
◆ गिरफ्तार आरोपी ने सीएम योगी की फोटो से छेड़छाड़ कर, की थी माहौल बिगाड़ने की कोशिश।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। प्रदेश की योगी सरकार ने जहां सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर न बक्से जाने की चेतावनी दे रखी है। उसी क्रम में संभल प्रशासन भी माहौल खराब करने वालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए नजर आ रहा है। इसी अनुक्रम में शुक्रवार को आरोपी मोहम्मद समीर पुत्र हारून अली को सीएम योगी की फोटो को गलत तरीके से इंस्टाग्राम आईडी पर स्टोरी लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के चलते बनियाठेर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को उपजिला मजिस्ट्रेट चंदौसी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
बता दें कि मोहम्मद समीर पुत्र हारून अली निवासी ग्राम नेहटा थाना बनियाठेर द्वारा ‘आई लव मोहम्मद’ कंटेंट के तहत हिंदू-मुस्लिम सौहार्द्र बिगड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से अपने इंस्टाग्राम आईडी पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो को गलत तरीके से स्टोरी लगाकर वायरल किया गया था। जिसमें जनपदीय पुलिस द्वारा शीघ्र संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उपजिला मजिस्ट्रेट चंदौसी की अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी मोहम्मद समीर को न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जिला कारागार मुरादाबाद भेज दिया गया।
उपरोक्त संदर्भ में एसडीएम चंदौसी आशुतोष तिवारी ने बताया कि नेहटा निवासी एक युवक द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यदि कोई किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करेगा तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।