संभल में मिशन शक्ति टीम ने यातायात के नियमों की दी जानकारी।

कैला देवी के बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को दी गई जानकारी।

मिशन शक्ति टीम प्रभारी ने कहा- जीवन अनमोल, ऐसे यूं ही न गवाएं।

प्रवाह ब्यूरो
संभल।  संभल तहसील क्षेत्र के कैला देवी स्थित बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को मिशन शक्ति टीम द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात के नियमों का पालन करने और अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया तथा साइबर क्राइम के बारे में भी सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया।
गुरुवार को कैला देवी स्थित बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में सभी विद्यार्थियों को मिशन शक्ति टीम प्रभारी आंचल सिद्धू और उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।
मिशन शक्ति टीम प्रभारी ने बताया कि जीवन अनमोल है, इसे वाहन दुर्घटना में ऐसे ही न गवाएं। जहां उन्होंने ज़ेबरा क्रॉसिंग का उपयोग करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के लिए प्रेरित किया। सभी छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा वाहन चलाने की उम्र में ही वाहन चलाने के लिए कहा।

स्कूली बच्चों से विद्यालय में दो पहिया वाहन नहीं लाने के निर्देश दिए तथा किसी प्रकार वाहन लाने पर ड्राइवर लाइसेंस नहीं होने या हेलमेट नहीं होने पर चालान काटने के लिए भी कहा।
इसके अलावा उन्होंने गोल्डन ऑवर के बारे में जानकारी दी तथा घायल व्यक्ति को 1 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचने पर एसपी द्वारा पुरस्कृत करने तथा सरकार द्वारा भी उन्हें पुरस्कार के रूप में धनराशि देने के लिए बारे में बताया।
इतना ही नहीं सभी विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने के कुछ टिप्स बताए। सभी छात्रों को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी ।
इस दौरान टीम प्रभारी आंचल सिद्धू और उनकी टीम के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a comment