सिंहावली आश्रम पर भागवद कथा के शुभारंभ पर निकाली गई कलश यात्रा।

Spread the love

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल तहसील क्षेत्र के सिंहावली स्थित श्री गोपाल धाम बाबरे बाबा आश्रम पर श्रीमद् भागवद कथा के आयोजन पर गुरुवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जहां विधि विधान के साथ कलश यात्रा सिंहावली तथा खरस्पा गांव में निकाली गई। भागवद् कथा के समापन पर आगामी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।
सिंहावली स्थित श्री गोपाल धाम बाबरे बाबा आश्रम पर गुरुवार को भागवद् कथा का शुभारंभ किया गया। जिसके उपलक्ष्य में विधि विधान के साथ कलश यात्रा निकाली गई। गांव की कन्याओं ने कलश पूजन कर व महिलाओं ने भजन कीर्तन के साथ सिंहावली तथा खरस्पा गांव में कलश यात्रा निकाली। जहां गांव के श्रद्धालु भक्ति के भजनों पर झूमते नजर आए।
बता दें कि भागवद कथा 10 जुलाई तक की जाएगी। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। आश्रम के महंत बालक दास महाराज ने विधि विधान के साथ भागवद् कथा का शुभारंभ कराया।

Leave a Comment