मेला गणेश चौथ का शुभारंभ, बुधवार को निकलेगी भव्य रथयात्रा।

सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर कराई मेले की शुरुआत।

उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है चंदौसी का गणेश चौथ मेला।

गणेश मंदिर पर द्वार पूजन में उपस्थित रहे एसडीएम, सीओ व पालिकाध्यक्ष।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। सोमवार को चंदौसी में आयोजित होने वाले सांप्रदायिक, समरसता और सद्भाव के प्रतीक मेला गणेश चौथ के 65वें महोत्सव का शुभारंभ हो गया। द्वारा पूजन के साथ गणेश मंदिर पर विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जहां मेला ग्राउंड पर चार धर्म के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। मेला गणेश चौथे को लेकर पिछले काफी समय से जोर-शोर के साथ तैयारियां चल रही थीं। जहां एसडीएम आशुतोष तिवारी, सीओ अनुज चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, विपलव श्रीवास्तव, नगर पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने लाला भूपाल दास द्वार का वेदमंत्रों के साथ द्वार पूजन तथा गणेश आरती कर किया। जहां छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ गोरखनाथ भट्ट एवं सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने सभी प्रस्तुतियों पर विद्यालयों के छात्रों को पुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। गाजे-बाजे के साथ निकाला भगवान गणेश का फूल डोल चन्दौसी। गणेश मंदिर के निकट द्वार पूजन के बाद गणपति बाबा का फूलडोल ढोल नगाड़ों के साथ मेला ग्राउंड पहुंचा। इस दौरान भगवान गणेश के जयकारे लगा रहे थे। जिससे वातावरण पूरी तरह से गणेश मय दिखाई दे रहा था। जिसमें विराजमान गणपति बाबा की प्रतिमा को वेदमंत्रों के साथ मेला समिति पदाधिकारियों ने मेला ग्राउंड के गणेश चौक स्थित गणेश स्तम्भ पर स्थापित किया। जहां एसडीएम, सीओ व पालिकाध्यक्ष की मौजूदगी में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने फीता काट कर किया मेला गणेश चौथ का शुभारंभ किया।
बता दें कि चन्दौसी का गणेश चौथ मेला शुरू से ही सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता रहा है। मेले में सभी धर्म के लोग पूरी तरह से सहयोग करते हैं। इसीलिए सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक मेला गणेश चौथ का उद्घाटन चार धर्मों के प्रतिनिधि-हिन्दू धर्म से पंड़ित मेवाराम शास्त्री, मुस्लिम धर्म से वसीमुद्दीन, सिख धर्म से ज्ञानी सुखप्रीत सिंह तथा बौद्ध धर्म से एके सिंह से फीता काटकर करवाया गया।
इससे पूर्व मेला कोतवाली में सोमवार दोपहर एडिशनल एसपी राजेश श्रीवास्तव और सीओ अनुज चौधरी ने बाहर से आए पुलिस बल को संबोधित किया और कहा कि मेले के दौरान ड्यूटी सतर्कता के साथ करें। एडिशनल एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को मेले में लगाई गई ड्यूटी कर्मकता से करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने नगर के विभिन्न-विभिन्न चरणों पर लगने वाली ड्यूटियों की भी समीक्षा की। जहां मेला प्रभारी में सत्येंद्र पवार समेत अन्य जनपदों से आए पुलिस कमी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मेला मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ. राजीव गुप्ता, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, लोकेंद्र शर्मा, शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, विनय सर्राफ, मुकेश कुमार, प्रभात कृष्णा, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डॉ. शेखर वार्ष्णेय, अरविन्द गुप्ता, गुंजन गुप्ता, फाइमुद्दीन, इशत्याग बेग, भावना गुप्ता, शुभम अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

Leave a comment