● पूर्व विधायक ने किया भूमि पूजन, बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे ग्रामीण।।
● शिवलिंग प्रकट होने के दावे पर बीते दिनों एसडीएम ने भी किया था निरीक्षण।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद के रजपुरा क्षेत्र में विगत माह में शिवलिंग निकलने के दावे पर जहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भक्ति में लीन होते हुए भजन कीर्तन शुरू कर दिया था तो वहीं सूचना पर एसडीएम गुन्नौर भी मौके पर पहुंचे थे। वहीं जिसका जायजा गुन्नौर पूर्व मंत्री/विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने भी लिया था। ग्रामीणों की भक्ति को देखते हुए हजारों की संख्या में अन्य श्रद्धालु भी पहुंचते रहे और अब गुन्नौर पूर्व विधायक राजू यादव द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया है। बीते कई महीने पहले रजपुरा थाना क्षेत्र के मकसूदनपुर गांव के निकट महावा नदी के स्थान पर शिवलिंग निकलने की चर्चा शुरू हो गई थी। आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों में भक्ति जगी। जहां लोगों ने शिवलिंग होने के चलते उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी और भजन कीर्तन होने लगे। सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भी भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया था। मान्यता बढ़ती चली गई और अब सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। जिसे जलेश्वर महादेव के नाम से जाना गया है। जलेश्वर महादेव के नाम से ही मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन का कार्य किया गया। जिसका शुभारंभ गुन्नौर पूर्व मंत्री/विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव द्वारा किया गया।
भूमि पूजन के दौरान भारी संख्या में हजारों श्रद्धालु मौके पर पहुंचे और दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें लगाईं। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर एक आस्था की उम्मीद लोगों के मन में बनी रही। विधि विधान के अनुसार यज्ञ करते हुए भूमि पूजन संपन्न किया गया जहां जल्द ही जलेश्वर महादेव का एक भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा।
● ज्ञापन सौंपकर, किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
● खाद व दवाइयों की ओवर रेटिंग, ग्रामीण क्षेत्र की टूटी सड़कों सहित कई मुद्दे उठाए।
प्रवाह ब्यूरो संभल। जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिलाधिकारी के समक्ष जनपद की मुख्य समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए उनके निस्तारण की मांग की तो वहीं समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही जिला गन्ना अधिकारी के नाम संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जनपद में कृषि में इस्तेमाल होने वाली खाद और दवाइयां ओवरेटिंग तथा नकली पैमाने पर बेची जा रही हैं। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर ओवरलोड डंपर द्वारा लिंक मार्गों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एक्सप्रेस वे पर बनाए गए अंडरपास के किनारे गहरे गड्ढे हो जाने के चलते राहगीरों को निकलना मुश्किल हो रहा है। जनपद की कृषि उत्पादन मंडी समितियां में जल भराव होने व सफाई न होने की वजह से तथा किसानों को पेयजल और छाया की व्यवस्था नहीं होने के चलते परेशानी होती है। बहजोई मंडी समिति में पुलिस लाइन के लिए आवंटित किए गए जगह के चलते व्यापारियों और किसानों को अपना उत्पाद बरसात से बचाने की व्यवस्था नहीं है। आबकारी विभाग की शराब की दुकानों पर नकली शराब बड़े पैमाने पर बेची जा रही है। खनन माफिया बड़े पैमाने पर खनन कर रहे हैं, जबकि घरेलू कार्य के लिए किसानों द्वारा मिट्टी उठाने पर पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। जनपद की अनेकों गांवों की सड़कों के सामने अपशिष्ट पदार्थ होने के चलते गांव में बीमारियां फैल रही हैं। गांवों की सड़कों के किनारे सफाई नहीं होने के चलते गंदगी पसरी हुई है। जनपद में मक्का का उत्पादन अधिक है। ऐसे में शासन द्वारा मक्का खरीद का लक्ष्य कम घोषित किया गया है। मक्के का एमएसपी 2400 प्रोफाइल मूल्य घोषित किया गया था, लेकिन खाद्य विभाग की विपणन शाला किसानों को 2245 प्रति कुंटल का मूल्य दे रही है। इसके अलावा जनपद में हेपेटाइटिस सी की दवाई मात्र दो ही सीएचसी पर उपलब्ध है। जिसे जनपद के प्रत्येक प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। ऐसी तमाम समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए उनके निस्तारण की मांग की गई।
● संभल के कैला देवी थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहारों को लेकर की बैठक।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल के कैला देवी थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आयोजित कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा किसी प्रकार की समस्या या विवाद होने पर इसकी जानकारी तुरंत थाना पुलिस को देने की अपील की। बता दें कि आगामी 11 जुलाई से श्रावण मास लगते ही महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है। जहां प्रत्येक हाईवे पर, लिंक मार्गों पर तथा क्षेत्र के शिव मंदिरों पर कांवड़ियों कि भीड़ उमड़ती है। आगामी त्यौहारों पर किसी प्रकार की विवादित स्थिति पैदा ना हो और शांति स्थापित रहे इसी को लेकर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आयोजित कर एकजुटता बनाए रखने की अपील की। वहीं मोहर्रम पर जुलूस नियमित तरीके से निकलने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि जिस प्रकार आपके मोहर्रम के जुलूस निकलते आए हैं, उसी प्रकार निकलने चाहिए। कोई नई परंपरा नहीं होनी चाहिए। नवरात्रि त्यौहार पर भी उन्होंने लोगों से अपील करते हुए मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की। साथ ही आगामी त्यौहारों पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो तुरंत थाना पुलिस को सूचित करें, हमें सूचित करें। यदि कोई व्यवधान डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी होगी। इसलिए सभी शांतिपूर्वक त्यौहार मनाएं।
● संभल में 29-30 जुलाई को होगा श्री कल्कि जयंती महोत्सव का आयोजन।
● मुख्यमंत्री को भी भेजा जाएगा निमंत्रण पत्र, मनाया जाएगा 65वां महोत्सव।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद में श्री कल्कि जयंती महोत्सव 29-30 जुलाई को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार 65 वां महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा देशभर से गणमान्यों को आमंत्रित किया जाएगा। संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर में 65वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव का विमोचन किया गया। जो आगामी 29-30 जुलाई को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भगवान श्री कल्कि विष्णु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर 11 बार मंत्रों का जाप किया गया। जिसे श्री कल्कि सेना द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता के अनुसार इस बार महोत्सव 29 व 30 जुलाई को मनाया जाएगा। निमंत्रण के लिए भारत के विभिन्न राज्यों से गणमान्यों को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। जहां सोशल मीडिया के अलावा डाक द्वारा भी निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जाएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री गगन वार्ष्णेय, आचार्य पंडित शोभित शास्त्री, पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा, अक्षय शर्मा मोंटी, विकास शर्मा, संजू गुप्ता पोली, राजवीर सिंह, रानू गुप्ता, सुभाष आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम का विमोचन किया गया।
● जनपद में आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर का 23 जून को शुभारंभ, 29 जून को होगा समापन।
● गुन्नौर तहसील क्षेत्र के टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय में आयोजित होगा कार्यक्रम।
प्रवाह ब्यूरो संभल। आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन उपलक्ष्य में संभल जनपद में आर्य वीर दल द्वारा आर्यवीर चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 23 जून को गुन्नौर तहसील क्षेत्र के टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय भीकमपुर जैनी में आयोजित होगा। जिसका प्रशिक्षण 29 जून तक चलेगा। आर्य वीर दल जनपद संभल द्वारा आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर संभल जनपद में 150 शाखाओं का संचालन करने की तैयारी है। उसी तैयारी के क्रम में आर्य वीर दल द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के भीकमपुर जैनी स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय में आर्य वीर दल द्वारा आर्य वीरों का शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में आर्य वीर दल द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए, चरित्र निर्माण के लिए तथा शारीरिक निर्माण और आत्मिक तथा आध्यात्मिक विकास ,आसन और प्राणायाम, यज्ञ, योग प्रशिक्षण तथा व्यक्तित्व विकास, आत्मरक्षा और कमांडो प्रशिक्षण के साथ-साथ राष्ट्रीयता के संस्कारों को देने का कार्य किया जाएगा। जिसमें बच्चों के जीवन को आदर्श बनाया जा सके और परिवार, समाज तथा राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर सकें। जहां जनपद वासी अपने बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए शिविर में भेज सकते हैं।
शिविर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु शिविरार्थियों की यह रहेगी योग्यता।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। शिविर शुल्क 300 रुपए प्रति शिविरार्थी रखा गया है। साथ ही शिविरार्थी अपने साथ कोई कीमती सामान नहीं ले जा सकते, जैसे मोबाइल, घड़ी, चैन, ईयरफोन, आईपैड आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। शिविरार्थियों को भोजन के लिए थाली, गिलास, कटोरी, चम्मच तथा ऋतु अनुकूल बिस्तर स्वयं साथ ले जाने होंगे। शिविर गणवेश, खाकी नेकर, सफेद बनियान, लाठी, सफेद पीटी जूते, सफेद मौजे, एक टॉर्च साथ ले जानी होगी। इसके साथ ही आवेदन के लिए अपने साथ आधार कार्ड की छाया प्रति और तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ ले जाने होंगे।
23 जून को दोपहर 12 बजे ही तक करा सकेंगे पंजीकरण।
शिविरार्थी अपना पंजीकरण 23 जून दोपहर को 12 बजे तक ही करा सकेंगे। सभी को शिविर की दिनचर्या और अनुशासन का पालन करना अनिवार्य होगा। शिविर का शुभारंभ 23 जून को दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। जिसमें शिविर के अध्यक्ष दयाशंकर आर्य, संरक्षक प्रताप वर्मा और कुंवरपाल शास्त्री, राजेंद्र सिंह आर्य, नवनीत आर्य, अधिष्ठाता यशपाल शास्त्री, जिला संचालक ज्योतिवसु आर्य, जिला मंत्री नरेंद्र आर्य, प्रचार मंत्री आवेश आर्य, बौधिकाध्यक्ष आचार्य जीवन सिंह एवं रामवीर सिंह शास्त्री, जिला व्यायाम शिक्षक अजीत सिंह आर्य, गुन्नौर तहसील संचालक जयदेव आर्य, संभल तहसील संचालक दिनेश आर्य, चंदौसी तहसील संचालक योगेश कुमार, पर्यवेक्षक भुवनेश कुमार, दिनेश कुमार योगाचार्य, कार्यालय प्रभारी ओमपाल आर्य, तिलक मुनि आदि का सहयोग रहेगा।
● मस्जिद में पढ़ाई के बहाने बुला कर दिया था घटना को अंजाम।
● रामपुर जनपद के टांडा थाना अंतर्गत गांव का रहने वाला है आरोपी मौलाना फरहान।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद में तीन सगे भाइयों के साथ को कुकर्म करने वाले मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रामपुर जनपद के टांडा कस्बा निवासी फरहान संभल जनपद की एक मस्जिद में मौलाना था। बीते 18 जून को मस्जिद के कमरे में पढ़ाई के बहाने तीन सगे छोटे बच्चों को बुलाकर उनके साथ कुकर्म किया। बीते 18 जून को चंदौसी कोतवाली में पीड़ित बच्चों के पिता ने तहरीर दी थी। जहां बताया गया था कि मौलाना ने मस्जिद के कमरे में पढ़ाई के बहाने बच्चों को बुलाकर उनके साथ कुकर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़ित बच्चों की उम्र 7, 8 तथा 9 वर्ष है। कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि जांच के उपरांत पुलिस ने आरोपी मौलाना फरहान को गिरफ्तार कर लिया और दर्ज मुकदमे के आधार पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
● जिलाधिकारी संभल की विचारधारा की हर जगह हो रही चर्चा।
● प्रदेशवासी बोले- सभी अधिकारी इसी विचारधारा के हों तो लालफीताशाही पर स्वयं लग जाएगा अंकुश।
प्रवाह ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया का पदस्थ जनपद में कार्य करना तथा अपनी अलग ही विचारधारा के साथ लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना एक अलग पहचान बन गया है। वह हर छोटी-बड़ी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करने के बाद ही दम लेते हैं। संभल में जिलाधिकारी की कुर्सी के नजदीक मेज पर रखी एक अच्छी विचारधारा तथा कर्तव्यनिष्ठ शब्दों के साथ तस्वीर प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गई है। जहां जिलाधिकारी ने अपने नाम और पद के आगे कुछ शब्द ही अलग अंदाज में लिख रखे हैं तो वही इससे हटकर कुछ और अलग विचार प्रस्तुत किए हैं। जहां उनकी मेज के आगे ‘आपकी समस्या का अंतिम पड़ाव’ लिखा हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की समस्या आदि जनपद में कहीं किसी भी अधिकारी के पास नहीं सुनी जाती है तो यहां अंतिम आना होगा और समस्या अवश्य ही निस्तारण कराई जाएगी। इसे छोड़िए इसके अलावा उन्होंने अपनी मेज पर कुछ शब्दों में लिखा है कि “मेरी मेज पर रखी हुई प्रत्येक पत्रावली के पीछे एक व्यक्ति खड़ा अपना कार्य होने की प्रतीक्षा कर रहा है। मेरा यह कर्तव्य है कि मैं सबसे पहले इस पत्रावली का निस्तारण कर उसे व्यक्ति को राहत प्रदान करूं।” इन शब्दों को अंकित कर एक फोटो के माध्यम से उन्होंने अपनी मेज पर लगा रखा है। जिन्हें देखने के बाद जनपद वासी जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की कार्य करने की अलग ही विचारधारा देख रहे हैं। जिलाधिकारी की इस उत्कृष्ट विचारधारा को देख लोग कह रहे हैं कि यदि सभी अधिकारी इसी विचारधारा के साथ कार्य करने लगे तो लालफीताशाही पर तत्काल अंकुश लगने के साथ स्वयं जनता का भला होने लगेगा। हालांकि जो भी हो लेकिन वर्तमान में जिलाधिकारी का कर्तव्यनिष्ठ विचारों वाला फोटो प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया है जिसके चलते जिलाधिकारी के कार्य करने की विचारधारा की जगह-जगह प्रशंसा होती दिख रही है।
योग करते होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति व मंडलायुक्त आंजनेय कुमार
● डीएम, कमिश्नर संग राज्य होमगार्ड मंत्री ने भी किया योग।
● संभल के बहजोई, चंदौसी व बबराला में भी मनाया गया कार्यक्रम।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़ी धूमधाम से योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां जनपद में कहीं हवन तो कहीं दीप प्रज्वलित कर ओउ्म ध्वनि के साथ योग का शुभारंभ हुआ। वहीं राज्य होमगार्ड मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति के अलावा जनप्रतिनिधियों, मुरादाबाद मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी संग अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने योग में हिस्सा लिया।
जनपद के अलग-अलग नगरों, ग्रामीण क्षेत्रों तथा सामाजिक संगठनों और सरकारी संस्थानों व विद्यालयों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शशि मदन पब्लिक स्कूल चंदौसी के प्रांगण में योग करते योग साधक
शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संभल जनपद के चंदौसी निकट शशि मदन पब्लिक स्कूल में राज्य होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू व अन्य जनप्रतिनिधियों ने योग में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम राज्य होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अनामिका यादव तथा गुन्नौर पूर्व विधायक व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव के अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।
वहीं कैला देवी के बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में हवन के साथ योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तो वहीं बबराला डिग्री कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा व चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने भी योग में हिस्सा लिया।
चंदौसी के शशि मदन पब्लिक स्कूल में राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ।
जिलाधिकारी बोले- योग को योगा नहीं, बल्कि योग ही कहें।
योग करते जिलाधिकारी संभल डा. राजेंद्र पैंसिया
चंदौसी के शशि मदन पब्लिक स्कूल में राज्य होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव व अन्य जन प्रतिनिधियों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि यदि जीवन में कुशलता लानी है तो योग जरूरी है। उन्होंने कहा कि योग को हमें योग ही कहना चाहिए न कि योगा। वहीं नन्ही बालिका ने योग कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया।
मनमोहनक योग कला का प्रदर्शन करती नन्ही सी बालिका
जहां मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, गुन्नौर पूर्व विधायक व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, परमेश्वर लाल सैनी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
कैला देवी कालेज में हवन कर किया योग कार्यक्रम का शुभारंभ।
कैला देवी कॉलेज परिसर में योग करते शिक्षक व छात्र-छात्रायें
योग दिवस पर कैला देवी के बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अशोक कुमार के नेतृत्व में हवन का आयोजन किया गया। जहां हवन स्कूली बच्चों के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने आहुतियां दीं। हवन के पश्चात योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां सभी प्राणायाम तथा आसन और सूक्ष्म व्यायाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योगासन कराए गए। योग के पश्चात स्कूली बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अजय पाल सिंह, सुधीर कुमार, मोहरपाल सिंह, मदन सैन, प्रतिभा, प्रियंका, सुभाष आर्य, अलका यादव, तोताराम सिंह आर्य, यशपाल सिंह, बृजेश कुमार, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
बबराला डिग्री कॉलेज व रोडवेज स्टैंड परिसर में भी हुआ योग।
योग में प्रतिभाग करतीं गुन्नौर उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा
गुन्नौर तहसील क्षेत्र के बबराला स्थित बाबूराम सिंह भाय सिंह डिग्री कॉलेज में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा ने प्रतिभाग किया तथा योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योग समिति बबराला के तत्वाधान में किया गया।
बबराला के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में योग करते पुरुष व महिलायें
तो वहीं दूसरी तरफ आर्य समाज संगठन द्वारा भी योग दिवस का आयोजन किया गया। जहां उन्होंने योग से संबंधित लाभ के बारे में बताते हुए शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक विचारों को प्रस्तुत किया। जहां आचार्य यशपाल शास्त्री ने अपने विचारों से योग पर प्रकाश डाला। जहां कार्यक्रम में हर्षवर्धन वार्ष्णेय, विनय वार्ष्णेय, नवनीत गांधी, विभोर अग्रवाल, भुवनेश, रामवीर शास्त्री, योग शिक्षक मनोज आर्या, तिलक मुनि, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश गौतम, गंगाराम यादव, सुनीता यादव, यशवीर यादव यादव, लक्ष्मी गुप्ता के साथ सभी योग साधक आदि उपस्थित रहे।
संभल के शंकर कॉलेज में भी मनाया गया योग कार्यक्रम।
सभी धर्मों के लोग हुए सम्मिलित, बांटा गया सर्वकल्प काढ़ा।
संभल के शंकर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ मनाया गया। जहां हवन में आहुति देते हुए योग किया गया। भाजपा के पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, नगर पालिका ईओ डॉ. मणि भूषण तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
योग बनाए निरोग के तहत गवां और सिरसी में भी हुआ योगाभ्यास।
इस अवसर पर सिरसी में आयोजित कार्यक्रम में नेचरोपैथी एंड योगा डेवलपमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इफ्तेखार अहमद कुरैशी ने कहा कि योग एक जीवन शैली है। जिसे अपना कर हम निरोगी काया पा सकते हैं वास्तव योग का मतलब ही जोड़ना होता है अर्थात खुद में ऊर्जा को समाहित करना। जबकि आज योग को एक रस्म बना दिया गया है। जो साल में एक बार 21जून को फोटो खींच कर शेयर करते ही खत्म हो जाती है जबकि ये प्रतिदिन किये जाने वाला काम है। उधर दूसरी तरफ गवां के सरस्वती विद्या मंदिर में भी मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा व पूर्व चेयरमेन अखिलेश अग्रवाल की अगुवाई में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संभल के बहजोई मार्ग पर लाडम सराय स्थित सिंदूर वाटिका
● जिलाधिकारी व एसपी ने क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के साथ रोपे 108 सिंदूर के पौधे।
● बोले- ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति सभी के मन में रहे, इसलिए लगाई गई सिंदूर वाटिका।
प्रवाह ब्यूरो संभल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में संभल जनपद में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के साथ सिंदूर वाटिका तैयार कर उसमें सिंदूर के108 पौधे रोपे गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति सभी के मन में रहे, इसलिए संभल जनपद में सिंदूर वाटिका का निर्माण कराया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संभल नगर पालिका परिषद द्वारा अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी के नेतृत्व में जनपद में एक अनूठी पहल करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में बहजोई मार्ग पर लाडम सराय स्थित कचरा संवेदनशील स्थल पर उसे विलुप्त करते हुए उसका सौंदर्यीकरण कर सिंदूर वाटिका का निर्माण किया गया। सिंदूर वाटिका बनाते हुए उसमें जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के साथ सिंदूर के 108 पौधे रोपित किए।
सिंदूर वाटिका में पौधारोपित करते जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण
जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल बहुत ही सराहनीय है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति सभी के मन में रहे, इसलिए यहां सिंदूर वाटिका बनाई गई है। जहां उनके साथ सैकड़ों शहर वासी उपस्थित रहे तथा संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों ने भी सिंदूर वाटिका में पौधे रोपित करने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सहायक मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी संभल आलोक भाटी, उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डॉक्टर मणिभूषण तिवारी, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
● नोडल अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार की तहरीर पर केला देवी पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।
● क्षेत्र के ही गांव निवासी महिला की प्रसव के दौरान हो गई थी मौत।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर प्रसव करने व प्रसव के दौरान एक महिला की मृत्यु होने के मामले में शिकायत पर नोडल अधिकारी के निरीक्षण के बाद तहरीर पर कैलादेवी थाने में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कैला देवी थाना क्षेत्र के खिरनी में 19 जून को आशाओं द्वारा नोडल अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई गई थी। नोडल अधिकारी ने शिकायत के आधार पर अवैध क्लिनिक संचालित करने वाले डॉ. छत्रपाल के घर पर छापा मारा। जहां उनकी पत्नी रूपवती द्वारा प्रसव किया जाता है। निरीक्षण के दौरान प्रसव में इस्तेमाल होने वाली दवाई, ड्रिप स्टैंड और जली हुई दवाइयां मिलीं। क्लीनिक संचालित करने से संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं दिखाया जा सका। मौके पर जली हुई दवाइयां और इंजेक्शन को सील कर दिया गया। वहीं नोडल अधिकारी डॉक्टर मनोज की तहरीर पर कैला देवी थाने में डॉक्टर छत्रपाल और उसकी पत्नी रूपवती के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसलिंग एक्ट की धारा तथा भारतीय न्याय की संहिता 2023 की धारा 318 (4) व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने खिरनी में ही अवैध रूप से संचालित एक और क्लिनिक को सील किया था। जिस मामले में थाना क्षेत्र के भमोरी पट्टी गांव निवासी आशा द्वारा शिकायत की गई थी कि गांव की विनीता पत्नी अमरपाल की मृत्यु प्रसव के दौरान डॉ. नेहा पत्नी जीराज के क्लीनिक पर हो गई थी। शिकायत पर निरीक्षण करने पर हॉस्पिटल बंद पाया गया लेकिन वहां उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया था कि डॉक्टर नेहा महिला की मृत्यु के बाद अपना क्लीनिक बंद करके चली गई है। जहां नोडल अधिकारी की तहरीर पर कैला देवी थाने में डॉक्टर नेहा के खिलाफ भी इंडियन मेडिकल काउंसलिंग एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इन दोनों क्लीनिक संचालकों के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।