कल्कि पीठाधीश्वर का अखिलेश यादव पर पलटवार।

● कहा- विदेशी कल्चर से प्रभावित हैं पूर्व सीएम, कावडियों की करें सेवा।

बुलंदशहर। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर एक कार्यक्रम के दौरान बुलंदशहर में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग अपना नाम छिपाकर काम करते हैं, वे समाज और संविधान को धोखा दे रहे हैं।
अखिलेश को सुझाव देते हुए आचार्य ने कहा कि वे दूसरों को सलाह देने की बजाय आत्मचिंतन करें और कांवड़ियों की स्वयं सेवा करें। अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उनका सनातन को बांटने का षड्यंत्र कभी सफल नहीं होगा। सनातन को मिटाने की बात करने वालों को ये देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।
साथ ही आचार्य ने कहा कांवड़ियों की तपस्या में बाधा डालने वालों का वे समर्थन नहीं करते। इतना ही नहीं उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी धर्म में झूठ बोलने की इजाजत नहीं है।
बोले- अखिलेश विदेशी संस्कृति से प्रभावित हैं। अब अखिलेश को कभी दोबारा मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा।
आचार्य ने याद दिलाया कि अखिलेश की सरकार में कल्कि धाम के निर्माण पर पाबंदी लगाई गई थी। उन्होंने अखिलेश को सुझाव दिया कि वे दूसरों को सलाह देने की बजाय आत्मचिंतन करें और कांवड़ियों की सेवा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि सनातन को मिटाने की बात करने वालों को देश स्वीकार नहीं करेगा। इस अवसर उन्होनें देश वासियों को सावन माह की शुभकामनाएं भी दीं।