एसपी ने सुनीं फरियादियों की शिकायतें, दिए निस्तारण के निर्देश।

संभल जनपद में थाना समाधान दिवस के आयोजन पर पहुंचे फरियादी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में थाना समाधान दिवस के दौरान एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जनपद के अलग-अलग थानों में फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तो वहीं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा अपर जिला अधिकारी के साथ जनपद के बनियाठेर थाने में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। जहां संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जनपद में थाना समाधान दिवस के दौरान बनियाठेर थाने में फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। जहां अपर जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए तो वहीं एसपी कृष्ण कुमार ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों तथा संबंधित थाना प्रभारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान चंदौसी क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी, सहित संबंधित पुलिस अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment