संभल हिंसा : न्यायिक आयोग ने मुख्यमंत्री को सौंपी 450 पेज की रिपोर्ट।

1947 में संभल में 45 प्रतिशत थी हिंदू आबादी, अब घटकर 15 प्रतिशत बची।

आजादी से अब तक आखिर कैसे घटी 30 प्रतिशत हिंदू आबादी।

राज्य कैबिनेट के समक्ष रिपोर्ट की जाएगी पेश, मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सत्र में सदन में रखा जाएगा।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में बीते दिनों हुई हिंसा पर न्यायिक आयोग द्वारा 450 पेज की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी गई है। जिसमें एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जहां 1947 में आजादी के दौरान हिंदू आबादी 45 प्रतिशत थी तो वहीं अब घटकर 15 प्रतिशत रहने का दावा किया गया है। आखिर आजादी से अब तक इतनी हिंदू आबादी कैसे घटी, इसको लेकर भी चर्चा बनी हुई है।
न्यायिक आयोग ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गोपनीय जांच रिपोर्ट सौंपी है।
बीते दिनों संभल की शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी। जांच आयोग टीम ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की थी। जिसे लखनऊ में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट के माध्यम से हिंदू आबादी घटने का दावा किया गया है।
संभल में आजादी से अब तक 15 दंगे हो चुके हैं। आजादी के बाद लगातार हिंदू आबादी संभल से कम होती चली गई। जो कि अब सिर्फ 15 प्रतिशत रह गई है। जहां 1947 से अब तक यहां 30 प्रतिशत आबादी घटी है।
संभल में जामा मस्जिद की सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी। बीते वर्ष 29 नवंबर को हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था। न्यायिक आयोग की टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार कर गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर सौंप दिया।
मुख्यमंत्री को 450 पेज की गोपनीय जांच रिपोर्ट सौंपी गई है।
जांच रिपोर्ट पहले राज्य कैबिनेट के समक्ष पेश की जाएगी। जिसके पश्चात कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर विधानसभा सत्र के दौरान इसे सदन में रखा जाएगा। संभल हिंसा से जुड़ा विस्तृत विवरण रिपोर्ट में पेश किया गया है।

आजादी से अब तक संभल में हुए 15 दंगे, जिनके चलते ही पलायन कर गई लगभग एक तिहाई हिंदू आबादी।


1947 से अब तक 30 प्रतिशत हिंदू आबादी घट गई। सूत्रों के मुताबिक संभल में 15 दंगे हो चुके हैं,जिनमें लगातार हिंदुओं की संख्या घटती चली गई। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुओं को डराया धमकाया जाता था ,उनकी संपत्ति पर कब्जा किया जाता था। इसके अलावा उन्हें धर्मांतरण पर मजबूर किया जाता था तथा मौत के घाट भी उतार दिया जाता था।
डर के चलते संभल में हिंदू की आबादी लगातार घटती चली गई। हिंदू अपना घर संपत्ति छोड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले गए तथा कुछ दंगे में मारे गए।
हिंदू समुदाय ने शिव मंदिर की जगह मस्जिद बने होने का दावा किया था। मस्जिद के सामने हिंदुओं का कुआं भी था, जिस पर धार्मिक कार्यक्रम किए जाते थे।

Leave a comment