
◆ बिजली चोरी के विरुद्ध डीएम, एसपी ने गुन्नौर के कैल गांव में किया स्थलीय निरीक्षण।
◆ डीएम, एसपी के स्वयं निरीक्षण से जिले के विद्युत चोरों में हड़कंप।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। गुरुवार को गुन्नौर तहसील क्षेत्र के कैल गांव में भोर होते ही
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां विद्युत विभाग की टीम को बड़ी मात्रा में कटिया डालकर की जा रही विद्युत चोरी हाथ लगी है।
बता दें कि गुरुवार की तड़के बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में डीएम, एसपी स्वयं गुन्नौर के कैल गांव में स्थलीय निरीक्षण करने जा पहुंचे। जहां 5000 से अधिक विद्युत कनेक्शन हैं बावजूद इसके सिर्फ 148 लोगों ने ही अपना बिजली बिल जमा किया है। इतना ही नहीं डीएम, एसपी ने बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान देखा कि गांव में आटा चक्की से लेकर जिओ टावर आदि पर कटिया डालकर चोरी से बिजली चलाई जा रही है। जिन पर एसपी, डीएम ने शीघ्र अभियोग पंजीकृत करने के लिए भी निर्देशित किया।

गांव पहुंचने पर अधिकारियों ने देखा कि तीन मंजिल मकान पर जिओ का टावर लगा है और जिसमें भी सीधे कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, वहीं ट्रांसफार्मर से भी तार आदि डालकर चोरी की जा रही थी।
कैल गुन्नौर क्षेत्र का तकरीबन बीस हजार की जनसंख्या वाला गांव है, जहां आज भी कई घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं मिले, किन्तु बिजली चलती हुई मिली। जहां विद्युत विभाग ने बकाया बिल जमा नहीं करने पर काफी समय पहले विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं उसके बाद भी घरों के अंदर निरंतर बिजली की आपूर्ति हो रही थी।

विद्युत चोरी के विरुद्ध मारी गई रेड में पकड़े गए बिजली चोरों के विरुद्ध जिले के आला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
■ क्या बोले ‘संभल एसपी’ कृष्ण कुमार बिश्नोई…
बिजली खपत की समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर जिलाधिकारी और हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा गांव में जाने में असमर्थता जताई गई थी। क्योंकि बिजली चेकिंग के दौरान ग्रामीण उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते थे तथा महिलाओं को आगे कर मारपीट भी करते थे और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का आरोप लगाते थे।
इसलिए बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी और हमारे द्वारा बिजली चेकिंग की गई है। जहां सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों के ही बिल जमा हैं। जबकि 5000 से अधिक घरों में बिजली संचालित है।
■ क्या बोले ‘संभल डीएम’ डॉ. राजेंद्र पैंसिया…
कैल गांव में 5,163 घरों में से मात्र 2.67 प्रतिशत लोगों का ही बिल जमा है। ग्रामीण पर बिजली बिल का लगभग 2 करोड़ से अधिक बकाया है। बिजली की खपत के साथ जल का भी दोहन करते हैं। गांव के रास्ते में भी अधिक पानी के दुरुपयोग के चलते कीचड़ भरा होता है। हमने गांव में देखा तो अधिकांश लोगों के घरों में मोटर लगी थीं। बिजली के साथ-साथ पानी का भी दोहन किया जा रहा है। गांव के रास्ते पर भी कीचड़ भर गया है। जिससे जल दोहन की भी समस्या बन रही है। हमारे द्वारा बिजली का अधिक लाइन लाॅस होने वाले प्रत्येक गांव में जाकर चेकिंग की जाएगी।
अभी इस गांव में लगभग 40 से 50 जगह कार्यवाई की गई है। जहां इसी गांव में अभी 4 से 5 दिन और निरंतर कार्यवाई की जाएगी।
विद्युत चोरी के विरुद्ध इस अभियान में एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, एडीएम प्रदीप वर्मा, सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी, एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा, विद्युत विभाग एसई विनोद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व लाइनमैन आदि भी रहे मौजूद।