कोर्ट के आदेश पर हटवाया अवैध कब्जा, पुलिस बल के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार।

कैला देवी थाना क्षेत्र के मढ़ावली गांव का मामला, परिजनों ने जताया विरोध।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के मढ़ावली गांव में अवैध निर्माण व जमीन से अवैध कब्जा हटाने को नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने भारी पुलिस बल के बीच जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। अवैध कब्जा हटाते समय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
गुन्नौर तहसील क्षेत्र व कैला देवी थाना क्षेत्र के मढ़ावली गांव निवासी दलपत सिंह की पत्नी चंद्रवती के नाम भूमि थी। जिसे 10 साल पहले गांव के ही धर्मपाल को बेचा गया था। जिस पर धर्मपाल ने अपना मकान भी बना लिया था, लेकिन उस समय बैनामा नहीं कराया गया था।
मामला न्यायालय में विचाराधीन था। महिला के बेटे कोमल सिंह ने फर्जी बैनामा करा कर जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने की शिकायत भी की थी ।
परिजनों की मानें तो कुछ दिन पहले बैनामा करा लिया गया था। कोर्ट के आदेश पर बीते दिन एसडीएम गुन्नौर तहसीलदार तथा राजस्व टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची थी।
लेकिन धर्मपाल सिंह से जानकारी की गई थी तो उसने कागजात दिखाए थे और टीम वापस लौट आई थी।
बुधवार को नायब तहसीलदार गुन्नौर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी के जरिए अवैध निर्माण को हटवा दिया।
बुधवार को धर्मपाल और उसकी पत्नी इसी मामले में गुन्नौर एसडीएम कोर्ट गए हुए थे। इधर दूसरी तरफ  जेसीबी के साथ राजस्व टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
जैसे ही धर्मपाल की पत्नी आई तो वह जेसीबी के आगे खड़ी होकर विरोध करने लगी।  जहां परिजनों ने भी विरोध जताया। उनका कहना था कि हमारे पास बैनामा के कागजात हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कागजात नहीं देखे।

शिक्षकों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार का टीईटी की अनिवार्यता को लेकर बड़ा फैसला।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद सेवा में बने रहने या प्रमोशन पाने के लिए शिक्षकों को पास करना अनिवार्य कर दिया गया था टीईटी।

प्रवाह ब्यूरो
लखनऊ। यूपी के लाखों शिक्षकों को राहत देने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का रिवीजन दाखिल करने का विभाग को निर्देश दिया है। सीएम योगी का कहना है कि हमारे प्रदेश के शिक्षक अनुभवी हैं और समय-समय पर सरकार की तरफ से उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। ऐसे में उनकी योग्यता और सेवा के वर्षों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है।
जहां सीएम कार्यालय की ओर से सोशल साइट X एक पर पोस्ट किया गया है जिसमें प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश देकर सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य बनाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करने की बात कही है। जिससे प्रदेश के शिक्षकों में राहत की एक किरण जगी है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सेवा में बने रहने के लिए या फिर प्रमोशन पाने के लिए कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। शीर्ष अदालत के फैसले से लाखों शिक्षकों के माथे पर बल पड़ गया था।
हालांकि जिन टीचर्स के रिटायरमेंट में केवल 5 साल का समय बचा है, उन्हें इसमें छूट दी गई है। वे बिना टीईटी पास किए भी अपनी सेवा पूरी कर सकेंगे।
बता दें कि टीईटी परीक्षा, जिसका पूरा नाम Teacher Eligibility Test (शिक्षक पात्रता परीक्षा) है। भारत में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अनिवार्य हो गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में इसको लेकर जगह-जगह शिक्षक प्रदर्शन भी कर रहे हैं। सीएम के निर्देशन के बाद राज्य सरकार अब इस निर्देश को चुनौती देगी। जिसमें मौजूदा शिक्षकों के अनुभव और प्रशिक्षण को समीक्षा का आधार बताया गया है।
शिक्षक संगठन लगातार राहत की मांग कर रहे हैं। इस विषय को लेकर कुछ प्रतिनिधियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुलाकात की थी। जिसके चलते सरकार शिक्षकों को राहत दिलाने पर विचार कर रही थी। अब सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का रिवीजन दाखिल किया जाएगा।

जिलेभर में अवैध अस्पतालों पर छापेमारी से झोलाछापों में हड़कंप।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से चलाया जा रहा छापेमारी का अभियान।

फर्जी चिकित्सीय डिग्री लगा, धड़ल्ले से संचालित हो रहे अस्पताल व नर्सिंग होम।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध अस्पतालों पर छापेमारी अभियान से जिले भर के झोलाछापों में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में पुलिस के सहयोग से लगातार अवैध अस्पतालों पर छापेमारी की जा रही है। लगभग 30 अवैध अस्पतालों पर छापेमारी कर कार्यवाई की तैयारी हो चुकी है। जहां संभल में एसडीएम तथा नोडल अधिकारी मनोज चौधरी, चंदौसी में तहसीलदार सहित स्वास्थ्य विभाग तथा बहजोई में एएसपी अनुकृति शर्मा के साथ तथा गुन्नौर क्षेत्र में एसडीएम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी की गई।
जिलेभर में संचालित अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से लगातार की जा रही छापेमारी से झोलाछापों में हड़कंप है।

झोलाछापों द्वारा बिना किसी चिकित्सीय डिग्री के फर्जी तरीके से किसी एमबीबीएस के डिग्री लगा दी जाती है और फर्जी रजिस्ट्रेशन के साथ अस्पताल या नर्सिंग होम तथा लैब संचालित कर ली जाती हैं।
मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए मोटी रकम भी वसूली जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में फर्जी चिकित्सा डिग्री तथा कोई भी चिकित्सा डिग्री नहीं होने पर भी धड़ल्ले से झोलाछाप अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं।
जिनके पास न तो कोई रजिस्ट्रेशन होता है और न ही इन्हें स्वास्थ्य विभाग या वरिष्ठ अधिकारियों का खौंफ। जिलेभर में 30 से अधिक अस्पतालों पर छापेमारी की जा चुकी है तथा अभियान के तहत लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से छापेमारी जारी रहेगी। इसी क्रम में संभल, चंदौसी, गुन्नौर तहसील क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही अभियान चलाया गया।

फर्जी लैब से फर्जी जांच कर शुरू कर देते हैं इलाज।

जनपद घर में पहले सुरक्षा बिना किसी चिकित्सा डिग्री के जहां मरीजों का इलाज करते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी झोलाछाप फर्जी लैब में ही फर्जी तरीके से जांच कर उसी के आधार पर इलाज शुरू कर देते हैं। जिससे मरीजों की तबीयत और अधिक बिगड़ती चली जाती है और ये मोटी रकम वसूलते रहते हैं। इतना ही नहीं अगर इन पर दबाव बस कार्रवाई हो भी जाती है तो कुछ दिनों पश्चात ये अपनी लैब आदि को पुनः खोल लेते हैं क्योंकि उन्हें न मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने का डर होता है, न ही किसी स्वास्थ्य विभाग या अन्य उच्च अधिकारियों से सख्त कार्रवाई का।

सौंधन में बुलेट व ऑटो रिक्शा में टक्कर, 3 शिक्षिकाओं सहित 5 घायल।

सौंधन के रामनिवास स्मारक उदयवीर सिंह इंटर कॉलेज में जा रहीं थीं ऑटो सवार शिक्षकाएं।

कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन अमावती के बीच हुआ हादसा।

बुलेट बाइक सवार द्वारा की जा रही थी स्टंट बाजी, तेज रफ्तार में ऑटो से टकराई बाइक।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के संभल आदमपुर मार्ग पर सौंधन अमावती के बीच बुलेट तथा ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। जहां ऑटो रिक्शा में सवार 3 शिक्षिकाएं व ऑटो चालक तथा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसकी मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक शिक्षिका की हालत गंभीर होने के चलते मुरादाबाद रेफर किया गया है।
संभल से ऑटो रिक्शा में सवार होकर प्रतिदिन कुछ शिक्षिकाएं सौंधन के रामनिवास स्मारक उदयवीर सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ाने आती हैं। रोजाना की तरह मंगलवार को ऑटो रिक्शा में सवार होकर आंचल ,खुशी तथा शिवाक्षी तथा दो अन्य शिक्षिकाएं कॉलेज आ रही थीं। ऑटो रिक्शा चालक छोटेलाल चला रहा था। जैसे ही वह संभल आदमपुर मार्ग पर सौंधन अमावती के बीच ऑटो रिक्शा पहुंचा तो सामने से स्टंट बाजी करते हुए आ रहे बुलेट बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के चलते ई-रिक्शा अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बाइक सवार भी टक्कर लगने के बाद नीचे गिर गया। अमरोहा जनपद के रहरा थाना अंतर्गत गांव निवासी बाइक सवार सत्यवीर व शिक्षिका आंचल, खुशी तथा शिवाक्षी और ऑटो रिक्शा चालक छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर राहगीर भी मौके पर एकत्रित हो गए तथा डायल 112 भी पहुंच गई। पीआरवी की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऑटो रिक्शा में पांच शिक्षिकाएं सवार थीं, जिनमें से दो के चोट नहीं आई है तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। ऑटो रिक्शा में सवार शिक्षिकाओं ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक धीमी रफ्तार से ही ले जा रहा था लेकिन सामने से स्टंट बाजी करते हुए बुलेट बाइक सवार जो की तेज रफ्तार से आ रहा था, उसने जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर हालत को देखते हुए शिक्षिका आंचल को मुरादाबाद रेफर किया गया है।
स्कूल प्रबंधक ओमकार सिंह व प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के अन्य शिक्षक दुर्घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंच गए।

किसान से रिश्वत लेते लेखपाल कृष्णेंद्र रंगे हाथों गिरफ्तार।

गुन्नौर तहसील के बहीपुर गांव में गिरफ्तार हुआ लेखपाल धनारी थाने लेकर पहुंची टीम।

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में मची खलबली।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। मंगलवार को गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र में बहीपुर गांव में रिश्वतखोरी का एक बडा मामला सामने आया। जहां गांव में दो किसानों के बीच जमीन विवाद को लेकर पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल कृष्णेंद्र कुमार सक्सेना को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। अक्समात हुई कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बता दे कि धनारी थाना क्षेत्र के एक किसान ने खेत की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल से संपर्क किया था।
किसान का आरोप है कि लेखपाल लगातार पैमाइश को लेकर उसे टालमटोल कर परेशान कर रहा था। कई बार समझाने के बावजूद वह काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ, बल्कि उसने 12,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर डाली। किसान ने पहले तो रिश्वत देने से मना कर दिया, लेकिन बाद में उसने सूझबूझ दिखाते हुए एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा और पूरी जानकारी साझा की। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुई और शुक्रवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई। मंगलवार की सुबह जैसे ही किसान ने तयशुदा रकम लेखपाल को सौंपी, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जहां गिरफ्तार लेखपाल को एंटी करप्शन टीम धनारी थाने लेकर पहुंची।

संभल में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।

संभल के गुन्नौर में डीएम और एसपी ने सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी बोले- सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद के तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग संबंधित अधिकारियों द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए गए तो वहीं जिलाधिकारी और एसपी ने गुन्नौर तहसील सभागार में फरियादियों की शिकायतों को सुना। जहां गुन्नौर तहसील में कुल 95 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान गुन्नौर तहसील सभागार में समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को एसपी ने सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। गुन्नौर तहसील में 95 शिकायतें सामने आईं। जिनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
सभी शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को टीम सहित मौके पर पहुंचकर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण निचले स्तर पर ही कर दिया जाना चाहिए।
समाधान दिवस के दौरान गुन्नौर तहसील सभागार में दिव्यांग जनों की समस्याओं के लिए विशेष कैंप भी लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी रामाशीष, उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, गुन्नौर तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संभल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगा घाट पर बनाए जल के दो कुंड।

गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

जिलाधिकारी बोले – संभल जनपद में कुल 126 मूर्तियों का हुआ विसर्जन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों के साथ गंगा घाट पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया तथा मूर्ति विसर्जन के लिए जल के दो कुंड बनाए, जिससे की गंगा में किसी प्रकार की गंदगी प्रवाहित न की जा सके।
साथ ही जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की सामग्री या फूल तथा प्रसाद को गंगा में विसर्जित करने से स्पष्ट इन्कार किया। ताकि गंगा की जल प्रदूषण को रोका जा सके।
गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थीं। चंदौसी में भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश प्रतिमा विराजमान की गईं थीं। गणपति बप्पा भगवान की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर उमड़े। बबराला राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए जल से ही विशेष दो कुंड बनाए गए। जिसमें प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सके। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई संबंधित अधिकारियों के साथ राजघाट गंगा घाट पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाए गए दो कुंडों को देखा। गंगा में किसी प्रकार का प्रदूषण रोकने के लिए दो कुंडों को बनाया गया था। जिसमें एक छोटा कुंड तथा एक बड़ा कुंड बनाया गया। उसी के लिए सीढ़ियां भी बनवाई गईं। गंगा घाट परिसर में सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कूड़ा डस्टबिन में डालने को कहा। साथ ही संबंधित अधिकारियों से दुकान के पास डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। सभी दुकानदारों से गंदगी न फैलाने की भी अपील की। साथ ही गंदगी करने पर जुर्माना भी वसूलने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, गुन्नौर उपजिलाधिकारी अधिकारी अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बबराला अमरेश तिवारी, गुन्नौर खंड विकास अधिकारी कमलकांत, जुनावई खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

गुन्नौर बार एसोसिएशन के शैलेन्द्र यादव अध्यक्ष व सुरेश चंद्र बने सचिव।

बोले- बार अधिवक्ताओं की समस्याओं को अनवरत उठाते रहेंगे।

कुल 274 अधिवक्ताओं ने किया अपने मताधिकार प्रयोग।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। मंगलवार को गुन्नौर बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जहां करीब 7 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें बार अध्यक्ष के पद पर एडवोकेट शैलेंद्र यादव ने 146 मत प्राप्त कर जीत हासिल की तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी एडवोकेट रागिव उल्ला को 124 मत मिले। वहीं महासचिव के पद पर एडवोकेट सुरेश चंद्र यादव विजयी रहे।
बता दें कि बार वेलफेयर एसोसिएशन गुन्नौर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव सिंह, महासचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिंह पाल विजयी रहे। मंगलवार को बार चुनाव में अधिवक्ताओं ने जहां सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान किया, जबकि करीब 7 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र यादव को 146 व रागिब उल्ला को 124 मत पड़े। जबकि 4 मत निरस्त हुए। शैलेन्द्र यादव को 22 मतों से जीत हासिल हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव सिंह को 145 व रामाशंकर यादव 126 मत मिले।

भूदेव 19 मतों से जीते। महासचिव पद पर सुरेश चंद 172 मत व राधा कृष्ण को 97 मत मिले। सुरेशचन्द्र 75 मतों से विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर चंद्रभान सिंह पाल 211 मत व राहुल सक्सेना को 57 मत जबकि 3 मत निरस्त हुए। वहीं संचालन समिति कनिष्ठ खंड के पद पर अशोक कुमार, नरेश पाल, मंजू लता, मुनेश और मोनू शर्मा, रामवीर सिंह, सोनू कुमार चुनाव जीतें हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी धनेश चंद गौड ने बताया कि 8 अधिवक्ताओं को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। जिनमें उपाध्यक्ष जुगेंद्र सिंह, अजय यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शीलेन्द्र यादव, ऋषिपाल सिंह, संयुक्त सचिव प्रशासनिक राहुल पाल, लाइब्रेरियन धर्मपाल, ऑडिटर रामअवतार एवं संचालन समिति वरिष्ठ खंड के पान सिंह शामिल हैं। 
चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने जश्न मनाया और अपने चहेते विजेता प्रत्याशी का फूल-मालाओं आदि से स्वागत किया।

जैसे कश्मीर से, वैसे ही संभल से हो सकता है हिंदुओं का पलायन – आचार्य प्रमोद कृष्णम।

बोले-  कल्कि निर्माण में रोक, जागरण रोकने या मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया।

कहा- इन सभी के पीछे संभल की सियासत जिम्मेदार, योगी सरकार के आने से हिंदुओं में जगी है कुछ आस।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट में जहां हिंदुओं की आबादी आजादी से अब तक घटकर मात्र 15 प्रतिशत रह जाने का अनुमान बताया गया है तो वहीं घटती हुई आबादी को देखते हुए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसे कश्मीर की तरह हिंदुओं की संख्या संभल में भी घटने की बात कही है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपना बयान देते हुए कहा है कि हिंदुओं के साथ अत्याचार करने, मंदिरों को नुकसान पहुंचाने तथा हिंदू मुसलमानों के बीच लंबी खाई पैदा करने का काम किया गया जिसकी जिम्मेदार संभल की सियासत है।
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपना बयान देते हुए कहा कि संभल में 40 वर्षों तक डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की सियासत रही। आज उनके पोते सांसद हैं।
संभल में पहले कल्कि मंदिर निर्माण पर रोक लगाने, हिंदू मुसलमान के बीच खाई पैदा करने, हिंदुओं के जागरण रोकने तथा मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया। संभल में हिंदुओं के साथ जो भी हुआ उस सब की जिम्मेदार संभल की सियासत है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर से हिंदुओं का पालन हुआ, वैसे ही संभल से हिंदुओं का पलायन हुआ है।
योगी सरकार के आने के बाद हिंदुओं में कुछ आस जगी है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी कहा कि 2027 में  परिवर्तन हुआ तो फिर क्या होगा। जहां उन्होंने योगी सरकार से संभल के हिंदुओं की सुरक्षा का आग्रह भी किया।

भारी बारिश के चलते 12वीं तक के स्कूलों में एक दिन का अवकाश।

संभल जनपद में लगातार हो रही बारिश को लेकर डीएम ने दिया निर्देश।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के चलते छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जनपद के समस्त 12वीं तक के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

बता दें कि संभल जनपद में बीते रविवार रात्रि से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिन भर बारिश होती रही। ऐसे में कुछ विद्यालयों में बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया तथा कुछ जगह अवकाश नहीं होने के चलते बच्चे बारिश के बीच विद्यालय पहुंचे थे।
लगातार बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 2 अगस्त मंगलवार को जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग तथा सीबीएसई, आईसीएससी आदि सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के सभी राजकीय, परिषदीय और शासकीय, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। विद्यालयों के सभी शिक्षक और कर्मचारी नियत समय पर उपस्थित रहेंगे और अपने शैक्षिक एवं विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।