
कहा- सपा सरकार में नौकरियों पर चाचा, बबुआ, भतीजा करते थे अलग-अलग वसूली।
अब गुरुवार को संभल दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
प्रवाह ब्यूरो
मुरादाबाद। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने बिलारी के पीपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बटन दबाकर विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जहां सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी हो गई है उन्होंने ने ग से गणेश को ग से गधा पढ़वाया, इन्होंने ग से गणेश पढ़ा कर गणपति की अवमानना करने का काम किया है। इतना ही नहीं आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के जीवन का हिस्सा नकल कराना था। उन्होंने नकल कराकर युवाओं पीढ़ी सिर्फ को खोखला किया है यदि आज सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है तो अटल आवासीय स्कूल देखें। हमने एक लाख 54 हजार विद्यालयों की काया बदली। सपा ने हमें एक लाख 54 हजार जर्जर स्कूल दिए, भवन कब गिर जाए, पता नहीं था। स्कूल में बच्चों के लिए टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं थी। हमने कायाकल्प के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों की भी काया बदली है।
इतना ही नहीं आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा 2017 से पहले भर्ती हो या ट्रांसफर-पोस्टिंग, इन सब में भेदभाव भी था और यह व्यवसाय भी था। 2017 के बाद जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति का परिणाम है कि कोई व्यक्ति न तो ट्रांसफर पोस्टंग में धनारोहण कर सकता है और न ही कोई व्यक्ति भर्ती में पैसा ले सकता है। जो पैसा लेगा वो जेल के अंदर सड़ेगा, सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी साकार योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं करती। पूरी ईमानदारी से योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दिया जा रहा है। विकास का ये मॉडल यूपी के साथ-साथ मुरादाबाद में भी दिखाई दे रहा है। पहले शहर में रेलवे क्रासिंग था, जाम लगा रहता था। कोई सोच भी नहीं सकता था कि शहर के भीतर फोरलेन कनेक्टिविटी मिल सकती है। लेकिन आज ये साकार हुआ है।
मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज पूरे प्रदेश में योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं। 2017 से पहले क्या पुलिस की भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संभव थीं…बिल्कुल नहीं। पहले जब पुलिस में या किसी अन्य विभाग में भर्तियां निकलती थीं तो कौरव दल वसूली के लिए निकल पड़ता था। चाचा भी, भतीजा भी भाई भी… काका, नाना, भांजे, मामा ये सभी लोग निकल पड़ते थे वसूली में। किसी नौजवान को ईमानदारी के साथ अवसर नहीं मिलता था। लेकिन आज भाजपा सरकार में योग्यता को आधार रख सबको समान अवसर मिल रहा है।