
◆ पूरी घटना असमोली क्षेत्र के इटालिया माफी गांव की।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। रविवार को असमोली ब्लॉक क्षेत्र के गांव इटायला माफी के जंगल में सुबह करीब दस बजे तेंदुए ने अलग-अलग तीन किसानों पर हमला बोल दिया।
बता दें कि रविवार सुबह जब यह किसान अपने पशुओं के लिए चारा काटने हेतु जंगल गए थे। इसी दौरान तेंदुए ने इन पर हमला कर दियाया। ग्रामीणों के अनुसार, गांव इटायला माफी निवासी मुशाहिद, कलीम और जुम्मा अपने खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गए थे। चारा काटने के दौरान तेंदुए ने पीछे से गर्दन पर हमला कर दिया। जिसमें मुशाहिद अली के हाथ व पैरों पर जख्म हो गए। वहीं, कलीम को भी तेंदुए ने चारा काटते समय शिकार बनाने की कोशिश की। गनीमत रही कि लाठी पास में पड़ी थी, जिसकी वजह से कलीम ने साहस दिखाया और तेंदुए से बचकर भाग निकला। गांव में आकर शोर मचाया तो जानकारी हुई। वहीं तेंदुए ने तीसरे किसान को निशाना उस समय बनाया, जब जुम्मा अपने पशुओं के लिए बाजरे के खेत में चारा काट रहा था तभी खेत से निकल कर तेंदुए ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में जुम्मा के मुंह पर पर बार करने के चलते मुंह बुरी तरह जख्मी हो गया।
गनीमत रही कि गांव में से ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहुंच गए, जिसके चलते जुम्मा की जान बच पाई। जहां घायल जुम्मा को परिजनों ने मुरादाबाद स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
हमले के बाद क्षेत्र में हालात यह है कि अब डरे-सहमें किसान लाठी-डंडों के साथ झुंड में खेत पर जा रहे हैं।
तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में व क्षेत्र में भय का माहौल है। लोगों ने रेस्क्यू करके इसे पकड़ने की मांग उठाई है।
संबंधित प्रकरण को जब वन क्षेत्राधिकारी उस्मान अली को सूचित किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है तेंदुए की मौजूदगी के बाद से ही प्रयासरत है उसे शीघ्र पकड़ा भी जाएगा। ग्रामीणों से भी सहयोग की अपेक्षा है।