
● जिलाध्यक्ष बोले – डा. मुखर्जी के लिए सर्वोपरि थी देश की एकता और अखंडता।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। रविवार को भाजपाइयों ने संभल के धनारी में भारतीय जन संघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी, कुशल राजनीतिज्ञ व समाजसेवी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर धनारी मंडल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्पण कर दीप प्रचलित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी। डॉ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को कलकत्ता में हुआ था। आजाद भारत के इतिहास में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक ऐसे नाम हैं, जिनके लिए देश की एकता और अखंडता से बढ़कर कुछ भी नहीं था। उत्तर में कश्मीर से लेकर पूर्व में बंगाल तक, उन्होंने देश की इंच-इंच भूमि के लिए संघर्ष किया और जम्मू-कश्मीर से दो प्रधान, दो विधान, दो निशान समाप्त करने के संघर्ष में शहीद हो गए। जनसंघ की स्थापना से उन्होंने एक ऐसा राजनीतिक विकल्प दिया, जिसके मूल में भारतीयता थी। वे महान विचारक, हम सब के प्रेरणापुंज व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सच्चे उपासक थे। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं बुके आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।

वहीं अपनी बात रखते हुए मंडल अध्यक्ष भुवनेश राघव ने मुखर्जी की जयंती पर मंडल कार्यकारणी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक और मौजूद कार्यकर्ताओं से एक-एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। जहां जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू के साथ-साथ स्वयं मंडल अध्यक्ष ने पौधारोपण कर अन्य को प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में लायक राम, दिनेश चंद शर्मा, ऋषि पाल सिंह, उमेश राणा, ओमप्रकाश राणा, अनिल, केसरी राणा, हुकुम सिंह कुशवाह, आशु चौहान, नवरत्न सिंह, हरिओम प्रकाश राघव, पुष्पेंद्र कुशवाहा, वीरेश यादव, गिरराज कश्यप, हरि सिंह, संजय राघव, शिवा राघव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।