विपक्ष पर सीएम योगी का तीखा हमला बोले- ग से गधा पढ़ाती थी सपा सरकार, बुद्धि भी गधे जैसी।

कहा- सपा सरकार में नौकरियों पर चाचा, बबुआ, भतीजा करते थे अलग-अलग वसूली।

अब गुरुवार को संभल दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।

प्रवाह ब्यूरो
मुरादाबाद। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने बिलारी के पीपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बटन दबाकर विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जहां सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी हो गई है उन्होंने ने ग से गणेश को ग से गधा पढ़वाया, इन्होंने ग से गणेश पढ़ा कर गणपति की अवमानना करने का काम किया है। इतना ही नहीं आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के जीवन का हिस्सा नकल कराना था। उन्होंने नकल कराकर युवाओं पीढ़ी सिर्फ को खोखला किया है यदि आज सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है तो अटल आवासीय स्कूल देखें। हमने एक लाख 54 हजार विद्यालयों की काया बदली। सपा ने हमें एक लाख 54 हजार जर्जर स्कूल दिए, भवन कब गिर जाए, पता नहीं था। स्कूल में बच्चों के लिए टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं थी। हमने कायाकल्प के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों की भी काया बदली है।
इतना ही नहीं आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा 2017 से पहले भर्ती हो या ट्रांसफर-पोस्टिंग, इन सब में भेदभाव भी था और यह व्यवसाय भी था। 2017 के बाद जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति का परिणाम है कि कोई व्यक्ति न तो ट्रांसफर पोस्टंग में धनारोहण कर सकता है और न ही कोई व्यक्ति भर्ती में पैसा ले सकता है। जो पैसा लेगा वो जेल के अंदर सड़ेगा, सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी साकार योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं करती। पूरी ईमानदारी से योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दिया जा रहा है। विकास का ये मॉडल यूपी के साथ-साथ मुरादाबाद में भी दिखाई दे रहा है। पहले शहर में रेलवे क्रासिंग था, जाम लगा रहता था। कोई सोच भी नहीं सकता था कि शहर के भीतर फोरलेन कनेक्टिविटी मिल सकती है। लेकिन आज ये साकार हुआ है।
मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज पूरे प्रदेश में योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं। 2017 से पहले क्या पुलिस की भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संभव थीं…बिल्कुल नहीं। पहले जब पुलिस में या किसी अन्य विभाग में भर्तियां निकलती थीं तो कौरव दल वसूली के लिए निकल पड़ता था। चाचा भी, भतीजा भी भाई भी… काका, नाना, भांजे, मामा ये सभी लोग निकल पड़ते थे वसूली में। किसी नौजवान को ईमानदारी के साथ अवसर नहीं मिलता था। लेकिन आज भाजपा सरकार में योग्यता को आधार रख सबको समान अवसर मिल रहा है।

श्रीकल्कि जयंती समारोह में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक।

बुधवार को संभल में श्रीकल्कि धाम पहुंच करेंगे पूजन और शिलादान।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। बुधवार को जनपद के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम में श्रीकल्कि जयंती के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वे पूजन, शिलादान तथा गर्भगृह के दर्शन करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के साथ धर्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। जिसके चलते उनका सरकारी कार्यक्रम भी जारी हो चुका है जिसके लिए स्थानीय प्रशासन भी अब तैयारियों में जुट गया है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुधवार की दोपहर 1:30 बजे मुरादाबाद से कार द्वारा ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2:30 बजे तक वे श्रीकल्कि धाम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
बता दें कि श्री कल्कि धाम भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्रीकल्कि को समर्पित संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित एक दिव्य स्थल है। जहां विगत वर्ष 19 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास भी कर चुके हैं।
इस बार के आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। धाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के सानिध्य में प्रातः काल श्रीकल्कि प्राकट्य महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। जहां इस महायज्ञ में दूर-दूर से आये सैकडों कल्कि भक्त आहुतियां देंगे। जहां महायज्ञ की पूर्णाहुति श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के विशेष उद्बोधन के साथ-साथ श्रीकल्कि नाम संकीर्तन भी होगा। इसमें उपस्थित सनातनी भगवान कल्कि की सामूहिक स्तुति करेंगे। उद्बोधन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर यूपी, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी सैकडों कल्कि भक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जिसके लिए ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

पश्चिमी यूपी में ड्रोन दहशत हकीकत या सिर्फ अफवाह।

पश्चिमी यूपी में ड्रोन दहशत हकीकत या सिर्फ अफवाह।

डीआईजी बोले- ड्रोन की अफवाहों पर न दें ध्यान, झूठी अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाई।

कहा- नहीं मिले हैं ऐसे कोई साक्ष्य, सिर्फ फैली है अफवाह।

संभल एसपी बोले- बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर होगी एनएसए की कार्रवाई।

अमरोहा, संभल और रामपुर जिले को लेकर डीआईजी ने लोगों से की जागरूक रहने की अपील।

प्रवाह ब्यूरो
मुरादाबाद। मंडल में अमरोहा, संभल तथा रामपुर जनपद में ड्रोन कैमरा की फैली दहशत को लेकर जहां पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की लोगों से अपील की है तो वहीं मुरादाबाद डीआईजी ने लोगों को जागरुक करते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
संभल जनपद में बीते दिनों एक खिलौना जैसा ड्रोन मिलने से अफवाह फैल गई थी। वहीं अमरोहा जिला में भी खिलौने के प्रकार का एक ड्रोन बरामद किया गया था। रामपुर में भी ड्रोन के आकार का खिलौना बरामद हुआ था। अमरोहा समेत अधिकांश जनपदों में ग्रामीण दहशत में हैं। इसके अलावा संभल जनपद में भी लोगों में दहशत बनी हुई है और रात भर जाग रहे हैं।
जबकि अभी तक इसका कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार की ड्रोन से संबंधित कोई घटना सामने आई है।
डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि संभल, अमरोहा और रामपुर जनपद में ड्रोन के आकार का खिलौना बरामद हुआ है, लेकिन ऐसी अफवाह पर कोई भी ध्यान न दें। उन्होंने कहा है कि संबंधित पुलिस द्वारा जानकारी करने पर सामने आया है कि लोग एक दूसरे के द्वारा देखने की बात कर रहे हैं जबकि किसी के द्वारा यह नहीं बताया गया है कि हमारे समक्ष ड्रोन से संबंधित कोई भी किसी प्रकार की घटना हुई है। जबकि लोग रात भर हाथों में डंडा, हथियार लेकर जाग रहे हैं।
लगातार अफवाह फैलती जा रही है। देर रात निकलने वाले वाहन स्वामियों को ड्रोन वाले समझकर उनकी पिटाई तथा पथराव भी कर दिया जाता है। डीआईजी मुनिराज ने लोगों से अपील करते हुए जागरूक रहने को कहा है तो वहीं ऐसी किसी भी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी ड्रोन से संबंधित अफवाह फैलाने की कोशिश करता है या सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की ड्रोन से संबंधित अफवाह फैलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डीआईजी द्वारा मंडल के सभी जिलों की पुलिस को जांच के साथ लोगों को जागरुक किए जाने के आदेश भी दिए हैं तो वहीं अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।

संभल में बिना अनुमति नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, एनएसए की होगी कार्रवाई।

ड्रोन की दहशत को देखते हुए जहां ग्रामीण रात भर जाग रहे हैं तो वहीं लगातार फैलाई जा रही अफवाह पर रोक लगाने के लिए संभल एसपी कृष्ण कुमार ने जिले में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बिना अनुमति के कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। बावजूद इसके यदि बिना अनुमति ड्रोन आदि उड़ाया जाता है तो उसके खिलाफ एनएसए की कार्यवाई की जाएगी।
बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों में अफवाह फैलती जा रही है और अभी तक कोई भी साक्ष्य ड्रोन से संबंधित किसी भी प्रकार की घटना का प्राप्त नहीं हुआ है।
ईसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं और लगातार अफवाह फ़ैलाने वालों पर कार्यवाई के लिए जुट गई है।

सीएम से मिली बच्ची का उसकी मनपसंद स्कूल में हुआ एडमिशन।

● मुख्यमंत्री से कहा था- मेरा एडमिशन करा दो, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुरादाबाद के सबसे महंगे स्कूल में हुआ एडमिशन।

● जनता दरबार में सीएम से मिलने का बच्ची का वीडियो हुआ वायरल।

प्रवाह ब्यूरो
मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद निवासी एक बच्ची अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मिली और मुख्यमंत्री से मिलकर अपना एडमिशन कराने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने बच्ची के एडमिशन के लिए निर्देश दे दिया और कुछ ही घंटों में बच्ची का एडमिशन मुरादाबाद के सबसे महंगे स्कूल में हो गया।
मुरादाबाद निवासी एक छोटी बच्ची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में अपने पिता के साथ शिकायत लेकर पहुंची थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्ची से मिले, जिसे अपना नाम वाची बताया। बाद वाची से स्कूल का नाम पूछा गया। स्कूल का नाम आधा अधूरा बता पाई, जिसमें वह अपना प्रवेश लेना चाहती थी। उसके पिता की शिकायत थी कि स्कूल आरटीई के तहत उनकी बेटी को फ्री में एडमिशन नहीं दे रहा। मुख्यमंत्री और छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो गया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने हंसते हुए यह भी पूछा था कि टेंथ में कारायें या इलेवंथ में। जहां बच्ची ने अपनी पढ़ाई की शुरुआती कक्षा का नाम बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्री में एडमिशन करने के निर्देश दिए तो मुरादाबाद जिलाधिकारी ने आरटीई के रिकॉर्ड के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की।
जिलाधिकारी के आदेश पर वाची का एडमिशन मुरादाबाद के सबसे महंगे सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में करा दिया गया।
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद घंटे भर बाद बच्ची का एडमिशन हो गया।
स्कूल द्वारा भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया की बच्ची का एडमिशन एलकेजी कक्षा में कर लिया गया है, शिकायत को खारिज कर दिया जाए।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, सरकारी आवास पर समस्या सुनते हुए अपने पिता के साथ पहुंची छोटी बच्ची से भी उसी दौरान बातचीत हुई थी।