संभल से गये दो कांवड़ियों की हरिद्वार बाईक दुर्घटना में मौत।

संभल से निजी बाइक से हरिद्वार जल लेने गए थे दोनों कांवडिया।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। हरिद्वार में शुक्रवार मध्यरात्रि संभल के दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र के चकरपुर मेमरी तथा दूसरा रजपुरा थाना क्षेत्र के शहाजहांनाबाद गांव निवासी था। जो दोनों आपस में रिश्तेदार थे। शुक्रवार को दोनों एक ही बाइक से निकले थे।
कैला देवी थाना क्षेत्र के चकरपुर मेमरी गांव निवासी 28 वर्षीय अरविंद पुत्र सोमपाल शुक्रवार को अपने साले के रिश्तेदार रजपुरा थाना क्षेत्र के शहाजहांनाबाद गांव निवासी युवक के साथ उसी की बाइक पर बैठकर हरिद्वार गया था।
शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद हरिद्वार के नजदीक चंडी पुल के निकट जैसे ही दोनों पहुंचे तो उन्होंने वहां रह रहे अपने गांव निवासी एक युवक पर फोन कर दिया था जो वहां रहकर ठेला लगाता था। जिसके यहां उसे बाइक खड़ी करनी थी।
अरविंद का दोस्त जब वापस अपना कार्य करके देर रात लौटा तो उसने फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा। दोबारा फोन करने पर उसका फोन पुलिस ने उठाया।
जहां पुलिस द्वारा पूरी जानकारी दी गई तो उसके दोस्त के द्वारा ही सड़क हादसे की सूचना अमरपाल के परिजनों को दे दी गई।
जहां किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के चलते सड़क हादसा होने की बताई जा रही है। जिसमें दोनों के मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर हरिद्वार में ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
कांवड़ियों की मृत्यु के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
शनिवार देर शाम तक शव घर नहीं पहुंच पाया था।

Leave a Comment