सौंधन में बुलेट व ऑटो रिक्शा में टक्कर, 3 शिक्षिकाओं सहित 5 घायल।

सौंधन के रामनिवास स्मारक उदयवीर सिंह इंटर कॉलेज में जा रहीं थीं ऑटो सवार शिक्षकाएं।

कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन अमावती के बीच हुआ हादसा।

बुलेट बाइक सवार द्वारा की जा रही थी स्टंट बाजी, तेज रफ्तार में ऑटो से टकराई बाइक।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के संभल आदमपुर मार्ग पर सौंधन अमावती के बीच बुलेट तथा ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। जहां ऑटो रिक्शा में सवार 3 शिक्षिकाएं व ऑटो चालक तथा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसकी मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक शिक्षिका की हालत गंभीर होने के चलते मुरादाबाद रेफर किया गया है।
संभल से ऑटो रिक्शा में सवार होकर प्रतिदिन कुछ शिक्षिकाएं सौंधन के रामनिवास स्मारक उदयवीर सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ाने आती हैं। रोजाना की तरह मंगलवार को ऑटो रिक्शा में सवार होकर आंचल ,खुशी तथा शिवाक्षी तथा दो अन्य शिक्षिकाएं कॉलेज आ रही थीं। ऑटो रिक्शा चालक छोटेलाल चला रहा था। जैसे ही वह संभल आदमपुर मार्ग पर सौंधन अमावती के बीच ऑटो रिक्शा पहुंचा तो सामने से स्टंट बाजी करते हुए आ रहे बुलेट बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के चलते ई-रिक्शा अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बाइक सवार भी टक्कर लगने के बाद नीचे गिर गया। अमरोहा जनपद के रहरा थाना अंतर्गत गांव निवासी बाइक सवार सत्यवीर व शिक्षिका आंचल, खुशी तथा शिवाक्षी और ऑटो रिक्शा चालक छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर राहगीर भी मौके पर एकत्रित हो गए तथा डायल 112 भी पहुंच गई। पीआरवी की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऑटो रिक्शा में पांच शिक्षिकाएं सवार थीं, जिनमें से दो के चोट नहीं आई है तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। ऑटो रिक्शा में सवार शिक्षिकाओं ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक धीमी रफ्तार से ही ले जा रहा था लेकिन सामने से स्टंट बाजी करते हुए बुलेट बाइक सवार जो की तेज रफ्तार से आ रहा था, उसने जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर हालत को देखते हुए शिक्षिका आंचल को मुरादाबाद रेफर किया गया है।
स्कूल प्रबंधक ओमकार सिंह व प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के अन्य शिक्षक दुर्घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंच गए।

Leave a comment