
◆ कहा- बीजेपी मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान और गोश्त तक सीमित रह गई।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क सोमवार को संभल लोकसभा की बिलारी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम पर बनी फिल्म आदि के माध्यम से योगी सरकार पर जमकर जुवानी पलटवार किये। इतना ही नही सपा सांसद बर्क सरकार पर जुवानी वार करने के साथ-साथ चर्चित एएसपी अनुज चौधरी पर भी तंज कसना नहीं भूले। जहां उन्होनें ट्रांसफर को लेकर कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी जनता की रक्षा करना है किन्तु जब किसी घटना में उनका रोल रहा है तो उन्हें सरकार द्वारा दंडित होना चाहिए। जबकि ऐसे अधिकारी पर तो बहुत पहले कार्रवाई होनी चाहिए थी। इन्हें पुलिस सेवा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन अफसोस कि सरकार ने कार्रवाई करने की बजाय उन्हें प्रमोशन दे दिया। इससे जो अधिकारी सही काम करना चाहते हैं, उन पर भी असर पड़ेगा। खैर, सरकार ने जब ट्रांसफर कर दिया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि अब संभल की परिस्थिति में कोई ऐसा बदलाव न हो, और सभी नागरिक शांति और सुकून के साथ रहेंगे। जहां बर्क ने सीएम योगी पर बनी फिल्म “अजेयःद अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” पर कहा- पहले फिल्में मनोरंजन के लिए बनती थीं और सच्चाई दिखाती थीं। अब फिल्मों का भी राजनीतिकरण हो गया है। धर्म के नाम पर भेदभाव का प्रयास किया जा रहा है। हमारी मांग है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को इस पर तुरंत एक्शन लेकर ऐसी फिल्मों को रोक देना चाहिए। साथ ही ऐसी चीजों से बीजेपी को अब बाज आना चाहिए और मुख्य मुद्दे व जनहित के कार्यों पर फोकस करना चाहिए लेकिन बीजेपी अब मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान व गोश्त तक सीमित रह गई है।