
◆ संभल के गुन्नौर में डीएम और एसपी ने सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश।
◆ जिलाधिकारी बोले- सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद के तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग संबंधित अधिकारियों द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए गए तो वहीं जिलाधिकारी और एसपी ने गुन्नौर तहसील सभागार में फरियादियों की शिकायतों को सुना। जहां गुन्नौर तहसील में कुल 95 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान गुन्नौर तहसील सभागार में समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को एसपी ने सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। गुन्नौर तहसील में 95 शिकायतें सामने आईं। जिनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
सभी शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को टीम सहित मौके पर पहुंचकर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण निचले स्तर पर ही कर दिया जाना चाहिए।
समाधान दिवस के दौरान गुन्नौर तहसील सभागार में दिव्यांग जनों की समस्याओं के लिए विशेष कैंप भी लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी रामाशीष, उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, गुन्नौर तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।