आधार कार्ड में फर्जी संशोधन करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, संबंधित उपकरण बरामद।

Spread the love

● हरियाणा का निवासी है आरोपी, संभल के साथ दिल्ली, बदायूं तथा हरदोई के साथियों के साथ करता था फर्जी संशोधन।

● संभल के बहजोई थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य साथियों की तलाश जारी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में फर्जी तरीके से आधार कार्ड में संशोधन करने के गिरोह का मास्टरमाइंड हरियाणा राज्य निवासी आरोपी को संबंधित उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। वह संभल के साथ बदायूं, हरदोई तथा दिल्ली निवासी अपने साथियों के साथ जनपद में आधार कार्ड में फर्जी संशोधन का कार्य करता था।
जिसे बहजोई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से संबंधित उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
हरियाणा के पलवल जिला अंतर्गत मण्डकौला गांव निवासी आरोपी मनोज पुत्र गंगा लाल संभल जनपद में अपने अन्य साथियों के साथ आधार कार्ड में फर्जी तरीके से संशोधन करने का कार्य करता था। वह कूटरचित दस्तावेज तथा टेंपर्ड स्कैनिंग डिवाइसेज की सहायता से आधार कार्ड धारकों के विवरण में अनाधिकृत रूप से अपनी इच्छा अनुसार परिवर्तन कर देता था।
आधार में परिवर्तन करने के लिए आधार ऑपरेटर की फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती थी। सील बनाने वाली डिवाइस की सहायता से कृत्रिम फिंगरप्रिंट तैयार करता था। जिसे कृत्रिम फिंगरप्रिंट की सहायता से अपने साथियों सहित ऑपरेटर की आईडी से लॉगिन करके आधार के मूल डेटाबेस में परिवर्तन करते थे।
जिसे बहजोई थाना पुलिस ने हरियाणा राज्य निवासी मनोज को बहजोई के टिकटा रोड बेहटा जय सिंह चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

आधार में फर्जी संशोधन करने वाले आरोपी से यह उपकरण बरामद।

संभल जनपद में गिरोह के रूप में कार्य कर आधार कार्ड में फर्जी तरीके से संशोधन करने वाले मास्टरमाइंड हरियाणा राज्य निवासी मनोज से गिरफ्तारी के दौरान एक पीसी टीफटी कंपनी एसीआर, एक छोटा प्रिंटर, एक पोलीमार स्टांप यूनिट वीजन ऑन, एक कीबोर्ड व माउस, एक काला बैग, छोटा कैंची, एक ट्रांसपेरेंट पन्नी का राॅल, ए फोर साइज की आठ पिन्नी, फिंगरप्रिंट उठाने वाला टैप रोल, प्लास्टिक ब्रुश, स्टांप बनाने वाला एक काले रंग का प्लास्टिक का पॉलीमार डिब्बा, स्टांप साफ करने के लिए प्लास्टिक की छोटी बोतल, उपकरणों को चलाने के लिए प्रयोग की जाने वाली पावर, दो अर्द्ध बने अंगूठे क्लोन, एक मोबाइल चार्जर आदि बरामद किए गए हैं।

Leave a Comment