त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 19 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर करेंगे सर्वेक्षण।

जिलाधिकारी ने कहा-  टॉप 10 आपराधिक श्रेणी के व्यक्तियों को किया जाए चिन्हित।

अपर जिला अधिकारी बोले – निजी भवन में नहीं हो कोई भी मतदेय स्थल व मतदान केंद्र।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कागजी कार्यवाई तथा मतदेय स्थल और मतदान केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
संभल के बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
अपर जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि 19 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करेंगे।
जिसमें 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं के नाम सम्मिलित किए जाएंगे।
बीएलओ की तैनाती के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएलओ की तैनाती के विषय में पत्रावली का गहनता से अध्ययन करें। उसके बाद ही बीएलओ की तैनाती की जाए।
अपर जिला अधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों का सत्यापन किया जाना चाहिए। कोई भी मतदेय स्थल एवं मतदान केंद्र निजी भवन में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता स्थल का भवन जर्जर होने के कारण स्थान परिवर्तन किया जाना है तो उसको समय से ही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि बीएलओ की तैनाती ठीक से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टॉप 10 आपराधिक श्रेणी के व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए, जिससे उनको पाबंद किया जा सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र एवं सभी तहसीलदार तथा सभी विकासखंड अधिकारी उपस्थित रहे।

■ संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

Leave a comment