
◆ कैला देवी थाना क्षेत्र के मढ़ावली गांव का मामला, परिजनों ने जताया विरोध।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के मढ़ावली गांव में अवैध निर्माण व जमीन से अवैध कब्जा हटाने को नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने भारी पुलिस बल के बीच जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। अवैध कब्जा हटाते समय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
गुन्नौर तहसील क्षेत्र व कैला देवी थाना क्षेत्र के मढ़ावली गांव निवासी दलपत सिंह की पत्नी चंद्रवती के नाम भूमि थी। जिसे 10 साल पहले गांव के ही धर्मपाल को बेचा गया था। जिस पर धर्मपाल ने अपना मकान भी बना लिया था, लेकिन उस समय बैनामा नहीं कराया गया था।
मामला न्यायालय में विचाराधीन था। महिला के बेटे कोमल सिंह ने फर्जी बैनामा करा कर जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने की शिकायत भी की थी ।
परिजनों की मानें तो कुछ दिन पहले बैनामा करा लिया गया था। कोर्ट के आदेश पर बीते दिन एसडीएम गुन्नौर तहसीलदार तथा राजस्व टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची थी।
लेकिन धर्मपाल सिंह से जानकारी की गई थी तो उसने कागजात दिखाए थे और टीम वापस लौट आई थी।
बुधवार को नायब तहसीलदार गुन्नौर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी के जरिए अवैध निर्माण को हटवा दिया।
बुधवार को धर्मपाल और उसकी पत्नी इसी मामले में गुन्नौर एसडीएम कोर्ट गए हुए थे। इधर दूसरी तरफ जेसीबी के साथ राजस्व टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
जैसे ही धर्मपाल की पत्नी आई तो वह जेसीबी के आगे खड़ी होकर विरोध करने लगी। जहां परिजनों ने भी विरोध जताया। उनका कहना था कि हमारे पास बैनामा के कागजात हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कागजात नहीं देखे।