
● दूल्हा दुल्हन पक्ष में जमकर हुई थी मारपीट और पथराव, मौके पर पहुंची थी चार थानों की पुलिस।
● दो दरोगा सहित सिपाही हुए थे घायल, दूल्हा भी बग्घी से उतर हो गया था फरार।
● 27 नामजद सहित 15 से 18 अज्ञात के खिलाफ दर्ज है मुकदमा।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। छोटी सी बात को लेकर बारात चढ़त के दौरान झगड़ा होना और फिर मारपीट तथा पथराव शुरू हो जाना। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी पथराव करना और घायल कर देना, फिर मुकदमा दर्ज और दंगाइयों की गिरफ्तारी कर जेल भेजना। इस झगड़े में ग्रामीण और बारातियों ने तो बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन दुल्हन चीख चीख कर रोती रही, आखिर उसकी शादी भी टूट गई और हाथों पर मेहंदी रची हुई रह गई। हालांकि झगड़ा करने के मामले में पुलिस ने 27 नामजद सहित 15 से 18 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया और पहले ही दिन एक महिला सहित 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं इसी मामले में बुधवार को भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि संभल जनपद के धनारी थाना क्षेत्र के डरौली गांव निवासी जसवंत की बेटी मंजू की शादी थी। बारात रजपुरा थाना क्षेत्र के हरदासपुर से आई थी। बड़ी खुशी से बारात चढ़ने लगी। दूल्हा अंकित पुत्र सोपाली बग्घी पर था।
खुशी दौरान एक बाराती का पैर कीचड़ में गिर गया, जहां कीचड़ के छींटे गांव निवासी एक ग्रामीण के कपड़ों पर लग गए। फिर क्या इतनी ही बात पर गाली गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई। कुछ ही देर में दुल्हन दूल्हा पक्ष के लोगों में जमकर पथराव होने लगा। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची। व्यवस्था नहीं संभली तो दूसरी डायल 112 बुलाई गई। जहां दोनों तरफ से लगभग 40 से 50 लोग एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे। जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे। सूचना पर धनारी थाना पुलिस के दरोगा अंकित कुमार व वसंत यादव तथा दो सिपाही भी घायल हो गए। धनारी थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस पर भी दंगाइयों ने पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस, गुन्नौर, जुनावई तथा बहजोई पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई और बहजोई क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जहां पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए दंगाइयों को खदेड़ा। पुलिस द्वारा ही मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें 27 नामजद सहित 15 से 18 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इस दौरान पुलिस ने एक महिला सहित 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें जेल भेज दिया गया।
बुधवार को पुलिस ने 2 नामजद, जिसमें जसवंत पुत्र मंगली तथा काशीराम पुत्र चंद्रपाल निवासी डरौली व 3 अज्ञात में से वीरेंद्र पुत्र बाबू निवासी डरौली, रवि कुमार पुत्र रामनिवास निवासी भटपुरा बिसौली बदायूं, वीर बहादुर पुत्र मोहनलाल निवासी अजनावर बिसौली बदायूं को गिरफ्तार कर लिया।