
◆ डीएम बनी रहनुमा ने कहा- चंदौसी की सड़कों की व्यवस्था सुधारी जाए।
◆ बच्चियों की उच्च शिक्षा को वरीयता व बाल विवाह पर लगाई जाए रोक।
◆ मिशन शक्ति अभियान के तहत मिली जिम्मेदारी, प्रशासनिक कार्यों का किया संचालन।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। यूपी के संभल में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई जहां महिला सशक्तिकरण के तहत मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से छात्रा रहनुमा को एक दिन का डीएम तथा नमरा राज को एक दिन का पुलिस कप्तान बनाया गया। इसके अलावा साक्षी चौहान को एक दिवसीय मुख्य विकास अधिकारी व संगीता कुमारी को उप जिलाधिकारी बनाया गया।
जहां उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों के साथ एक दिन का पदभार ग्रहण करते हुए अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया तथा निस्तारण के निर्देश भी दिए।
बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान एक दिन की डीएम बनी छात्रा रहनुमा ने जिलाधिकारी की कुर्सी संभालते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा निस्तारण के निर्देश दिए। एक दिन की डीएम बनी रहनुमा ने चंदौसी की सड़कों का मुद्दा उठाया तथा सीता आश्रम पुलिस चौकी से पथरा मोड तक सड़क निर्माण तथा मरम्मत कार्य के निर्देश दिए। इसके अलावा बच्चियों के लिए उच्च शिक्षा को वरीयता देने को कहा तथा किशोर अवस्था में बाल विवाह पर रोक लगाने और विशेषकर अल्पसंख्यक समाज में बाल विवाह प्रथा को रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा मिशन शक्ति अभियान के तहत एसपी कृष्ण कुमार ने शासन के निर्देश पर चंदौसी की जी.के. सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा नमरा नाज को एक दिन का एसपी बनाया।

जहां उन्होंने भी मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं तथा महिलाओं पर अपराधों के खिलाफ चर्चा की तथा रोक लगाने को कहा। वहीं सीडीओ बनी साक्षी चौहान ने महिला स्वरोजगार व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं के क्रियान्वान पर जोर दिया।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि मिशन शक्ति नारी शक्ति को सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक रूप से मजबूत बनाने का जनांदोलन है। पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने बताया कि जनपद में महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग और साइबर सुरक्षा जागरूकता जैसे विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
अवगत रहे कि सीएम योगी द्वारा चलाये जा रहे उपरोक्त मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास जगाना व नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।