सरकारी नंबर सीरीज घोटाला : एआरटीओ रामपुर सहित तीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज।

आरक्षित नंबर निजी वाहनों को देने के मामले में जांच में दोषी पाए जाने पर की गई कार्रवाई।

प्रवाह ब्यूरो
रामपुर। रामपुर जनपद में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। जिसके चलते मुरादाबाद के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजेश सिंह ने थाना सिविल लाइंस में एक अभियोग दर्ज कराया है। आरोप है कि सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित नंबर सीरीज को निजी वाहनों को आवंटित कर दिया गया, जिससे गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।
इस मामले में रामपुर के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) राजेश श्रीवास्तव, डीबीए रामेश्वर नाथ द्विवेदी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला 3 सितंबर 2025 को अखबार में छपी खबर व ईमेल से मिली शिकायत के पश्चात सामने आया।
जांच में पाया गया कि UP22BG सीरीज, जो सिर्फ सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित थी, जिसको 27 अप्रैल से 12 अगस्त 2025 के बीच निजी वाहनों को जारी कर दी गई। उप परिवहन आयुक्त बरेली की जांच में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जहां आरोपियों ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 41(6) और सीएमवीआर नियम 50 का उल्लंघन किया। जिसके लिए आरोपित अधिकारियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और सरकारी नंबर सीरीज निजी वाहनों को दे दी। इस कार्य से न केवल सार्वजनिक सुरक्षा और लोक व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि टोल राजस्व को भी नुकसान पहुंचा। लोक सेवक होने के बावजूद अपनी पदासीन स्थिति का दुरुपयोग करते हुए सरकारी पहचान दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई।
जिस पर शनिवार को परिवहन आयुक्त ने शासन को एआरटीओ रामपुर के निलंबन की संस्तुति करते हुए आरटीओ मुरादाबाद को एफआईआर कराने के आदेश दिए थे। जिसमें आरटीओ मुरादाबाद की तहरीर के आधार पर एआरटीओ रामपुर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पंचायत में महिला का अनोखा प्रस्ताव, बोली- 15 दिन पति तो 15 दिन रहूंगी प्रेमी के साथ।

महिला का जवाब सुन हाथ जोड़कर बोला पति, अब तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो।

◆ पिछले एक साल में अब तक 10 बार भाग चुकी है विवाहिता।

प्रवाह ब्यूरो
रामपुर। सुना था कि पति-पत्नी के बीच प्रेमी के आ जाने से अक्सर रिश्ते टूट जाते हैं लेकिन इसके विपरीत यूपी के रामपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। जहां भरी पंचायत में महिला ने कहा कि वह 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उसके इस प्रस्ताव से पंचायत में उपस्थित लोग दंग रह गए। वहीं पति ने भी हाथ जोड़ लिए और कहा कि मुझे माफ करो, जाओ अपने प्रेमी के साथ ही रहो।
महिला का प्रेम-प्रसंग पास के ही गांव के एक युवक के साथ चल रहा था। जिसके चलते विवाहिता बीते एक साल में 10 बार प्रेमी के साथ भाग चुकी हैं। बार-बार हो रही परेशानी को देखते हुए गांव में एक पंचायत बुलाई गई थी। जहां महिला ने स्वयं 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहने का अजीबोगरीब प्रस्ताव रख पंचायत सहित समस्त लोगों को हैरान कर दिया।
पूरा मामला रामपुर जनपद के अजीमनगर थाना क्षेत्र और टांडा थाना क्षेत्र के दो गांवों से जुड़ा हुआ है। अजीमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता को टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया। जिसके चलते एक साल पूर्व महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। लेकिन पंचायत के बाद पति अपनी पत्नी को वापस घर ले गया था।
इसके बाद फिर एक साल में 9 बार महिला अपने प्रेमी के साथ फरार होती रही। लेकिन आखिरी बार वह लौटकर घर नहीं आई। तदोपरांत एक हफ्ते पूर्व पति ने मामले की शिकायत अजीमनगर थाने में की। साथ ही पति ने पुलिस से बिना मुकदमा लिखवाए पत्नी को प्रेमी के पास से वापस लाने की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पत्नी को बरामद कर पति को सौंप दिया लेकिन महिला एक रात पति के घर में रुकने के बाद 10वीं बार फिर फरार हो गई। पत्नी के घर से गायब होने की जानकारी होते ही पति के होश उड़ गए। इसके बाद पति ने जब स्वयं पत्नी के प्रेमी के घर जाकर देखा तो पत्नी वहां मौजूद थी। पति ने पत्नी को अपने घर चलने के लिए बहुत समझाने की कोशिश किन्तु पत्नी ने पति के घर लौटने की बात से मना करते हुए उसे वापस लौटा दिया। इसके बाद मामले में पंचायत बुलाई गई। जहां पंचायत में ही महिला ने 15 दिन प्रेमी और 15 दिन पति के साथ रहने का अनोखा प्रस्ताव रख दिया।
जिसे सुनते ही पंचायत में मौजूद लोगों के होश उड़ गए। पत्नी के प्रस्ताव पर पति हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और बोला कि मुझे माफ कर दो, अब तुम अपने प्रेमी के साथ रहो। इसके बाद पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के घर छोड़ दिया और खुद वापस अपने घर लौट आया। मौके पर मौजूद रिश्तेदार और पंचायती भी अपने-अपने घर लौट गए। जिसके चलते ये घटना क्षेत्र के भर में चर्चा का विषय बन गई है।