स्कूल मर्जर विवाद पर बीएसए बोलीं- त्रुटिबस जारी हुआ पहला आदेश, 50 से कम छात्र वाले 70 स्कूलों को मर्ज करने का है प्रस्ताव।

● आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खड़ा हो गया था विवाद।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल की बीएसए अलका शर्मा द्वारा जारी स्कूल मर्जर का एक आदेश विवाद का कारण बन गया। क्योंकि पहले जारी आदेश में कहा गया था कि 70 से कम बच्चों वाले सभी गवर्नमेंट प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। इन स्कूलों के छात्रों को पास के अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया जाना था।
आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हाल के बाद विवाद खड़ा हो गया। तदोपरांत बीएसए ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि पहला आदेश त्रुटिवश जारी हो गया था। उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वास्तव में 50 से कम छात्रों वाले 70 स्कूलों को मर्ज करने का प्रस्ताव है।
अलका शर्मा बताया कि 70 से कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद करने का जो आदेश था वह त्रुटिवश जारी हो गया था। जनपद में 181 स्कूलों को मर्ज करने के आदेश हुए थे इस मामले में जनपद में तीसरे चरण में 50 से कम बच्चों वाले 70 स्कूल हैं जिन्हें मर्ज करने के आदेश दिए गए लेकिन त्रुटिवश 70 स्कूलों की जगह 70 से कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद करने आदेश हो गए जो सब भूल वश जारी हुआ। जिसमें तत्काल सुधार करते हुए स्पष्ट स्थिति को निर्धारण कर दूसरा संशोधित लेटर जारी कर दिया गया है। जिसमें सिर्फ 50 से कम छात्रों वाले 70 स्कूलों को मर्ज करने का प्रस्ताव है।

Leave a Comment