
◆ समर्थ उत्तर प्रदेश के तहत मोबाइल से ही दे सकेंगे सुझाव।
◆ मोबाइल की लोकेशन को रखना होगा ऑन, 12 क्षेत्रों में से किसी एक पर दें सुझाव।
◆ लोकेशन ऑन होने के बाद ही जाएगा 6 अंकों का ओटीपी।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। उत्तर प्रदेश सरकार ने समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत सुझाव मांगे हैं। 12 क्षेत्र में से किसी एक पर सुझाव देना होगा सुझाव देते समय लोकेशन भी ऑन रखनी होगी अन्यथा ओटीपी नहीं जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत राज्य की नीतियों का निर्धारण करने तथा पूरे प्रदेश में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का रोड मैप तैयार करने हेतु मूल्यवान सुझाव उत्तर प्रदेश की जनता से मांगे हैं।
मोबाइल चलाने वाले सभी उत्तर प्रदेश के नागरिक स्कैनर के जरिए क्यू आर कोड से स्कैन कर संबंधित जानकारी भरकर 12 क्षेत्र में से किसी एक पर सुझाव दे सकेंगे।

जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा,नगर विकास, पशुधन विकास ,पर्यटन विकास तथा अन्य संबंधित 12 क्षेत्रों में से अपने जनपद को क्लिक करते हुए किसी एक क्षेत्र में सुझाव दे सकेंगे। अच्छे सुझाव देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
संभल जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सरकार के इस सुझाव संबंधी जानकारी को जनपद वासियों से सुझाव साझा करने की अपील की है।
◆ ऐसे दे सकेंगे सुझाव…………..

स्कैन क्यूआर कोड को स्कैन कर सबसे पहले पोर्टल पर दिए गए सुझाव फॉर्म के बटन पर जाना होगा। इसके बाद बटन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन रखनी होगी मोबाइल पर ओटीपी तभी जाएगा जब लोकेशन ऑन होगी उसे पोर्टल पर भरना होगा। फिर फिर एक फॉर्म खुल जाएगा जिससे भरना होगा। 12 क्षेत्र में से किसी एक पर अपना सुझाव लिखकर या बोलकर दर्ज करें। संपूर्ण जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
◆ आखिर क्यों मांगा गये सुझाव………..
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की जनता से सुझाव मांगे हैं ताकि वह सुझाव की समीक्षा कर नीतियों का निर्माण कर सकें।
विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का रोड मैप तैयार किया जाएगा।
मूल्यवान सुझाव देने वाले को सम्मानित किया जाएगा।
प्रत्येक नागरिक को पोर्टल पर सुझाव देने का अधिकार है तथा यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी। यदि आपको इस पोर्टल पर सुझाव देने में कोई परेशानी आती है तो किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पहुंचकर सुझाव देने में मदद प्राप्त कर सकेंगे या नीचे दी गई लिंक से सीधे वेबसाइट पर पहुंच अपने सुझाव प्रेषित कर सकते हैं…⤵️
https://samarthuttarpradesh.up.gov.in/MobileHome/
◆ क्या बोले संभल के जिलाधिकारी……….

संभल जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि समृद्ध उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का रोड मैप सरकार द्वारा तैयार किया जाएगा जिसके चलते ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता से सुझाव मांगे गए हैं। जिसमें आपको अपने मोबाइल पर कर कोड स्कैन कर मोबाइल की लोकेशन ऑन रखनी होगी।
एक मोबाइल में यदि एक सिम है तो एक सिम पर तीन अलग-अलग ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं और तीन सुझाव अलग-अलग परिवार के नाम से दे सकते हैं तथा यदि मोबाइल में दो सिम हैं तो 6 बार ओटीपी लेकर सुझाव दे सकते हैं। अच्छे सुझाव देने वाले को सम्मानित भी करेंगे।