शादी के डेढ़ महीने बाद पत्नी प्रेमी के साथ फरार, पांच दिन भूखा रहकर पति ने दी जान।

● बीते 10 जून की रात को 2 लाख के आभूषण व 27 हजार की नकदी लेकर फरार।

● पत्नी के फरार होने के बाद वियोग में पति ने भूंखे रहकर तोड़ दिया दम।

● शादी के बाद पंजाब में मजदूरी करने चला गया था पति, पत्नी के फरार होने की सूचना पर लौटा था गांव।

● बेइज्जती के डर से घर से निकलना कर दिया था बंद, और 5 दिन से नहीं खाया था खाना।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं जनपद में एक और पत्नी अपने प्रेमी के साथ शादी के डेढ़ माह बाद ही फरार हो गई और पत्नी के वियोग में पति ने 5 दिन से खाना नहीं खाया और दम तोड़ दिया। डेढ़ माह पहले ही शादी हुई थी। पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर में रखे 2 लाख रुपए के आभूषण तथा 27 हजार की नगदी भी ले गई। घर में बेटा की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जहां परिजनों का कहना है कि घर से बेटा भी खो दिया और उसकी पत्नी भी चली गई। जहां परिजनों ने बताया कि फरार होने के दौरान पत्नी ने परिवार को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था।
पूरा मामला बदायूं के दातागंज थाना अंतर्गत  मोहल्ला अरेला का है। गांव निवासी रमेश की शादी लगभग डेढ़ महिने पहले ही हुई थी। कुछ दिन बाद पति-पत्नी में अनबन रहने लगी। रमेश मजदूरी करने के लिए पंजाब चला गया था। बीते 10 जून की रात्रि को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को दे दिया था। मध्य रात्रि के बाद जब अधिक खटपट हुई तो रमेश की मां की आंख खुल गई। उठ कर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और घर से रमेश की पत्नी गायब थी। रमेश की पत्नी अपने साथ घर में रखे 2 लाख रुपए के आभूषण व 27 हजार रुपए की नकदी भी ले गई। इसकी सूचना पंजाब में मजदूरी कर रहे रमेश को हुई तो वह घर आ गया। बेइज्जती के होने के चलते रमेश लगातार पांच दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला और न ही उसने खाना खाया।
इसी सदमे में रमेश ने भूंखे रहकर 5 दिन बाद 16 जून को दम तोड़ दिया।

रमेश को पत्नी पर पहले ही से था शक, शिकायत पर पत्नी के मायके वाले देते थे धमकी।

रमेश को अपनी पत्नी पर पहले से ही शक था। इसके अलावा परिजनों ने भी बताया कि देर रात्रि तक रमेश की पत्नी फोन पर बात करती रहती थी और पूछने पर अपने मायके में बात करने का बहाना बना देती थी। जिसके चलते पति-पत्नी में विवाद भी होता था।
पर जिन्होंने आरोप लगाया है की रात्रि को रमेश की पत्नी ने फरार होने से पहले घर में खाने में कोई नशीला पदार्थ दे दिया था जिससे सभी नींद में रहे।
रमेश की बहन ने बताया कि भाई ने खाना पीना छोड़ दिया था और किसी से बोलता भी नहीं था। उसे काफी समझाते रहते थे, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता था और चुपचाप रहता था।
रमेश को उसकी ससुराल से धमकियां भी मिलती थीं और झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी जाती थी।
जहां परिजनों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि पहले आप महिला को खोज कर लाओ, उसके बाद देखेंगे।
वहीं पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं दी गई है, यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्यवाई अवश्य की जाती।

एसडीएम विनय मिश्रा ने भगवान गणेश के चरणों में अर्पित किया प्रथम निमंत्रण पत्र।

● इस बार 65वां गणेश जन्मोत्सव 25 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक होगा आयोजित, 27 अगस्त को महापूजन एवं रथ यात्रा के साथ संपन्न होगा आयोजन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। बुधवार की शाम सुप्रसिद्ध गणेश चौथ मेला के उपलक्ष्य में चंदौसी उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा व समस्त गणेश भक्त ढोल नगाड़ों के साथ गणेश मन्दिर पर पहुंचे। जहां फूल मालाओं से एसडीएम विनय मिश्रा का उपस्थित लोगों द्वारा स्वागत किया गया। उपजिलाधिकारी चंदौसी द्वारा प्रथम पूज्य भगवान गणेश को उनके श्री चरणों में प्रथम निमन्त्रण अर्पित कर प्रार्थना की गयी कि महाराज इस बार गणेश जन्मोत्सव अपने 65वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 

हे निर्विघ्नं प्रथम पूज्य भगवान गणपति समस्त देवी-देवताओं के साथ सर्वप्रथम अपनी उपस्थिति दर्ज कर गत् वर्षों की भांति ही इस बार भी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हुए आयोजन को सकुशल संपन्न करें।
अवगत रहे कि 64 वर्षों से निर्विघ्न सम्पन्न गणेश जन्मोत्सव मनाया रहा है। इसी क्रम में 65वां गणेश जन्मोत्सव 25 अगस्त 2025 से 14 सितम्बर 2025 तक मनाया जायेगा जो 27 अगस्त को महापूजन एवं रथ यात्रा के साथ संपन्न होगा।
इस अवसर पर ब्रह्माण्ड के समस्त देवी, देवताओं का आवाहन कर मेला संबंद्ध सभी कार्यक्रमों के निर्विघ्न सफलता पूर्वक सम्पन्न हेतु मन्दिर के पुजारी द्वारा मन्त्रोच्चार के साथ श्री गणेश जी से उपजिलाधिकारी व उपस्थित समस्त भक्तगणों द्वारा प्रार्थना की गई। तदोपरांत प्रसाद वितरण कर भगवान गणेश के जयकारों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

बदायूं में अपने प्रेमी के साथ फरार हुई नवविवाहिता, पति बोला- हनीमून पर नैनीताल जाने की थी तैयारी।

● पति ने कहा –  न कोई प्राथमिकी, न कोई खर्च वापस मांगा, राजा रघुवंशी बनने से बच गया, यही काफी है।

● बीते 17 में को हुई थी शादी, कुल 13 दिन रही ससुराल में, फिर आ गई थी अपने मायके।

● पति ने कहा – गनीमत रही कि उससे पहले ही सच सामने आ गया।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं में नव विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जहां अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ फरार होने के बाद पति ने कहा कि मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया। पत्नी के मायके से लौट के बाद नैनीताल हनीमून पर जाने की तैयारी थी। गनीमत रही कि सच सामने आ गया।

बदायूं जनपद के बिसौली क्षेत्र निवासी युवक की शादी बीते 17 मई को हुई थी। शादी के बाद लगभग 13 दिन पत्नी ससुराल में रुकी और उसके बाद से मायके में रह रही थी।
जहां से वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। बीते 10 जून को प्रेमी के साथ फरार होने की सूचना मिली तो उसके पिता ने 11 जून को बिसौली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 16 जून को पुलिस को नव विवाहिता अपने प्रेमी के साथ मिली। जहां पुलिस ने ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के दोनों लोगों को बुलाया। दोनों के सामने पुलिस के समक्ष नव विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ रहना स्वीकार किया और पति के साथ रहने से इन्कार कर दिया। जहां प्रेमी ने भी कहा कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं, और साथ रहना चाहते हैं। पति ने कहा की शादी के बाद घर पर काफी रिश्तेदार थे। नहीं तो उसी समय हनीमून पर जाने की तैयारी थी। पत्नी के मायके से लौट कर आने के बाद नैनीताल हनीमून पर जाने की तैयारी बनाई थी। गनीमत रही कि उससे पहले ही सच सामने आ गया अन्यथा मैं भी राजा रघुवंशी बन जाता। जहां पति ने किसी भी तरह की कार्यवाही करने से इन्कार कर दिया और न ही कोई तहरीर दी।
जहां पति ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मैं भी राजा रघुवंशी बनने से बच गया, मेरे लिए यही काफी है। जिससे सच पहले ही सामने आ गया।

डीएम व सीडीओ ने स्वयं फावड़ा चला किया कैच द रेन अभियान का शुभारंभ।

● मनरेगा के माध्यम से शुरू किया गया ट्रेंच खुदाई का कार्य ।

● बहजोई के बेहटा जयसिंह स्थित मनरेगा पार्क से शुरू हुआ वर्षा जल संरक्षण के ट्रेंच खुदाई का कार्य ।

● जिलाधिकारी बोले – प्रत्येक विकासखण्ड के मनरेगा पार्क एवं गौशालाओं में बनाईं जाएंगी ट्रेंच।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में मनरेगा के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण के ट्रेंच खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बहजोई के बेहटा जयसिंह गांव में बनी मनरेगा पार्क में वर्षा जल संरक्षण के लिए ट्रेंच खुदाई के कार्य का शुभारंभ फावड़ा चलाकर किया।
जनपद के प्रत्येक विकासखंड में मनरेगा पार्क और गौशालाओं में ट्रेंच बनाई जाएंगी, जिससे कि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो सके।
बहजोई विकासखंड के बेहटा जयसिंह गांव में बने मनरेगा पार्क से मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने जल दूतों का माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्षा जल संचयन के लिए ट्रेंच खुदाई के अभियान का फावड़ा चला कर शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जनपद में मनरेगा के माध्यम से ट्रेंच खुदाई का कार्य किया जा रहा है। यदि एक ट्रेंच की माप 5×2×1.6 है तो एक बार में वर्षा जल भरने से 453 लीटर पानी से ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार मनरेगा पार्क में कुल 900 ट्रेंच खुदाई की जाएगी।
जनपद के प्रत्येक विकासखंडों में मनरेगा पार्क और गौशालाओं में लगभग 5 हजार ट्रेंच की खुदाई की जाएगी। जिससे लगभग 22 लाख 65 हजार लीटर पानी रिचार्ज होगा।
उन्होंने कहा कि इसका द्वितीय चरण भी आगे चलाया जाएगा, जिससे कि अधिक से अधिक वाटर रिचार्ज हो सके।
जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा पार्क में हरी संकरी पौधा रोपण भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि बेहटा जयसिंह के मनरेगा पार्क का शुभारंभ 2018-19 में किया गया था। जिसमें लगभग 1500 पौधे लगाए गए थे। जो आज मनरेगा पार्क की शोभा बढ़ाते हुए पर्यावरण को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रामाशीष, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, बहजोई खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह व संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

भाजपा मंडल उपाध्यक्षों की घोषणा, वीरेश बने धनारी मंडल उपाध्यक्ष।

● पार्टी के प्रति समर्पण और सक्रिय भागीदारी के चलते सौंपी गई जिम्मेदारी।

गुन्नौर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए रविवार को मंडल उपाध्यक्षों की घोषणा की। इस क्रम में आर्थल निवासी वीरेश यादव को धनारी मंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के प्रति उनके निरंतर समर्पण, जन संपर्क में सक्रियता और संगठनात्मक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वीरेश ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए एक सम्मान है और वे इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। साथ ही कहा कि वह पार्टी के विश्वास को बनाए रखते हुए जनसेवा व संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि नए पदाधिकारियों की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और आगामी चुनावों की तैयारियों में भी गति आएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि सकिय समर्पित कार्यकर्ताओं के जुड़ने से मंडलों का कार्य और भी सुदृढ़ होगा।

बदायूं में एमकॉम के छात्र की गोली मारकर हत्या।

● दोस्तों के साथ घूमने निकला था छात्र, सुबह 4:30 बजे हुई घटना।

● बाइक सवार बदमाश ने की तीन राउंड फायरिंग, तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं जनपद में रविवार सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले एमकॉम के छात्र की बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना जिलाधिकारी के आवास के नजदीक हुई है। सिविल लाइंस थाना अंतर्गत क्षेत्र में घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। घटना के खुलासे के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बदायूं जनपद के बदरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय छात्र कर्तव्य पटेल राजकीय डिग्री कॉलेज में एमकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रहम्पुर में मकान में रहकर पढ़ाई करता था साथ ही फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी का एजेंट के तौर पर काम भी कर रहा था। रविवार सुबह 4:30 बजे लगभग कर्तव्य पटेल अपने दोस्तों अजय, उत्सव और काका के साथ शहर में घूमने निकला था। वे एक बैंक्विट हाल के पास खड़े होकर आपस में बातें कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने आकर फायरिंग शुरू कर दी।। जहां उसके द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग में एक गोली कर्तव्य पटेल के कमर में लग गई। जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गया और नीचे गिर गया। दोस्तों ने उसे अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कर्तव्य पटेल को बरेली रेफर कर दिया बरेली ले जाते समय रास्ते में कर्तव्य पटेल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक छात्र के भाई की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस।

मृतक छात्र कर्तव्य के भाई हिमांशु पटेल की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस जांच में जुट गई है। जहां मृतक के भाई ने नामजद तहरीर देते हुए कहा है कि उसके भाई की हत्या शौर्य ठाकुर नाम के व्यक्ति ने की है। उसने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस कार्यवाही नहीं कर पा रही है। जहां मृतक के परिजनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी के आवास के नजदीक घटना होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। जहां पुलिस घटना के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

संभल में आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, छः झुलसे।

● रविवार सुबह मेंथा की फसल काटने गया था परिवार, गड़गड़ाहट के बीच गिरी आकाशीय बिजली।

● किसान के बेटे और पुत्रवधू की हालत गंभीर, अलीगढ़ किया रेफर।

● रजपुरा थाना क्षेत्र के मोलनपुर डांडा गांव का मामला, चार की हालत सामान्य।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई तथा  एक ही परिवार के अन्य छः लोग झुलस हो गए। जिनमें किसान के बेटे और पुत्रवधू की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। किसान के परिवार द्वारा रविवार सुबह मेंथा की फसल काटते समय बिजली की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ।

रजपुरा थाना क्षेत्र के मोलनपुर डांडा गांव निवासी किसान अतर सिंह अपने बेटे , बेटी व पुत्रवधू तथा पोती के अपने खेत में रविवार सुबह मेंथा की फसल काटने के लिए गया था। बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किस अतर सिंह की 18 वर्षीय बेटी रत्नेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किसान का बेटा राजेश और पुत्रवधू किशनवती गंभीर रूप से झुलस गई तथा स्वयं अतरसिंह व दो अन्य बेटे केशव‌ व लव कुश तथा पोती संजना भी झुलस गई। खेत के आसपास अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे तथा घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से रजपुरा सीएचसी लेकर पहुंचे।
जहां किसान अतर सिंह के बेटे राजेश और पुत्रवधू किशनवती की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है।
वहीं किसान अतर सिंह की बेटी रत्नेश की मृत्यु पर परिवार में कोहराम मच गया।

योग वही जो कर्म में कुशलता लाए : जिलाधिकारी

● भारी बारिश के बीच कैला देवी से डीएम ने किया योग सप्ताह का शुभारंभ।

● योग सप्ताह के प्रथम दिन कैला देवी पर बारिश के बीच भी पहुंचे डीएम राजेंद्र पेंसिया।

● योग परिसर में भरा पानी तो मंदिर धर्मशाला में किया गया योग।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में योग सप्ताह के प्रथम दिन कैला देवी पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि घनघोर बारिश के बीच पहुंचे। जहां जिलाधिकारी और आश्रम के महंत ऋषि राज गिरी महाराज ने घनघोर बारिश के बीच वेद ऋषि धन्वंतरि जी व योग ऋषि महर्षि पतंजलि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

घनघोर बारिश के बीच में योग साधक पहुंचते रहे, वहीं अधिकांश लोग भारी बारिश के बीच भींगते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
योग सप्ताह के प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ कैला देवी मंदिर परिसर पर किया गया। जहां सुबह लगभग 5 बजे से ही घनघोर बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच योग कार्यक्रम के निश्चित समय से पहले ही जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा एडीएम प्रदीप वर्मा, संभल एसडीएम के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे। जहां बारिश ने व्यवस्था को फींका कर दिया तो वहीं भारी संख्या में योग करने के लिए आसपास के लोग तथा अधिकारी और विद्यालय के बच्चे तथा शिक्षक भी समय पर पहुंच गए।
जिलाधिकारी व महंत ऋषि राज गिरी महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ वेद ऋषि धन्वंतरी तथा योग ऋषि महर्षि पतंजलि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। योगाचार्य द्वारा अनेक प्रकार के प्राणायाम तथा योगासन कराए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि जो कर्म में कुशलता लाए वही योग है। जहां योग शिक्षिका रूपाली द्वारा भस्त्रिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभांति के अलावा अनेक प्रकार के प्राणायाम तथा अनेक प्रकार के योगासन कराए।

घनघोर बारिश के बीच ही भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, गुन्नौर पूर्व विधायक व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, पंवासा ब्लॉक प्रमुख पति हृदेश यादव के अलावा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी पहुंचे।
जहां मौके पर जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

भारी बारिश के बीच नहीं हारी हिम्मत, डीएम की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे योग साधक।

योग सप्ताह के प्रथम दिन का शुभारंभ जहां कैला देवी मंदिर परिसर पर कार्यक्रम आयोजित कर किया गया तो वहीं सुबह से ही भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच 6 बजे से पहले ही जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी पहुंच गए।
इसके साथ ही कैला देवी के बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज व मां कैला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे भी भीगते हुए कार्यक्रम में पहुंचे।

कुछ ही समय बाद सैकड़ों की संख्या से अधिक की भीड़ एकत्रित हो गई। जहां अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा योग साधकों ने भी भीगते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी बोले- जनपद में भव्य तरीके से मनाया जाए योग सप्ताह।

कार्यक्रम का शुभारंभ योग से संबंधित रंगोली के माध्यम से हो।

संभल के कैला देवी धाम से योग सप्ताह के शुभारंभ के दौरान जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योग सप्ताह के प्रत्येक दिन कार्यक्रम का शुभारंभ योग से संबंधित रंगोली के माध्यम से कराया जाए। जनपद में योग सप्ताह प्रत्येक दिन भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने योग से संबंधित विस्तार से जानकारी दी ।
योग समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां आश्रम के महंत ऋषि राजगिरी महाराज द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। सभी ने आश्रम में प्रसाद भी ग्रहण किया।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत डीएम ने लगाया सिंदूर का पौधा।

कैला देवी मंदिर परिसर में लगाई जाएगी सिंदूर वाटिका।

योग सप्ताह के प्रथम दिन कैला देवी पर कार्यक्रम समापन पर जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिंदूर का पौधा रोपण किया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत यहां सिंदूर का पौधा लगाया गया है। जहां सिंदूर वाटिका भी लगाई जाएगी।

संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

रक्तदान दिवस : डीएम, एसपी ने जिला अस्पताल में किया स्वैच्छिक रक्तदान।

● बोले – रक्तदान की अहमियत समझना जरूरी, इससे दूसरों को मिलती है नयी जिंदगी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को संभल जनपद में जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी और एसपी द्वारा भी स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी रक्तदान किया गया।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को संभल जनपद के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर जिला अस्पताल द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान किया। वहीं उनके साथ एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने भी शिविर में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने एक साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया। साथ ही अन्य रक्तदाताओं द्वारा भी रक्तदान किया गया तो वहीं एसपी एस्कोर्ट में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा भी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तो वहीं रक्तदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।

चंदौसी में सहजपार्थ समाज सेवा समिति ने भी लगाया रक्तदान शिविर।

चंदौसी में सहज पार्थ समाज सेवा समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन सीता आश्रम स्थित पार्थ हॉस्पिटल के पार्थ ब्लड सेंटर में हुआ।
जहां पार्थ हॉस्पिटल व समिति के प्रबंधक डॉ. वीरेश ने बताया कि रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच भी निशुल्क की गई है। जिसमें रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस आदि की जांच की गई और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और प्रतिक्षण देकर सम्मानित किया गया है। समिति अध्यक्ष डॉ. टीएस पाल ने बताया कि रक्तदान एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है।
शिविर में डॉ. आरके वार्ष्णेय, सतीश सिंह, हरिओम शर्मा, रविंद्र शर्मा, प्रताप सिंह, श्याम सुंदर, शिवानी यादव, पंकज आदि का सहयोग रहा।

संभल से आरक्षी नागरिक पुलिस के 448 अभ्यर्थी चयनित, नियुक्ति पत्र के लिए लखनऊ रवाना। c

● एसपी ब्रीफिंग कार्यक्रम में दिए निर्देश, चयनित अभ्यर्थियों को दीं शुभकामनाएं।

● 11 वाहनों से किया रवाना, 15 जून को गृहमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा मिलेगा नियुक्ति पत्र।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर बीते वर्षों हुई सीधी भर्ती के अंतर्गत संभल जनपद से 448 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। जिन्हें 15 जून रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। शनिवार को संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी को आवश्यक निर्देश दिए तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए संभल जनपद से 11 वाहनों से रवाना किया है।
आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में संभल जनपद से 448 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। जिनमें से 379 पुरुष तथा 69 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

शनिवार को बहजोई के डीआर रिसोर्ट में ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक निर्देश दिए। लखनऊ रवाना करने से पहले एसपी कृष्ण कुमार द्वारा ब्रीफिंग की गई। जहां उन्होंने चयनित अभ्यार्थियों, उनके परिवहन के लिए निर्धारित बस चालकों, ड्यूटी पर नामित पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारी और सहयोगी स्टाफ को यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा अनुशासन तथा समयबद्ध संचालन से संबंधित विस्तृत आवश्यक निर्देश दिए। एसपी कृष्ण कुमार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को 11 बसों द्वारा रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एएसपी अनुकृति शर्मा, क्षेत्राधिकारी संभल आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, तथा नियुक्ति प्रक्रिया में सहयोगी स्टाफ सहित सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।