संभल में हाई स्कूल के छात्र की गला काटकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव।

कैथल गांव में ही एक और सिर कटा शव नाले में हुआ बरामद।

सूचना पर एएसपी, एसपी सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, लिए साक्ष्य।

मृतक छात्र की बहन ने गांव के ही युवक पर लगाया हत्या का आरोप।

एसपी बोले- प्रथम दृष्टया क्लोज सर्किल फ्रेंड का लग रहा मामला।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में हाई स्कूल के छात्र की गला काटकर हत्या कर दी गई। जहां उसका शव उसके गांव से कुछ ही मीटर की दूरी पर धान के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। छात्र चंदौसी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में पढ़ता था। खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई तथा एएसपी अनुज चौधरी और राजेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
मृतक छात्र की बहन ने गांव के ही युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। वहीं कैथल गांव में ही नाली में सिर कटा हुआ नग्न अवस्था में एक और शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कैथल गांव में 16 वर्षीय सुमित अपनी बहन के यहां रहता था। वह चंदौसी इंटर कॉलेज में पढ़ता था, जहां दसवीं का छात्र था।
सोमवार देर शाम खाना खाने के बाद वह घर से निकला था। देर रात्रि तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया। लेकिन सुमित का कहीं पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह सुमित का शव घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गांव के ही कल्लू के धान के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला।
सूचना पर चंदौसी थाना प्रभारी मोहित चौधरी मौके पर पहुंच गए तथा एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी अनुज कुमार चौधरी व राजेश कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची।

वहां देखा तो खून बिखरा हुआ था। खून से सना हुआ एक मेडिकल ग्लब्स भी बरामद हुआ है। बराबर में ही चप्पलें पड़ी थीं। जहां कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बता दें कि सुमित के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है वह अपने बहन के यहां रहता था। सुमित का बड़ा भाई अमित मुंबई में रहकर नौकरी करता है।
मृतक छात्र की बहन पूजा ने गांव के ही रवि पुत्र लालता प्रसाद पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक छात्र की बहन ने बताया कि गांव के ही रवि ने सुमित को धमकी दी थी।

जब गांव का अमन, रवि से सुमित के बारे में पूछने गया तो रवि ने उसे भी धमकाया और कहा कि चला जा नहीं तो तुझे भी मार देंगे। सुमित को मिली धमकी के अनुसार ही हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया है कि मामला क्लोज सर्किल फ्रेंड का प्रतीत हो रहा है। जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा हो सकता है।

कैथल गांव में ही सिर कटा एक और शव नाले में मिला।

चंदौसी के कैथल गांव में ही नाले में नग्न अवस्था में सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ है। सूचना पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी अनुज चौधरी व राजेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। जहां लोगों से शिनाख्त कराई गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
जहां पुलिस ने कूड़े के ढेर से शव बाहर निकाला। मौके पर आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए। शव लगभग 10 से 12 दिन पुराना बताया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शव की शिनाख्त कराई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a comment