जाको राखे साईंया मार सके ना कोय : गांव के बाहर प्लाट में पड़ा मिला लावारिस नवजात शिशु।

एक सांप और दो कुत्तों के करीब निर्भय लेटा हुआ था नवजात शिशु।

संभल में थाना जुनावई क्षेत्र के गांव सिहोरा का है पूरा मामला।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। सच ही कहा गया है कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, ऐसा ही एक वाकिया संभल के जुनावई क्षेत्र में चरितार्थ हुआ है। थाना जुनावई क्षेत्र के सिहोरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के माता-पिता ने गांव के बाहर एक प्लाट में लावारिस हालत में पड़े नवजात शिशु को देखा।
बच्चे की किलकारी सुन कर जब जिला पंचायत सदस्य की मां और पिता मौके पर पहुंचे तो बच्चे के पास एक सांप तथा दो कुत्ते भी पास बैठे हुए मिले। अचानक शिशु के रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुँचे और तुरंत उसे सुरक्षित उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां थाना पुलिस को सूचना भी दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात का मेडिकल परीक्षण कराया और चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को मामले की जानकारी दी। उधर ग्रामीणों में चर्चा है कि यह किसी की अमानवीय हरकत है, लेकिन भगवान की कृपा से शिशु बिल्कुल सुरक्षित है।
बता दें कि जुनावई थाना क्षेत्र के सिहोरा गांव के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य विजय यादव का गांव के ही नजदीक ही एक प्लाॅट है। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे विजय यादव की मां मीना देवी और पिता करन सिंह यादव अपने प्लाॅट में तोरई की बेल से तोरई तोड़ रहे थे। तभी उन्हें किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने तोरई की बेल के अंदर झांक कर देखा तो एक नवजात बच्चा रो रहा था जबकि बच्चे के बिल्कुल नजदीक ही एक सांप रेंग रहा था साथ ही वहां दो कुत्ते भी पहले से मौजूद थे। दंपती ने बच्चे को बेल की झाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और घर ले गए। जहां से नवजात को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जुनावई ले जाया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि शिशु की हालत अब स्थिर है। बाद में गांव की महिला सरोज ने ही उस नवजात बच्चे को गोद ले लिया। सिहोरा गांव निवासी सरोज इस बच्चे की पालन पोषण की जिम्मेदारी अब स्वयं निभाएंगी। बता दें कि सरोज की पहले से तीन बेटियां भी हैं।
उधर पुलिस ने भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज आदि की भी मदद ली जा रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिशु को वहां किसने और क्यों छोड़ा। क्षेत्र में हुई ऐसी अमानवीय घटना से ग्रामीणों में भी आक्रोश है।
थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने बताया सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बच्चे का सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया है। जबकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। इस संबंध में चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी और चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी जा चुकी है।

Leave a comment