संभल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगा घाट पर बनाए जल के दो कुंड।

गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

जिलाधिकारी बोले – संभल जनपद में कुल 126 मूर्तियों का हुआ विसर्जन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों के साथ गंगा घाट पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया तथा मूर्ति विसर्जन के लिए जल के दो कुंड बनाए, जिससे की गंगा में किसी प्रकार की गंदगी प्रवाहित न की जा सके।
साथ ही जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की सामग्री या फूल तथा प्रसाद को गंगा में विसर्जित करने से स्पष्ट इन्कार किया। ताकि गंगा की जल प्रदूषण को रोका जा सके।
गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थीं। चंदौसी में भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश प्रतिमा विराजमान की गईं थीं। गणपति बप्पा भगवान की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर उमड़े। बबराला राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए जल से ही विशेष दो कुंड बनाए गए। जिसमें प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सके। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई संबंधित अधिकारियों के साथ राजघाट गंगा घाट पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाए गए दो कुंडों को देखा। गंगा में किसी प्रकार का प्रदूषण रोकने के लिए दो कुंडों को बनाया गया था। जिसमें एक छोटा कुंड तथा एक बड़ा कुंड बनाया गया। उसी के लिए सीढ़ियां भी बनवाई गईं। गंगा घाट परिसर में सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कूड़ा डस्टबिन में डालने को कहा। साथ ही संबंधित अधिकारियों से दुकान के पास डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। सभी दुकानदारों से गंदगी न फैलाने की भी अपील की। साथ ही गंदगी करने पर जुर्माना भी वसूलने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, गुन्नौर उपजिलाधिकारी अधिकारी अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बबराला अमरेश तिवारी, गुन्नौर खंड विकास अधिकारी कमलकांत, जुनावई खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a comment