सरकार का लक्ष्य हर नागरिक तक विकास व सुविधाएं पहुंचाना – ए.के. शर्मा

संभल कल्कि महोत्सव में पहुंचे ऊर्जा मंत्री, 25 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण।

सफाई मित्रों को किया सम्मानित, लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी।

ऊर्जा मंत्री ने संभल के सर्वांगीण विकास को लेकर की चर्चा।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के बहजोई बड़े मैदान में 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलाए जा रहे कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव में पांचवें दिन नगरों का विकास, बदलते नगर, बढ़ता उत्तर प्रदेश एवं सफाई मित्र सम्मेलन के आयोजन में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रतिभाग किया।
जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ऊर्जा मंत्री का पुस्तक एवं पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है, बल्कि विकास स्वच्छता और जन भागीदारी के नए युग की शुरुआत का संदेश देता है।

जनपद के पीएम श्री विद्यालयों की सराहना की तथा जिला प्रशासन के नेतृत्व में संगठित विद्युत चोरी को रोकने के लिए भी ऊर्जा मंत्री द्वारा जिला प्रशासन की प्रशंसा की गई। जहां 25 करोड रुपए की लागत से नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

जिसके अंतर्गत निर्बाध विद्युत आपूर्ति, नाली निर्माण, पेयजल, पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट एवं स्वच्छता से जुड़ी योजनाएं सम्मिलित हैं। ऊर्जा मंत्री ने जीरो वेस्ट पर आधारित संभल कल्कि महोत्सव एवं विकासोत्सव के लोगो का भी अनावरण किया।
जीरो बेस्ड महोत्सव का उद्देश्य कार्यक्रम से निकलने वाला कोई भी अपशिष्ट पुनर्चक्रण या पुनः उपयोग से बाहर नहीं जाए। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 सफाई मित्रों को वोकल फोर लोकल थीम पर आधारित स्थानीय उत्पादन भेंट कर ऊर्जा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र ही हमारे समाज के सच्चे नायक हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके नए मकान की चाबी सौंपी गई। जिला प्रशासन की सराहना करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लगभग 86 हेक्टेयर भूमि को अनाधिकृत कब्जे से मुक्त कराया गया है। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभागीय एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाई गई स्टालों के विषय में भी चर्चा करते हुए कराए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में बताया।
मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के विषय में भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत विभाग के 10 अधिकारियों तथा पांच उपभोक्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जहां पूर्व गुन्नौर विधायक अजीत कुमार राजू यादव, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, संबंधित अधिकारी तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष नगर पालिका संभल के अधिशासी अधिकारी डाॅ. मणि भूषण तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment