
◆ श्रावण सोमवार में अधिक भीड़ के चलते जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। जनपद में 28 जुलाई को सोमवार के अवसर पर कावड़ियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करने तथा मार्गो पर अधिक भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने जनपद के 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। श्रावण मास के सोमवार पर अधिक भीड़ को देखते हुए 12वीं तक के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
श्रावण मास के तृतीय सोमवार को जहां कांवड़ियों द्वारा जनपद के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा तो वहीं अन्य श्रद्धालुओं की भी अधिक भीड़ रहेगी। जहां मार्गों पर अधिक भीड़ को देखते हुए आने-जाने में जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिस कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, समस्त बोर्ड के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के राजकीय, परिषदीय शासकीय, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में 28 जुलाई सोमवार को अवकाश घोषित किया है।