डीएम, एसपी ने गणेश मेला ग्राउंड का किया निरीक्षण, देंखी व्यवस्थाएं।

तैयार हो चुकी है 65वें गणेश जन्मोत्सव की समस्त रूपरेखा, 25 अगस्त को होना है शुभारंभ।

25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा चंदौसी का गणेश चौथ मेला।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। मेला गणेश चौथ का सोमवार को आगाज होने जा रहा है।
उत्तर भारत का यह प्रसिद्ध गणेश मेला हर वर्ष संभल जनपद के चंदौसी शहर में आयोजित किया जाता है जो कि इस वर्ष 25 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी 25 अगस्त को घट स्थापन और द्वार पूजन के साथ शुरुआत हो जाएगी और 27 को रथयात्रा में स्वचालित झांकियों को नगर में भ्रमण कराया जाएगा।
जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर आज जनपद के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई गणेश मंदिर एवं मेला ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे।

जहां उन्होनें गणेश मेला ग्राउंड का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ताकि मेला शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से आयोजित हो सके और मेला में आये श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा मेले में लग रहे झूलों समेत अन्य आइटम व दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही मेला कमेटी के पदाधिकारियों आदि से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलने वाले गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां भी अब अंतिम दौर में हैं। साफ-सफाई से लेकर विद्युत व्यवस्था तथा आवागमन और पार्किंग व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। जिसके चलते ही समस्त मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की पहल पर इस बार मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 21 दिन तक चलने वाले गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह प्रसिद्ध मेला सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। जिसके चलते ही मेले में सभी धर्मों के लोग बढ़चढ़ कर भागीदारी करते हैं, साथ ही देशवासियों को सांप्रदायिक एकता का संदेश देते हैं। 
इस दौरान मेला प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार, चंदौसी इंस्पेक्टर मोहित चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व मेला परिषद के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment