
◆ सनोज ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था हत्या करने का प्लान।
◆ नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त छुरा भी बरामद।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हाई स्कूल के छात्र की गला काटकर हत्या करने का संभल पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक नाबालिग है।
दोनों ने गांव के ही अपने दोस्त की बहन के साथ मृतक सुमित का प्रेम प्रसंग होने के चलते गला काटकर हत्या की थी।
जहां पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया छुरा भी बरामद किया है।
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कैथल गांव निवासी 14 वर्षीय सुमित पुत्र नरेश का शव गर्दन कटा हुआ गांव से कुछ ही दूरी पर खेत में मिला था। मौके पर एसपी, एएसपी तथा फॉरेंसिक टीम पहुंची थी। सुमित चंदौसी के इंटर कॉलेज में कक्षा दस में पढ़ता था। मृतक सुमित की बहन ने घटना के दौरान गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों में प्यारेलाल ने भतीजे की हत्या होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना का अनावरण करने के लिए चार टीमें में गठित की थीं।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने गांव के ही नाबालिग सहित दो आरोपियों में 18 वर्षीय गोविंद पुत्र गिरिराज तथा एक 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
◆ गांव के ही सनोज की बहन से प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण।
मृतक सुमित का गांव के ही सनोज की बहन से प्रेम प्रसंग था। मृतक सुमित सनोज के घर आता जाता था।
सनोज ने इसकी जानकारी गांव के ही अपने दोस्त गोविंद और एक नाबालिग को दी थी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सुमित से कई बार सरोज की बहन से दूरी बनाने को कहा था, लेकिन वह नहीं माना।
फिर उसके साथ दोस्ती की। बीते 25 अगस्त की देर शाम को वह घर से निकला तो उसे जंगल की ओर ले गए। जिसके साथ गांव का ही सनोज, गोविंद और एक नाबालिग था। वहां पहुंचकर सनोज ने सुमित को अपनी बहन से दूरी बनाने को कहा। लेकिन वह नहीं माना तो सनोज को गुस्सा आ गया।
जहां सनोज ने छुरा लिया और गोविंद ने उसकी गर्दन पकड़ी तथा नाबालिग ने सुमित के दोनों पैर पकड़ लिए। जिसके बाद सनोज ने सुमित की गर्दन छुरे से काट दी।
आधी से अधिक गर्दन काटने के चलते सुमति की मौत हो गई। गोविंद ने अपने हाथ में ग्लब्स पहना था। जिसे उतार कर वह वहां से फरार हो गए और तीनों घबरा गए थे। छुरा भी बराबर के ही खेत में फेंक दिया था। जिन्हे सुमित के साथ जंगल में जाते हुए अन्य लोगों ने देख लिया था। सनोज ने खुलासे के डर से इसकी जानकारी अपने दोस्त प्रदीप को दी थी और बचाने को कहा था।
लेकिन पुलिस ने गोविंद और नाबालिग को जीरो पॉइंट पेट्रोल पंप के आगे तिराहे पर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।