फेसबुक व इंस्टाग्राम की दीवानी गालीबाज परियां सलाखों के पीछे।

फॉलोवर्स बढ़ाने व पैसे कमाने के चक्कर में सोशल मीडिया पर करती थीं अश्लील भाषा का प्रयोग।

मुकदमा दर्ज कर महक, परी सहित 4 को किया गिरफ्तार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। सोशल मीडिया पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने वाली गालीबाज परियों सहित पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने व पैसे कमाने के चक्कर में अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करतीं थीं। जिन्हें असमोली थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
संभल के असमोली थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर कला गांव में बीते 13 जुलाई को भीड़ लगी हुई थी। संबंधित मंसूरपुर माफी चौकी प्रभारी मोहित चौधरी टीम के साथ गस्त पर थे तो उन्होंने जानकारी की। जहां ग्रामीणों द्वारा गांव के दो युवतियों के बारे में जानकारी दी गई। जो फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर वीडियो अपलोड करती थीं। लोक लाज को त्याग कर वह गालीबाज परियों के नाम से प्रसिद्ध होना चाहती थीं। सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने व पैसे कमाने के चक्कर में अश्लीलता फैला रही थीं।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के बच्चों व महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा था। जहां तहरीर के आधार पर दो लड़कियों महक तथा परी के नाम मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच के दौरान दो नाम और सामने आए।

जहां मंगलवार को पुलिस ने असमोली के शहबाजपुर कला निवासी मेहरुल निशा उर्फ परी पुत्री सरफराज, महक पुत्री सरफराज तथा अमरोहा के डिडौली थाना अंतर्गत मोहल्ला इकबाल नगर जोया निवासी हिना पुत्री कल्लू, अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के ही भवालपुर माफी निवासी जर्रार आलम पुत्र हामिद को गिरफ्तार कर लिया।
जिन्होंने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए तथा गाली गलौज कर वीडियो अपलोड करती थीं । साथ ही फॉलोवर्स बढ़ाना चाहती थीं।
जिन्हें पुलिस ने मेहरूल निशा उर्फ परी के घर से गिरफ्तार कर लिया।
जिनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन एप्पल कंपनी का परी के पास से, एक मोबाइल हिना के पास से, एक मोबाइल जर्रार आलम के पास से बरामद किया है।
उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कुछ लड़कियों द्वारा सोशल मीडिया पर गाली गलौज करके वीडियो अपलोड कर अश्लीलता फैलाई जा रही थी। शिकायत व तहरीर पर असमोली थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच की गई तो महक, परी, हिना व जर्रार आलम द्वारा आईडी चलाई जा रही थी। जिस पर अश्लील वीडियो अपलोड किए जाते थे। जिन्हें आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave a comment