
◆ धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत, बाहर रह मेहनत-मजदूरी करता है शिकायतकर्ता रवि।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के थाना धनारी क्षेत्र में एक गांव निवासी व्यक्ति को सट्टे में ₹44000 जीतने के बाद, जीती रकम के बदले जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद पीडित ने पुलिस की शरण ले शिकायत दर्ज कराते हुए अपने रुपए वापस कराने एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि उपरोक्त प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
बता दें कि पूरा मामला थाना धनारी क्षेत्र के गांव पीपलवाडा व खलीलपुर से संबंधित है। जहां पीपलवाडा निवासी रवि पुत्र प्रेमपाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की खलीलपुर निवासी नितिन पुत्र वेदपाल ने उसे सट्टा खेलने के लिए प्रेरित किया था। प्रार्थी बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी का कार्य करता है जिसके चलते लालचवश उपरोक्त के झांसे में आ गया और 15 अगस्त 2025 को 2330 रुपए का सट्टा लगा दिया। जिसकी पूरी प्रक्रिया व्हाट्सएप ग्रुप व व्यक्तिगत नंबर के माध्यम से हुई। इतना ही नहीं रवि के अनुसार सट्टे में लगने वाली 2330 रुपए की रकम भी उसने अपने साल के खाते से नितिन के खाते में ट्रांसफर कराई थी।
रवि के अनुसार चयन किए गए गेम में भाग्यवश वह अपने लगाए हुए रूपयों से 44000 रूपये भी जीत गया। किंतु जीतने के बाद भी रवि को अपनी जीती हुई रकम नहीं मिली बल्कि नितिन ने रुपए मांगने पर उसे निरंतर टालमटोल करना शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार विगत 15 अक्टूबर को जब वह नितिन से अपने रुपए लेने की जिद पर अड गया तो पैसे की एवज में उल्टे नितिन द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई।
पीडित ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे साइट पर पिलर आदि में मसाला भरने का काम करता है। दीपावली पर घर आने के दौरान उसने नितिन से पुनः अपने रुपए मांगे थे।
उपरोक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष धनारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अगर ऐसा हुआ है तो आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
