
◆ सरकार पर निशाना साधते हुए बोले- देश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई से आमजनमानस त्रस्त।
◆ सपा सांसद 5 दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ 12 से 16 सितंबर तक कार्यकर्ताओं और जनता से कर रहे हैं मुलाकात।
प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने शुक्रवार से अपने संसदीय क्षेत्र का पाँच दिवसीय दौरा शुरू किया। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न जगह जनता से मुलाक़ात की और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बढ़ती बेरोज़गारी और महंगाई से आमजनमानस परेशान है।
बता दें कि सांसद आदित्य यादव 12 से 16 सितंबर तक अपनी संसदीय क्षेत्र बदायूं में रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
इसी क्रम में सपा सांसद आदित्य यादव रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूं पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न जगह भ्रमण कर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नेपाल में फंसे बदायूं संसदीय क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए उन्होंने सरकार को पत्र लिखा था, जिसके बाद सभी लोग सकुशल घर लौट आए। सांसद ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, टीईटी पर शिक्षकों का विरोध और बाढ़ की गंभीर स्थिति जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा कि विकास कार्य तो हुए ही नहीं, बल्कि सरकार में शामिल लोग खुद स्वीकार कर रहे हैं कि किस तरह घूस और भ्रष्टाचार के नाम पर पैसा लिया जाता है।
उपराष्ट्रपति चुनाव पर आदित्य यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट रहा। भले ही चुनाव हारे हों, लेकिन यह संदेश पूरे देश में गया है कि गठबंधन भ्रष्ट और बेईमान सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। जीएसटी दरों में कटौती होने पर सांसद ने कहा कि विपक्ष लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक जनता से जो लूटा गया उसकी भरपाई कौन करेगा।

बोले कि साइकिल यात्रा इस बात का प्रतीक है कि भाजपा की वोट चोर नीति अब काम नहीं आएगी। साइकिल यात्रा में सहसवान से जनप्रिय विधायक बृजेश यादव ने भी भाजपा सरकार पर तीखी टिप्पणी कीं। उन्होंने कहा कि पीडीए भाजपा को सत्ता से हटाएगी। पीडीए ने सपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आदित्य यादव ने क्षेत्र में भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जहां सहसवान के विधायक बृजेश यादव के साथ-साथ गुन्नौर विधायक राम खिलाडी सिंह, सांसद नीरज मौर्य, एमएलए हिमांशु यादव आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।