
● पूर्व विधायक ने किया भूमि पूजन, बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे ग्रामीण।।
● शिवलिंग प्रकट होने के दावे पर बीते दिनों एसडीएम ने भी किया था निरीक्षण।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद के रजपुरा क्षेत्र में विगत माह में शिवलिंग निकलने के दावे पर जहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भक्ति में लीन होते हुए भजन कीर्तन शुरू कर दिया था तो वहीं सूचना पर एसडीएम गुन्नौर भी मौके पर पहुंचे थे। वहीं जिसका जायजा गुन्नौर पूर्व मंत्री/विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने भी लिया था।
ग्रामीणों की भक्ति को देखते हुए हजारों की संख्या में अन्य श्रद्धालु भी पहुंचते रहे और अब गुन्नौर पूर्व विधायक राजू यादव द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया है।
बीते कई महीने पहले रजपुरा थाना क्षेत्र के मकसूदनपुर गांव के निकट महावा नदी के स्थान पर शिवलिंग निकलने की चर्चा शुरू हो गई थी। आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों में भक्ति जगी। जहां लोगों ने शिवलिंग होने के चलते उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी और भजन कीर्तन होने लगे। सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भी भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया था। मान्यता बढ़ती चली गई और अब सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।
जिसे जलेश्वर महादेव के नाम से जाना गया है। जलेश्वर महादेव के नाम से ही मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन का कार्य किया गया। जिसका शुभारंभ गुन्नौर पूर्व मंत्री/विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव द्वारा किया गया।

भूमि पूजन के दौरान भारी संख्या में हजारों श्रद्धालु मौके पर पहुंचे और दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें लगाईं।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर एक आस्था की उम्मीद लोगों के मन में बनी रही। विधि विधान के अनुसार यज्ञ करते हुए भूमि पूजन संपन्न किया गया जहां जल्द ही जलेश्वर महादेव का एक भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा।