● पार्टी के प्रति समर्पण और सक्रिय भागीदारी के चलते सौंपी गई जिम्मेदारी।
गुन्नौर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए रविवार को मंडल उपाध्यक्षों की घोषणा की। इस क्रम में आर्थल निवासी वीरेश यादव को धनारी मंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के प्रति उनके निरंतर समर्पण, जन संपर्क में सक्रियता और संगठनात्मक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीरेश ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए एक सम्मान है और वे इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। साथ ही कहा कि वह पार्टी के विश्वास को बनाए रखते हुए जनसेवा व संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि नए पदाधिकारियों की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और आगामी चुनावों की तैयारियों में भी गति आएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि सकिय समर्पित कार्यकर्ताओं के जुड़ने से मंडलों का कार्य और भी सुदृढ़ होगा।
● रविवार सुबह मेंथा की फसल काटने गया था परिवार, गड़गड़ाहट के बीच गिरी आकाशीय बिजली।
● किसान के बेटे और पुत्रवधू की हालत गंभीर, अलीगढ़ किया रेफर।
● रजपुरा थाना क्षेत्र के मोलनपुर डांडा गांव का मामला, चार की हालत सामान्य।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई तथा एक ही परिवार के अन्य छः लोग झुलस हो गए। जिनमें किसान के बेटे और पुत्रवधू की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। किसान के परिवार द्वारा रविवार सुबह मेंथा की फसल काटते समय बिजली की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ।
रजपुरा थाना क्षेत्र के मोलनपुर डांडा गांव निवासी किसान अतर सिंह अपने बेटे , बेटी व पुत्रवधू तथा पोती के अपने खेत में रविवार सुबह मेंथा की फसल काटने के लिए गया था। बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किस अतर सिंह की 18 वर्षीय बेटी रत्नेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किसान का बेटा राजेश और पुत्रवधू किशनवती गंभीर रूप से झुलस गई तथा स्वयं अतरसिंह व दो अन्य बेटे केशव व लव कुश तथा पोती संजना भी झुलस गई। खेत के आसपास अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे तथा घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से रजपुरा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां किसान अतर सिंह के बेटे राजेश और पुत्रवधू किशनवती की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं किसान अतर सिंह की बेटी रत्नेश की मृत्यु पर परिवार में कोहराम मच गया।
● भारी बारिश के बीच कैला देवी से डीएम ने किया योग सप्ताह का शुभारंभ।
● योग सप्ताह के प्रथम दिन कैला देवी पर बारिश के बीच भी पहुंचे डीएम राजेंद्र पेंसिया।
● योग परिसर में भरा पानी तो मंदिर धर्मशाला में किया गया योग।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद में योग सप्ताह के प्रथम दिन कैला देवी पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि घनघोर बारिश के बीच पहुंचे। जहां जिलाधिकारी और आश्रम के महंत ऋषि राज गिरी महाराज ने घनघोर बारिश के बीच वेद ऋषि धन्वंतरि जी व योग ऋषि महर्षि पतंजलि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
घनघोर बारिश के बीच में योग साधक पहुंचते रहे, वहीं अधिकांश लोग भारी बारिश के बीच भींगते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। योग सप्ताह के प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ कैला देवी मंदिर परिसर पर किया गया। जहां सुबह लगभग 5 बजे से ही घनघोर बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच योग कार्यक्रम के निश्चित समय से पहले ही जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा एडीएम प्रदीप वर्मा, संभल एसडीएम के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे। जहां बारिश ने व्यवस्था को फींका कर दिया तो वहीं भारी संख्या में योग करने के लिए आसपास के लोग तथा अधिकारी और विद्यालय के बच्चे तथा शिक्षक भी समय पर पहुंच गए। जिलाधिकारी व महंत ऋषि राज गिरी महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ वेद ऋषि धन्वंतरी तथा योग ऋषि महर्षि पतंजलि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। योगाचार्य द्वारा अनेक प्रकार के प्राणायाम तथा योगासन कराए गए।
योग करते मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी व कैला देवी महंत ऋषि राज गिरी जी महाराज
जिलाधिकारी ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि जो कर्म में कुशलता लाए वही योग है। जहां योग शिक्षिका रूपाली द्वारा भस्त्रिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभांति के अलावा अनेक प्रकार के प्राणायाम तथा अनेक प्रकार के योगासन कराए।
घनघोर बारिश के बीच ही भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, गुन्नौर पूर्व विधायक व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, पंवासा ब्लॉक प्रमुख पति हृदेश यादव के अलावा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी पहुंचे। जहां मौके पर जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
भारी बारिश के बीच नहीं हारी हिम्मत, डीएम की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे योग साधक।
योग सप्ताह के प्रथम दिन का शुभारंभ जहां कैला देवी मंदिर परिसर पर कार्यक्रम आयोजित कर किया गया तो वहीं सुबह से ही भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच 6 बजे से पहले ही जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी पहुंच गए। इसके साथ ही कैला देवी के बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज व मां कैला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे भी भीगते हुए कार्यक्रम में पहुंचे।
कुछ ही समय बाद सैकड़ों की संख्या से अधिक की भीड़ एकत्रित हो गई। जहां अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा योग साधकों ने भी भीगते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी बोले- जनपद में भव्य तरीके से मनाया जाए योग सप्ताह।
कार्यक्रम का शुभारंभ योग से संबंधित रंगोली के माध्यम से हो।
संभल के कैला देवी धाम से योग सप्ताह के शुभारंभ के दौरान जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योग सप्ताह के प्रत्येक दिन कार्यक्रम का शुभारंभ योग से संबंधित रंगोली के माध्यम से कराया जाए। जनपद में योग सप्ताह प्रत्येक दिन भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने योग से संबंधित विस्तार से जानकारी दी । योग समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां आश्रम के महंत ऋषि राजगिरी महाराज द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। सभी ने आश्रम में प्रसाद भी ग्रहण किया।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत डीएम ने लगाया सिंदूर का पौधा।
कैला देवी मंदिर परिसर में लगाई जाएगी सिंदूर वाटिका।
योग सप्ताह के प्रथम दिन कैला देवी पर कार्यक्रम समापन पर जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिंदूर का पौधा रोपण किया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत यहां सिंदूर का पौधा लगाया गया है। जहां सिंदूर वाटिका भी लगाई जाएगी।
रक्तदान करते जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पेंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई
● बोले – रक्तदान की अहमियत समझना जरूरी, इससे दूसरों को मिलती है नयी जिंदगी।
प्रवाह ब्यूरो संभल। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को संभल जनपद में जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी और एसपी द्वारा भी स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी रक्तदान किया गया। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को संभल जनपद के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर जिला अस्पताल द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान किया। वहीं उनके साथ एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने भी शिविर में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने एक साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया। साथ ही अन्य रक्तदाताओं द्वारा भी रक्तदान किया गया तो वहीं एसपी एस्कोर्ट में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा भी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तो वहीं रक्तदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।
चंदौसी में सहजपार्थ समाज सेवा समिति ने भी लगाया रक्तदान शिविर।
चंदौसी में सहज पार्थ समाज सेवा समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन सीता आश्रम स्थित पार्थ हॉस्पिटल के पार्थ ब्लड सेंटर में हुआ। जहां पार्थ हॉस्पिटल व समिति के प्रबंधक डॉ. वीरेश ने बताया कि रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच भी निशुल्क की गई है। जिसमें रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस आदि की जांच की गई और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और प्रतिक्षण देकर सम्मानित किया गया है। समिति अध्यक्ष डॉ. टीएस पाल ने बताया कि रक्तदान एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है। शिविर में डॉ. आरके वार्ष्णेय, सतीश सिंह, हरिओम शर्मा, रविंद्र शर्मा, प्रताप सिंह, श्याम सुंदर, शिवानी यादव, पंकज आदि का सहयोग रहा।
● एसपी ब्रीफिंग कार्यक्रम में दिए निर्देश, चयनित अभ्यर्थियों को दीं शुभकामनाएं।
● 11 वाहनों से किया रवाना, 15 जून को गृहमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा मिलेगा नियुक्ति पत्र।
प्रवाह ब्यूरो संभल। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर बीते वर्षों हुई सीधी भर्ती के अंतर्गत संभल जनपद से 448 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। जिन्हें 15 जून रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। शनिवार को संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी को आवश्यक निर्देश दिए तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए संभल जनपद से 11 वाहनों से रवाना किया है। आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में संभल जनपद से 448 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। जिनमें से 379 पुरुष तथा 69 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
शनिवार को बहजोई के डीआर रिसोर्ट में ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक निर्देश दिए। लखनऊ रवाना करने से पहले एसपी कृष्ण कुमार द्वारा ब्रीफिंग की गई। जहां उन्होंने चयनित अभ्यार्थियों, उनके परिवहन के लिए निर्धारित बस चालकों, ड्यूटी पर नामित पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारी और सहयोगी स्टाफ को यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा अनुशासन तथा समयबद्ध संचालन से संबंधित विस्तृत आवश्यक निर्देश दिए। एसपी कृष्ण कुमार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को 11 बसों द्वारा रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान एएसपी अनुकृति शर्मा, क्षेत्राधिकारी संभल आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, तथा नियुक्ति प्रक्रिया में सहयोगी स्टाफ सहित सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
नव चयनित अभ्यर्थियों को पटका पहनाकर सीनरी भेंट करते पूर्व मंत्री अजीत कुमार राजू।
● बबराला स्थित अपने आवास पर पटका पहनाकर, सीनरी भेंट कर किया सम्मानित।
संभल। शुक्रवार को गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस एवं अध्यापक भर्ती में नव चयनित हुए अभ्यर्थियों को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ‘राजू’ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ने चयनित युवाओं को पटका पहनाकर और सीनरी भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर अजीत राजू ने कहा कि यह सफलता युवाओं की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का प्रतिफल है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को भविष्य में राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। समारोह में रजपुरा ब्लॉक प्रमुख गौरव यादव, हरगोविंद यादव, हरेंद्र प्रधान, वीरेश यादव, संजीव यादव, सुधीर यादव, प्रेमपाल यादव अभिषेक गुप्ता, उमेश यादव, राजीव शर्मा के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इन युवाओं की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
● चंदौसी के पार्थ हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं डॉ. वीरेश, चिकित्सा व सामाजिक कार्यों से लंबे समय से कर रहे हैं मानव सेवा।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल के चंदौसी स्थित पार्थ हॉस्पिटल में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक महेश चंद्र गुप्ता अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के चेयरमैन डॉ. वीरेश ने शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। बता दें कि डॉ. वीरेश चंदौसी के पार्थ हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं। वह लगातार अपने आवसीय क्लीनिक पर निशुल्क पर्चा उपलब्ध करा चिकित्सीय सेवा प्रदान कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार डॉ. वीरेश द्वारा आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बिल्सी विधानसभा से दावेदारी भी की जा रही है। शुक्रवार को चंदौसी के पार्थ हॉस्पिटल में जैसे ही पूर्व मंत्री व विधायक महेश चंद्र गुप्ता पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। डॉ. वीरेश, पत्रकार अनिरुद्ध शंखधार तथा मोहम्मद फहीम ने महेश चंद्र गुप्ता का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। अपनी चिकित्सीय व मानवीय सेवा के बलबूते डॉ. वीरेश चंदौसी के अलावा आसपास क्षेत्र में भी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।
● अतिक्रमण रोकने को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे व्यापारी, पर एसडीएम चंदौसी की लगातार कार्यवाही जारी।
● भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल, अतिक्रमण पर चलता रहा बुलडोजर।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल के बहजोई में अनाज मंडी में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही, जहां एसडीएम चंदौसी विनय कुमार मिश्रा ने मंडी सचिव और बहजोई पुलिस निरीक्षक के साथ पीएसी व आरआरएफ के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। जहां व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन विरोध के बावजूद भी कार्यवाही लगातार जारी रही। बता दें कि बहजोई मंडी समिति में व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। एसडीम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि किसानों को कोई परेशानी न हो, इसलिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है। अनाज मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन एसडीएम चंदौसी विनय कुमार मिश्रा, मंडी सचिव मोहित फौजदार व बहजोई क्राइम इंस्पेक्टर अजीत सिंह की निगरानी में अभियान चलाया गया।
जहां व्यापारियों ने विरोध जताया तो विरोध की आशंका को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी व आरआरएफ बल तैनात कर दिया गया। अनाज मंडी में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को देखते हुए बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाया गया। जहां अतिक्रमण की कार्यवाही रोकने के लिए दर्जनों व्यापारी जिला कलेक्ट्रेट भी पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही को जारी रखा गया। एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि अनाज मंडी में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, शासन के निर्देश के अनुसार अतिक्रमण हटाया गया है।जिससे किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जहां व्यापारियों में नाराजगी दिखाई दी तो वहीं उन्होंने विरोध भी जताया, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और कार्यवाही को जारी रखा गया।
फैक्ट्री में निरीक्षण करते एसआईबी असिस्टेंट कमिश्नर रणन्जय कुमार व पुलिस।
● मेंथा कारोबारियों में चिंता का माहौल, जीएसटी चोरी के संदेह में हुई छापेमारी।
प्रवाह ब्यूरो संभल। गुरुवार रात एसआईबी ने चंदौसी स्थित मेंथा फैक्ट्री में छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की। बता दें कि यह छापेमारी मेंथा फैक्ट्री में जीएसटी चोरी के संदेश में हुई जिससे मेंथा व्यापारियों में चिंता का माहौल है। एसआईबी असिस्टेंट कमिश्नर रणन्जय कुमार पुलिस बल के साथ मौहल्ला रामनौमी स्थित आशू बंसल की मेंथा फैक्ट्री पहंचे। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया जांच अभी भी प्रक्रियाधीन है फर्म के दस्तावेजों और स्टॉक रजिस्टर की जांच की जा रही है। अवगत रहे कि विगत सप्ताह भी एसआईबी ने पुरानी पैंठ स्थित एक मेंथा फर्म का निरीक्षण किया था। निरंतर हो रहीं न कार्रवाइयों से क्षेत्र के मेंथा कारोबारियों में चिंता का माहौल है। उधर अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
● बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर हुआ कार्यक्रम।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत तीन दिवसीय दिव्य गर्भ संस्कार विज्ञान कार्यशाला का गुरुवार को समापन किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गर्भवती महिलाओं तथा माता-पिता के लिए शिशु तथा गर्भावस्था के दौरान आध्यात्मिक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ संतान के लिए प्राचीन वैदिक ज्ञान से परिचित कराया गया। गुरुवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बहजोई के बबराला रोड बी.आर. रिसार्ट में किया गया। जहां दिव्य गर्भ संस्कार विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ आकांक्षा समिति अध्यक्षा डॉ. ऊषा, उपाध्यक्ष मृदुला भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण, अमिता पैंसिया, संगीता भार्गव, रचना यादव, ममता राजपूत द्वारा दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। डॉ. ऊषा पैंसिया ने कहा कि आज के तनावपूर्ण और भाग दौड़ भरे जीवन में मातृत्व को दिव्यता प्रदान करना एक आवश्यक आवश्यकता बन गया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जिसमें गर्भवती महिलाओं होने वाले माता-पिता और परिवारों को गर्भावस्था के दौरान आध्यात्मिक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ संतान के लिए प्राचीन वैदिक ज्ञान से परिचित कराना था। उन्होंने कहा कि गर्भ संस्कार न केवल शारीरिक, स्वास्थ्य बल्कि मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। यह कार्यशाला वेदों ,आयुर्वेद, योग ,ध्यान और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के समय से तैयार की गई है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर,आयुर्वेदाचार्य, योगाचार्य तथा आध्यात्मिक मार्गदर्शक अपने अनुभव और मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को लाभान्वित करा रही हैं। जिसमें बताया गया कि शिशु के समग्र विकास के लिए जागरुकता फैलाना माता-पिता को संस्कार युक्त पालन पोषण की प्राचीन तकनीक से अवगत कराना और एक स्वस्थ बुद्धिमान और संस्कारवान पीढ़ी के निर्माण में योगदान देना है। गर्भ संस्कार के माध्यम से आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ, सुदृढ़, समृद्ध और दिव्य हों इसके बारे में विस्तार से बताया गया। जहां आकांक्षा समिति की उपाध्यक्ष मृदुला भट्ट, अध्यक्ष डॉ. ऊषा पैंसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी तरूण पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सामाजिक संगठन, वन स्टॉप सेंटर एवं मिशन वात्सल्य के सभी कर्मी आदि के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।