
● पुलिस ने 10 घंटे की रिमांड पर लिया, तो आरोपियों ने उगला हत्या का राज।
● हत्या में प्रयुक्त जहर की सीसी और सिरिंज की बरामद।
● भाजपा नेता गुलफाम सिंह की पेट में जहरीला इंजेक्शन लगाकर कर दी थी हत्या।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के गुन्नौर क्षेत्र के चर्चित भाजपा नेता गुलफाम सिंह की पेट में जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 10 घंटे की रिमांड पर लेकर आरोपियों की निशानदेही से जहर की सीसी और सिरिंज बरामद कर ली। जहां कुछ दिन पहले रिमांड पर लेकर तमंचा कारतूस बरामद किए थे।
जनपद के चर्चित भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीते बुधवार में पुलिस ने हत्या में सम्मिलित दो मुख्य आरोपी धर्मवीर उर्फ धम्मा व नेमपाल को पुलिस अधिक पूछताछ के लिए 10 घंटे की रिमाइंडर पर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हत्या का राज उगल दिया। हत्या में प्रयुक्त की गई जहर की सीसी और सिरिंज के बारे में आरोपियों ने पुलिस को बता दिया।
जहां पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही से सैंजना मुस्लिम गांव में एक कॉलेज के पीछे से हत्या में प्रयुक्त की गई जहर की सीसी और सिरिंज बरामद कर ली।
बता दें कि बीते 10 मार्च को जुनावई के दबथरा हिमाचल गांव निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव के पेट में जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद बाइक से आए आरोपी फरार हो गए थे। जहां मृतक के बेटे द्वारा ब्लॉक प्रमुख सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। जहां पुलिस ने बीते 23 मई को रिमांड पर लेकर नेमपाल के निशानदेही से जंगल से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिए थे। दूसरी बार रिमांड पर लेने के बाद 18 जून बुधवार को हत्या में प्रयुक्त की गई जहर की सीसी और सिरिंज भी बरामद कर ली।