता था। उसके इशारे पर दिल्ली, एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर बंगाल, असम के साथ नेपाल तक भेजता था। पूछताछ में अफरोज ने बताया था कि हिंसा के पीछे वर्षों से पुलिस के लिए चुनौती बना कुख्यात शारिक साठा है। उसने अपने गुर्गों को हथियार मुहैया कराकर हिंसा कराई थी। उसका साफ कहना था कि दस-बीस को मार दोगे तो सरकार और प्रशासन बैकफुट पर आ जाएंगे और फिर हम सुरक्षित होकर काम करेंगे। हिंसा में मारे गए बिलाल और अयान को भी उसने ही गोली मारी थी।
उससे पास से 32 बोर की पिस्टल, तीन कारतूस और 15 खोखे भी मिले थे। उसकी मंशा थी कि हिंसा में दस-बीस पुलिस व पब्लिक के लोग मरते, तो पुलिस वाले सस्पेंड होते। फिर वह आगे सक्रिय नहीं रह पाते और शाकिर साठा का दबदबा हो जाता। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुल्ला अफरोज साठा से मोबाइल एप के जरिए बात करता था। जिसके चलते ही अब जेल में बंद मुल्ला अफराेज के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) की कार्रवाई की गई है।
उपरोक्त प्रकरण में एसपी संभल के.के. बिश्नोई ने बताया कि हत्या के आरोपी मुल्ला अफरोज पर एनएससी के तहत कार्रवाई की गई है जल्द ही उसके दो साथी आरोपियों के विरुद्ध भी रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
