
◆ चंदौसी की गणेश मेला कोतवाली में मुंशी के पद पर तैनात थे कांस्टेबल रजनीश कुमार।
◆ भारी बारिश के चलते सड़कों पर भरा था पानी, बाइक फ़िसल कर नाले में जा गिरी।
◆ बड़ा एवं गहरा नाला होने के चलते बाहर नहीं निकल सके रजनीश कुमार।
◆ अत्यंत दुखद घटना से पुलिस महकमे में दौडी शोक की लहर।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। सोमवार सुबह चंदौसी के गणेश चौथ मेला कोतवाली में मुंशी पद पर तैनात सिपाही रजनीश कुमार की नाले में डूबने से मौत हो गई। कुछ देर बाद मुहल्ले के लोगों ने नाले में बहते हुए शव को देखा तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। तब जाकर शव बाहर निकला गया। घटना की सूचना पर मेला कोतवाली इंचार्ज और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बता दें सोमवार को बरसात के दौरान ही सिपाही रजनीश कुमार मेला कोतवाली से निकलकर बाइक से शहर में जा रहे थे की जल भराव के चलते अंदाजा न होने के कारण वह बाइक सहित नाले में गिर गए। बाइक तो पुलिया में उलझ कर रुक गई किन्तु बड़ा एवं गहरा नाला होने के चलते रजनीश कुमार बाहर नहीं निकल सके और पुलिया के अंदर चले गए जहां काफी देर बाद दूसरी तरफ जाकर निकले। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई।
शव को पानी में उतराता देखकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल भेजा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। मृतक कांस्टेबल रजनीश कुमार यूपी के बिजनौर जनपद के निवासी थे।
सूचना पर सीओ अनुज चौधरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी व मेला कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र पवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

अवगत रहे कि शहर के आज भी अधिकांश नाले खुले पड़े हैं जिनमें इंसान और जानवर अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं लगातार मीडिया द्वारा आगाह किए जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। इसी का परिणाम है कि हादसे दर हादसे होते जा रहे हैं जिसके चलते ही आज कांस्टेबल रजनीश कुमार को भी अपनी जान गंवानी पड़ी।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि थाना चंदौसी में कांस्टेबल रजनीश कुमार जो कि चंदौसी मेले में मुंशी के तौर पर तैनात थे, जब सुबह वो ड्यूटी पर आ रहे थे तो सड़क जलमग्न होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई और वो नाले में जा गिरे। नाले की चौड़ाई काफी लंबी और लंबाई 25 मीटर के आस-पास होने के कारण वो बाहर नहीं निकल पाए। उनकी डूबने की वजह से मौत हो हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी।