ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में संभल में लगाई गई सिंदूर वाटिका।

● जिलाधिकारी व एसपी ने क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के साथ रोपे 108 सिंदूर के पौधे।

● बोले- ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति सभी के मन में रहे, इसलिए लगाई गई सिंदूर वाटिका।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में संभल जनपद में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के साथ सिंदूर वाटिका तैयार कर उसमें सिंदूर के108 पौधे रोपे गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति सभी के मन में रहे, इसलिए संभल जनपद में सिंदूर वाटिका का निर्माण कराया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संभल नगर पालिका परिषद द्वारा अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी के नेतृत्व में जनपद में एक अनूठी पहल करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में बहजोई मार्ग पर लाडम सराय स्थित कचरा संवेदनशील स्थल पर उसे विलुप्त करते हुए उसका सौंदर्यीकरण कर सिंदूर वाटिका का निर्माण किया गया। सिंदूर वाटिका बनाते हुए उसमें जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के साथ सिंदूर के 108 पौधे रोपित किए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल बहुत ही सराहनीय है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति सभी के मन में रहे, इसलिए यहां सिंदूर वाटिका बनाई गई है।
जहां उनके साथ सैकड़ों शहर वासी उपस्थित रहे तथा संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों ने भी सिंदूर वाटिका में पौधे रोपित करने में अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सहायक मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी संभल आलोक भाटी, उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डॉक्टर मणिभूषण तिवारी, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

खिरनी में अवैध क्लिनिक संचालित कर प्रसव करने पर 3 पर रिपोर्ट दर्ज।

● नोडल अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार की तहरीर पर केला देवी पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।

● क्षेत्र के ही गांव निवासी महिला की प्रसव के दौरान हो गई थी मौत।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर प्रसव करने व प्रसव के दौरान एक महिला की मृत्यु होने के मामले में शिकायत पर नोडल अधिकारी के निरीक्षण के बाद तहरीर पर कैलादेवी थाने में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कैला देवी थाना क्षेत्र के खिरनी में 19 जून को आशाओं द्वारा नोडल अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई गई थी। नोडल अधिकारी ने शिकायत के आधार पर अवैध क्लिनिक संचालित करने वाले डॉ. छत्रपाल के घर पर छापा मारा। जहां उनकी पत्नी रूपवती द्वारा प्रसव किया जाता है। निरीक्षण के दौरान प्रसव में इस्तेमाल होने वाली दवाई, ड्रिप स्टैंड और जली हुई दवाइयां मिलीं। क्लीनिक संचालित करने से संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं दिखाया जा सका। मौके पर जली हुई दवाइयां और इंजेक्शन को सील कर दिया गया। वहीं नोडल अधिकारी डॉक्टर मनोज की तहरीर पर कैला देवी थाने में डॉक्टर छत्रपाल और उसकी पत्नी रूपवती के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसलिंग एक्ट की धारा तथा भारतीय न्याय की संहिता 2023 की धारा 318 (4) व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने खिरनी में ही अवैध रूप से संचालित एक और क्लिनिक को सील किया था। जिस मामले में थाना क्षेत्र के भमोरी पट्टी गांव निवासी आशा द्वारा शिकायत की गई थी कि गांव की विनीता पत्नी अमरपाल की मृत्यु प्रसव के दौरान डॉ. नेहा पत्नी जीराज के क्लीनिक पर हो गई थी। शिकायत पर निरीक्षण करने पर हॉस्पिटल बंद पाया गया लेकिन वहां उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया था कि डॉक्टर नेहा महिला की मृत्यु के बाद अपना क्लीनिक बंद करके चली गई है। जहां नोडल अधिकारी की तहरीर पर कैला देवी थाने में डॉक्टर नेहा के खिलाफ भी इंडियन मेडिकल काउंसलिंग एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इन दोनों क्लीनिक संचालकों के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

लापरवाही के चलते गुन्नौर सहायक विकास अधिकारी निलंबित।

● निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा किया गया निलंबित।

● 69 ग्राम पंचायतों में मात्र 4 ग्राम पंचायतों का कराया गया फीडिंग कार्य।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद के गुन्नौर विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी को लापरवाही के चलते निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुलदीप कुमार द्वारा ग्राम पंचायतों के आंगनवाड़ी केन्द्रों में वयस्क मशीन, बेबी वजन तथा स्टेडियम मीटर और अन्य आवश्यक उपकरण अधिक समय बीतने के बाद भी केंद्र पर नहीं पहुंचने का आरोप था।
इसके अलावा गन्नौर विकासखंड क्षेत्र में फैमिली आईडी के जनरेशन में कोई भी अपेक्षित सहयोग नहीं किए जाने तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लिंक भेजने के बावजूद भी बीसी में प्रतिभाग नहीं करने और गुन्नौर विकासखंड की प्रगति रिपोर्ट खराब पाए जाने के चलते निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त योजना के तहत जनपद स्तर का समय-समय पर समीक्षा बैठकों का अवलोकन के उपरांत भी बीते 9 मई तक विकासखंड गन्नौर की 26 ग्राम पंचायतों में अनसस्पेंड बैलेंस पाया गया।
गुन्नौर की ग्राम पंचायत कल्हा में पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर ग्राम पंचायत का आरक्षण गलत अंकित किया गया।
साथ ही गुन्नौर विकासखंड के अंतर्गत संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार तथा प्रभारी नियंत्रण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत औरंगाबाद, मझोला फतेहपुर, के निरीक्षण में प्रगति अत्यंत खराब पाई गई।
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत दिए गए निर्देशों के उपरांत भी प्लास्टिक बेस्ट करने के लिए प्लास्टिक उपलब्ध न कराया जाना।
आरआरसी सर्वे ऐप पर गांव की एंट्री के तहत विकासखंड गुन्नौर की कुल 69 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष मात्र 4 ग्राम पंचायतों की फीडिंग का कार्य कराया गया है।
ओडीएफ प्लस मॉडल सर्वे ऐप पर ग्राम पंचायतों की एंट्री के तहत विकासखंड गुन्नौर के 69 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष मात्र एक ग्राम पंचायत के फीडिंग का कार्य किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू योजना के तहत ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए विकासखंड गुन्नौर की अवशेष मांग समय से उपलब्ध नहीं कराई गई। जिससे शत प्रतिशत पूर्ति नहीं हो पाई। उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं किए जाने तथा उपरोक्त लापरवाही को देखते हुए निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सहायक विकास अधिकारी कुलदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

नगर पालिका व नगर पंचायत में दुकानों के सामने डस्टबिन नहीं मिलने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना।

● एसपी बोले- बाजारों में नहीं, बल्कि हाईवे पर ही करें दो पहिया वाहनों को चैक।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद की सभी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली दुकानों के सामने यदि डस्टबिन नहीं मिलता है तो ऐसे दुकानदारों पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही एक अभियान चलाकर प्लास्टिक और पॉलिथीन को जब्त करते हुए उन पर भी अर्थ दंड लगाने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
वहीं एसपी कृष्ण कुमार ने बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाजारों में दो पहिया वाहनों को चेक न किया जाए, बल्कि हाईवे पर चेक किया जाए।
बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त उद्योग के द्वारा विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
विद्युत विभाग की समस्या को लेकर जिला अधिकारी आवश्यक निर्देश दिए। पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला अग्रणीय प्रबंधक केंद्र बैंक को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण स्वीकृत कर उनका अतिशीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए।
उद्योग व्यापारियों ने ट्रैफिक और दो पहिया वाहनों की चेकिंग की समस्या को लेकर एसपी और जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जहां पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दो पहिया वाहनों की चेकिंग बाजारों में नहीं करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर दो पहिया वाहनों को चेक किया जाए। जनपद में ओवरलोड वाहनों पर भी एसपी ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ई-रिक्शा नगर पालिका के बाहर हाईवे पर मिलते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चलाने को लेकर एक योजना बनाई गई है। यदि कोई भी ई-रिक्शा नगर पालिका के बाहर जाता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। जहां अतिक्रमण को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।
चंदौसी नगर पालिका में वेंडिंग जॉन की समस्या को लेकर अवगत कराया गया तो जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंदौसी को संयुक्त रूप से वेंडिंग जोन के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।
सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में वर्षा से पहले ही नालों की साफ सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह, कमल कौशल वार्ष्णेय, संजय सांख्यधर आदि उपस्थित रहे।

संभल में निरीक्षण करने निकले बीडीओ की कीचड़ में फंसी गाड़ी, गाड़ी से उतर पैदल निकले।

● गुन्नौर विकासखंड क्षेत्र के गांव का मामला, गांव की विकास व्यवस्था का निरीक्षण के लिए निकले थे।

● ड्राइवर ने निकालने की कई मिनट तक की कोशिश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। गांव की बदहाल स्थिति या विकास की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए खंड विकास अधिकारी जब गांव में पहुंचे तो उसी गांव में कीचड़ से लबालब जल भराव के गड्ढे में स्वयं खंड विकास अधिकारी की गाड़ी फंस गई। गाड़ी नहीं निकलने पर खंड विकास अधिकारी गाड़ी से उतरकर पैदल आगे बढ़ गए तथा ड्राइवर ने लगातार कोशिश की, उसके बाद गाड़ी बाहर निकल पाई। जिसका वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पंचायत की बदहाल सड़क व्यवस्था के बारे में सवाल उठाया है।
मामला संभल जनपद के गुन्नौर विकासखंड के एक ग्राम पंचायत का है। जहां खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से गांव में निरीक्षण के लिए निकले थे। बारिश के चलते सड़क पर गड्ढा होने के चलते जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जैसे ही वह गांव पहुंचे तो उनकी सरकारी गाड़ी गांव के बाहर एक लिंक मार्ग पर कीचड़ में फंस गई। चालक ने काफी कोशिश की। गाड़ी नहीं निकल पाई तो खंड विकास अधिकारी स्वयं गाड़ी से उतरकर पैदल आगे बढ़ गए। जहां लगातार कई मिनटों तक चालक गाड़ी को निकालने की कोशिश करता रहा, और उसके बाद गाड़ी निकल पाई। बारिश के दौरान सड़क पर गड्ढे होने के चलते जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार कीचड़ को देखते हुए गाड़ी से नीचे उतर गए और पैदल आगे बढ़ गए।
जिस गांव में खंड विकास अधिकारी निरीक्षण के लिए निकले थे, उसी गांव में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर सड़क व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहर लिंक मार्ग पर गड्ढे होने के चलते जल भराव की समस्या बारिश के दिनों में बनी हुई है। जिसके चलते ही गाड़ी कीचड़ में फंसते ही लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि दैनिक प्रवाह वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

संभल में भाजपा नेता के हत्यारों से जहर की शीशी और इंजेक्शन बरामद।

● पुलिस ने 10 घंटे की रिमांड पर लिया, तो आरोपियों ने उगला हत्या का राज।

● हत्या में प्रयुक्त जहर की सीसी और सिरिंज की बरामद।

● भाजपा नेता गुलफाम सिंह की पेट में जहरीला इंजेक्शन लगाकर कर दी थी हत्या।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के गुन्नौर क्षेत्र के चर्चित भाजपा नेता गुलफाम सिंह की पेट में जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 10 घंटे की रिमांड पर लेकर आरोपियों की निशानदेही से जहर की सीसी और सिरिंज बरामद कर ली। जहां कुछ दिन पहले रिमांड पर लेकर तमंचा कारतूस बरामद किए थे।
जनपद के चर्चित भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीते बुधवार में पुलिस ने हत्या में सम्मिलित दो मुख्य आरोपी धर्मवीर उर्फ धम्मा व नेमपाल को पुलिस अधिक पूछताछ के लिए 10 घंटे की रिमाइंडर पर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हत्या का राज उगल दिया। हत्या में प्रयुक्त की गई जहर की सीसी और सिरिंज के बारे में आरोपियों ने पुलिस को बता दिया।
जहां पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही से सैंजना मुस्लिम गांव में एक कॉलेज के पीछे से हत्या में प्रयुक्त की गई जहर की सीसी और सिरिंज बरामद कर ली।
बता दें कि बीते 10 मार्च को जुनावई के दबथरा हिमाचल गांव निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव के पेट में जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद बाइक से आए आरोपी फरार हो गए थे। जहां मृतक के बेटे द्वारा ब्लॉक प्रमुख सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। जहां पुलिस ने बीते 23 मई को रिमांड पर लेकर नेमपाल के निशानदेही से जंगल से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिए थे। दूसरी बार रिमांड पर लेने के बाद 18 जून बुधवार को हत्या में प्रयुक्त की गई जहर की सीसी और सिरिंज भी बरामद कर ली।

एक माह से लापता भाई-बहन का कोई सुराग नहीं, परिजन परेशान।

● मायके आई अपनी बहन को छोड़ने गया था राजू, दोनों उसी दिन से हैं लापता।

संभल। हकीमपुर गांव से एक भाई बहिन विगत 23 मई से लापता हैं जबकि पति और ननद की तलाश में पत्नी इधर-उधर भटक रही है।
बता दें कि लगभग एक माह पूर्व उसका भाई राजू अपनी बहिन सुनीता को उसकी ससुराल छोड़ने गया था जिसकी शादी अलीगढ़ जिले के थाना दांदों क्षेत्र के भूड नगला गांव में हुई है। सुनीता अपने पति से विवाद के बाद 22 मई को अपने गांव हकीमपुर आ गई थी जिसे अगले दिन उसका भाई राजू उसकी ससुराल भूड नगला छोडने गया था।
राजू की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि पति के दो दिन तक वापस नहीं लौटने पर जब उन्होंने राजू को फोन मिलाया तो नंबर स्विच ऑफ मिला। दूसरी तरफ जब सुनीता की ससुराल भूड नगला में संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे दोनों यहां आए ही नहीं हैं।
थाना जुनावई के इंस्पेक्टर क्राइम बलराम सिंह के मुताबिक सुनीता के पति मनोज कुमार ने दादों थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पुलिस ने हकीमपुर के साथ-साथ रजपुरा थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संभल में अवैध होटल से 5 जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े।

● पुलिस ने की छापेमारी, होटल किया सील।

● सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ शिकायत पर की कार्यवाई।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में एक अवैध ओयो होटल से सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर पांच जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। सभी को कोतवाली ले जाकर कार्यवाही की गई है तथा होटल को सील कर दिया गया। पकड़े गए सभी जोड़ों से पूछताछ में उन्होंने अपने आप को पति-पत्नी बताया, लेकिन आईडी चेक करने के बाद यह सब झूठा पाया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया है कि संभल के चौधरी सराय पुलिस चौकी के नजदीक अवैध रूप से होटल संचालित किया जा रहा था। जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत के बाद छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान होटल से पांच जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।
बता दें कि पकड़े गए सभी जोड़ों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने आप को पति-पत्नी बताया। जिनकी आईडी चेक की गई तो अलग-अलग पाई गई।
यह होटल लगभग पिछले 7 महीने से संचालित किया जा रहा था। न ही रजिस्टर्ड था और न ही किसी विभाग से एनओसी ली गई थी।
सभी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर प्रशासन द्वारा होटल को सील कर दिया गया। जहां पकड़े गए जोड़ों को कोतवाली लाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है।

एसडीएम विनय मिश्रा ने भगवान गणेश के चरणों में अर्पित किया प्रथम निमंत्रण पत्र।

● इस बार 65वां गणेश जन्मोत्सव 25 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक होगा आयोजित, 27 अगस्त को महापूजन एवं रथ यात्रा के साथ संपन्न होगा आयोजन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। बुधवार की शाम सुप्रसिद्ध गणेश चौथ मेला के उपलक्ष्य में चंदौसी उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा व समस्त गणेश भक्त ढोल नगाड़ों के साथ गणेश मन्दिर पर पहुंचे। जहां फूल मालाओं से एसडीएम विनय मिश्रा का उपस्थित लोगों द्वारा स्वागत किया गया। उपजिलाधिकारी चंदौसी द्वारा प्रथम पूज्य भगवान गणेश को उनके श्री चरणों में प्रथम निमन्त्रण अर्पित कर प्रार्थना की गयी कि महाराज इस बार गणेश जन्मोत्सव अपने 65वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 

हे निर्विघ्नं प्रथम पूज्य भगवान गणपति समस्त देवी-देवताओं के साथ सर्वप्रथम अपनी उपस्थिति दर्ज कर गत् वर्षों की भांति ही इस बार भी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हुए आयोजन को सकुशल संपन्न करें।
अवगत रहे कि 64 वर्षों से निर्विघ्न सम्पन्न गणेश जन्मोत्सव मनाया रहा है। इसी क्रम में 65वां गणेश जन्मोत्सव 25 अगस्त 2025 से 14 सितम्बर 2025 तक मनाया जायेगा जो 27 अगस्त को महापूजन एवं रथ यात्रा के साथ संपन्न होगा।
इस अवसर पर ब्रह्माण्ड के समस्त देवी, देवताओं का आवाहन कर मेला संबंद्ध सभी कार्यक्रमों के निर्विघ्न सफलता पूर्वक सम्पन्न हेतु मन्दिर के पुजारी द्वारा मन्त्रोच्चार के साथ श्री गणेश जी से उपजिलाधिकारी व उपस्थित समस्त भक्तगणों द्वारा प्रार्थना की गई। तदोपरांत प्रसाद वितरण कर भगवान गणेश के जयकारों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

डीएम व सीडीओ ने स्वयं फावड़ा चला किया कैच द रेन अभियान का शुभारंभ।

● मनरेगा के माध्यम से शुरू किया गया ट्रेंच खुदाई का कार्य ।

● बहजोई के बेहटा जयसिंह स्थित मनरेगा पार्क से शुरू हुआ वर्षा जल संरक्षण के ट्रेंच खुदाई का कार्य ।

● जिलाधिकारी बोले – प्रत्येक विकासखण्ड के मनरेगा पार्क एवं गौशालाओं में बनाईं जाएंगी ट्रेंच।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में मनरेगा के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण के ट्रेंच खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बहजोई के बेहटा जयसिंह गांव में बनी मनरेगा पार्क में वर्षा जल संरक्षण के लिए ट्रेंच खुदाई के कार्य का शुभारंभ फावड़ा चलाकर किया।
जनपद के प्रत्येक विकासखंड में मनरेगा पार्क और गौशालाओं में ट्रेंच बनाई जाएंगी, जिससे कि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो सके।
बहजोई विकासखंड के बेहटा जयसिंह गांव में बने मनरेगा पार्क से मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने जल दूतों का माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्षा जल संचयन के लिए ट्रेंच खुदाई के अभियान का फावड़ा चला कर शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जनपद में मनरेगा के माध्यम से ट्रेंच खुदाई का कार्य किया जा रहा है। यदि एक ट्रेंच की माप 5×2×1.6 है तो एक बार में वर्षा जल भरने से 453 लीटर पानी से ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार मनरेगा पार्क में कुल 900 ट्रेंच खुदाई की जाएगी।
जनपद के प्रत्येक विकासखंडों में मनरेगा पार्क और गौशालाओं में लगभग 5 हजार ट्रेंच की खुदाई की जाएगी। जिससे लगभग 22 लाख 65 हजार लीटर पानी रिचार्ज होगा।
उन्होंने कहा कि इसका द्वितीय चरण भी आगे चलाया जाएगा, जिससे कि अधिक से अधिक वाटर रिचार्ज हो सके।
जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा पार्क में हरी संकरी पौधा रोपण भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि बेहटा जयसिंह के मनरेगा पार्क का शुभारंभ 2018-19 में किया गया था। जिसमें लगभग 1500 पौधे लगाए गए थे। जो आज मनरेगा पार्क की शोभा बढ़ाते हुए पर्यावरण को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रामाशीष, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, बहजोई खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह व संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।