नव चयनित अभ्यर्थियों को पटका पहनाकर सीनरी भेंट करते पूर्व मंत्री अजीत कुमार राजू।
● बबराला स्थित अपने आवास पर पटका पहनाकर, सीनरी भेंट कर किया सम्मानित।
संभल। शुक्रवार को गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस एवं अध्यापक भर्ती में नव चयनित हुए अभ्यर्थियों को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ‘राजू’ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ने चयनित युवाओं को पटका पहनाकर और सीनरी भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर अजीत राजू ने कहा कि यह सफलता युवाओं की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का प्रतिफल है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को भविष्य में राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। समारोह में रजपुरा ब्लॉक प्रमुख गौरव यादव, हरगोविंद यादव, हरेंद्र प्रधान, वीरेश यादव, संजीव यादव, सुधीर यादव, प्रेमपाल यादव अभिषेक गुप्ता, उमेश यादव, राजीव शर्मा के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इन युवाओं की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
● चंदौसी के पार्थ हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं डॉ. वीरेश, चिकित्सा व सामाजिक कार्यों से लंबे समय से कर रहे हैं मानव सेवा।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल के चंदौसी स्थित पार्थ हॉस्पिटल में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक महेश चंद्र गुप्ता अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के चेयरमैन डॉ. वीरेश ने शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। बता दें कि डॉ. वीरेश चंदौसी के पार्थ हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं। वह लगातार अपने आवसीय क्लीनिक पर निशुल्क पर्चा उपलब्ध करा चिकित्सीय सेवा प्रदान कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार डॉ. वीरेश द्वारा आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बिल्सी विधानसभा से दावेदारी भी की जा रही है। शुक्रवार को चंदौसी के पार्थ हॉस्पिटल में जैसे ही पूर्व मंत्री व विधायक महेश चंद्र गुप्ता पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। डॉ. वीरेश, पत्रकार अनिरुद्ध शंखधार तथा मोहम्मद फहीम ने महेश चंद्र गुप्ता का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। अपनी चिकित्सीय व मानवीय सेवा के बलबूते डॉ. वीरेश चंदौसी के अलावा आसपास क्षेत्र में भी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।
● अतिक्रमण रोकने को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे व्यापारी, पर एसडीएम चंदौसी की लगातार कार्यवाही जारी।
● भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल, अतिक्रमण पर चलता रहा बुलडोजर।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल के बहजोई में अनाज मंडी में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही, जहां एसडीएम चंदौसी विनय कुमार मिश्रा ने मंडी सचिव और बहजोई पुलिस निरीक्षक के साथ पीएसी व आरआरएफ के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। जहां व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन विरोध के बावजूद भी कार्यवाही लगातार जारी रही। बता दें कि बहजोई मंडी समिति में व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। एसडीम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि किसानों को कोई परेशानी न हो, इसलिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है। अनाज मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन एसडीएम चंदौसी विनय कुमार मिश्रा, मंडी सचिव मोहित फौजदार व बहजोई क्राइम इंस्पेक्टर अजीत सिंह की निगरानी में अभियान चलाया गया।
जहां व्यापारियों ने विरोध जताया तो विरोध की आशंका को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी व आरआरएफ बल तैनात कर दिया गया। अनाज मंडी में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को देखते हुए बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाया गया। जहां अतिक्रमण की कार्यवाही रोकने के लिए दर्जनों व्यापारी जिला कलेक्ट्रेट भी पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही को जारी रखा गया। एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि अनाज मंडी में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, शासन के निर्देश के अनुसार अतिक्रमण हटाया गया है।जिससे किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जहां व्यापारियों में नाराजगी दिखाई दी तो वहीं उन्होंने विरोध भी जताया, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और कार्यवाही को जारी रखा गया।
फैक्ट्री में निरीक्षण करते एसआईबी असिस्टेंट कमिश्नर रणन्जय कुमार व पुलिस।
● मेंथा कारोबारियों में चिंता का माहौल, जीएसटी चोरी के संदेह में हुई छापेमारी।
प्रवाह ब्यूरो संभल। गुरुवार रात एसआईबी ने चंदौसी स्थित मेंथा फैक्ट्री में छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की। बता दें कि यह छापेमारी मेंथा फैक्ट्री में जीएसटी चोरी के संदेश में हुई जिससे मेंथा व्यापारियों में चिंता का माहौल है। एसआईबी असिस्टेंट कमिश्नर रणन्जय कुमार पुलिस बल के साथ मौहल्ला रामनौमी स्थित आशू बंसल की मेंथा फैक्ट्री पहंचे। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया जांच अभी भी प्रक्रियाधीन है फर्म के दस्तावेजों और स्टॉक रजिस्टर की जांच की जा रही है। अवगत रहे कि विगत सप्ताह भी एसआईबी ने पुरानी पैंठ स्थित एक मेंथा फर्म का निरीक्षण किया था। निरंतर हो रहीं न कार्रवाइयों से क्षेत्र के मेंथा कारोबारियों में चिंता का माहौल है। उधर अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
● बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर हुआ कार्यक्रम।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत तीन दिवसीय दिव्य गर्भ संस्कार विज्ञान कार्यशाला का गुरुवार को समापन किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गर्भवती महिलाओं तथा माता-पिता के लिए शिशु तथा गर्भावस्था के दौरान आध्यात्मिक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ संतान के लिए प्राचीन वैदिक ज्ञान से परिचित कराया गया। गुरुवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बहजोई के बबराला रोड बी.आर. रिसार्ट में किया गया। जहां दिव्य गर्भ संस्कार विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ आकांक्षा समिति अध्यक्षा डॉ. ऊषा, उपाध्यक्ष मृदुला भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण, अमिता पैंसिया, संगीता भार्गव, रचना यादव, ममता राजपूत द्वारा दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। डॉ. ऊषा पैंसिया ने कहा कि आज के तनावपूर्ण और भाग दौड़ भरे जीवन में मातृत्व को दिव्यता प्रदान करना एक आवश्यक आवश्यकता बन गया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जिसमें गर्भवती महिलाओं होने वाले माता-पिता और परिवारों को गर्भावस्था के दौरान आध्यात्मिक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ संतान के लिए प्राचीन वैदिक ज्ञान से परिचित कराना था। उन्होंने कहा कि गर्भ संस्कार न केवल शारीरिक, स्वास्थ्य बल्कि मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। यह कार्यशाला वेदों ,आयुर्वेद, योग ,ध्यान और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के समय से तैयार की गई है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर,आयुर्वेदाचार्य, योगाचार्य तथा आध्यात्मिक मार्गदर्शक अपने अनुभव और मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को लाभान्वित करा रही हैं। जिसमें बताया गया कि शिशु के समग्र विकास के लिए जागरुकता फैलाना माता-पिता को संस्कार युक्त पालन पोषण की प्राचीन तकनीक से अवगत कराना और एक स्वस्थ बुद्धिमान और संस्कारवान पीढ़ी के निर्माण में योगदान देना है। गर्भ संस्कार के माध्यम से आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ, सुदृढ़, समृद्ध और दिव्य हों इसके बारे में विस्तार से बताया गया। जहां आकांक्षा समिति की उपाध्यक्ष मृदुला भट्ट, अध्यक्ष डॉ. ऊषा पैंसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी तरूण पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सामाजिक संगठन, वन स्टॉप सेंटर एवं मिशन वात्सल्य के सभी कर्मी आदि के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।
● राज्य मंत्री बोलीं- लाखों परीक्षार्थियों के बीच सर्वोच्च स्थान पाना एक बड़ी सफलता।
● कहा- निरंतर करना होगा कठिन परिश्रम, मेधावियों को दी बधाई।
प्रवाह ब्यूरो संभल। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को 2025 की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर जहां लखनऊ स्थित लोग भवन सभागार में सजीव प्रसारण मुख्यमंत्री द्वारा हुआ और मेधावियों को सम्मानित किया गया तो वहीं संभल जनपद के बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में भी सजीव प्रसारण देखा गया और जनपद के मेधावियों को राज्य शिक्षा मंत्री गुलाब देवी तथा जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। गुरुवार को बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर मेधावियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद के हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावियों राज्य शिक्षा मंत्री गुलाब देवी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू और जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम कुमार द्वारा 21 हजार रुपए की राशि उनके खाते में चेक द्वारा स्थानांतरित की गई तथा साथ ही इसके लिए प्रतीकात्मक चेक और प्रशस्ति पत्र तथा मेडल और एक टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।
जनपद में 2025 की परीक्षा में सम्मिलित हुए इंटरमीडिएट के 10 परीक्षार्थियों में से 6 छात्र और 4 छात्राएं रहीं, वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में 11 परीक्षार्थी, जिनमें से 5 छात्र और 6 छात्राओं को सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि लाखों परीक्षार्थियों में सर्वोच्च अंक पाना बहुत ही कठिन कार्य है। निरंतर कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मक का भाव रखें। निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ें और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करते रहें। इसी के साथ उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई दी।
पढ़ाई के साथ खेल को भी समय दें, स्वाध्याय भी करें – जिलाधिकारी।
मेधावियों को सम्मानित करने के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यार्थी जिनके लिए टेबलेट प्रदान किए गए हैं, वह उनका प्रयोग केवल पढ़ाई में करें। साथ ही खेलने में भी अपना समय निकालें ,जिससे कि उनका मानसिक और शारीरिक विकास अच्छे से हो सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे आधिकारिक रूप से स्वाध्याय भी करें। जिलाधिकारी ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए भविष्य में राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में शिक्षा पर दिया जा रहा विशेष ध्यान – जिलाध्यक्ष।
मेधावियों को सम्मानित करने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू ने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया द्वारा बेसिक शिक्षा पर भी विशेष अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और शिक्षा का स्तर सुधारने में लगे हुए हैं। जिलाध्यक्ष ने जनपद के सभी मेधावियों को पुरस्कार प्राप्त करने की बधाई दी तथा आगे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए मेधावी छात्र-छात्राओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सभी को सम्मानित करने के पश्चात उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, प्रभागीय वन अधिकारी वंदना, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, विनीत गोयल, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो के प्रतिनिधि विनोद शर्मा, डॉ. राजीव कुमार, मेधावी छात्र-छात्राओं के शिक्षक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
● आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को लेकर देखी व्यवस्था।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल में एडीजी अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद राजीव सभरवाल द्वारा आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद राजीव सभरवाल गुरुवार को संभल पहुंचे तो उन्हें गार्द की सलामी दी गई। एसपी कृष्ण कुमार के साथ उन्होंने बहजोई में आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के लिए ईश्वर दास टेक्निकल इंस्टिट्यूट में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यवस्था में ट्रेनिंग की व्यवस्था, मैस, बैरक, स्नान घर, कक्षों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को मानक अनुरूप पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी कृष्ण कुमार के साथ क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार, यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, गोपनीय सहायक, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
● पत्नी और बेटी लापता, मौत की वजह जानने में जुटी पुलिस।
बरेली। गुरुवार को सुभाषनगर थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही की रहस्यमयी मौत ने न केवल पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है, बल्कि मामले से जुड़े पहलुओं ने कई गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। मृतक सिपाही की पहचान मुकेश कुमार त्यागी (38) के रूप में हुई है, जिसका शव रविवार को उसके किराए के कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला। कमरे की स्थिति और मौके से जुटाए गए सबूतों से प्रथम दृष्टया मामला हिंसक झगड़े की ओर इशारा कर रहा है।
पत्नी और बेटी मौके से गायब, तलाश में जुटी पुलिस।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके की गंभीरता को देखते हुए कमरे को सील कर दिया गया और साइंटिफिक तरीके से फॉरेंसिक जांच शुरू की गई। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि घटना के तुरंत बाद मृतक की पत्नी तरुणा और 8 वर्षीय बेटी परी भी घर से लापता हैं। उनके मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हैं जिनक भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
निलंबन और अनुशासनहीनता की पृष्ठभूमि।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मुकेश कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। वह 4 जून से बिना सूचना के ड्यूटी पर नहीं आया था और पहले से निलंबित चल रहा था। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ अनुशासनहीनता और शराब के नशे में ड्यूटी करने की शिकायतें पहले भी मिल चुकी थीं। एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि मुकेश शराब का आदी था और पत्नी के साथ उसका अक्सर विवाद होता रहता था। जांच में यह भी सामने आया है कि वह आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी तरह के किसी झगड़े के दौरान किचन में रखी टाइल्स या किसी अन्य कठोर वस्तु से मुकेश के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से खून से सना गद्दा, फर्श पर खून के निशान, टूटा हुआ मोबाइल और कुछ घरेलू सामान भी अस्त-व्यस्त हालत में मिला। इन वस्तुओं को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। डॉग स्क्वॉड ने कमरे से बाहर निकलने वाले कुछ निशानों को सूंघा, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि घटना के तुरंत बाद महिला और बच्ची मौके से भाग निकली होंगी।
लूट के बाद कोतवाली में शिकायत देने आए पीड़ित व पीड़ित के परिजन
● जांच में जुटी चंदौसी पुलिस ने दिया जल्द खुलासे का आश्वासन।
● घटना के समय मोनिका रस्तोगी अपने देवर अनुज रस्तोगी के साथ बाइक पर सवार हो वापस लौट रही थीं घर।
प्रवाह ब्यूरो संभल। बुधवार देर शाम चंदौसी के गांव असालतपुर जारई के निकट एक सर्राफा व्यापारी अनुज रस्तोगी व उनकी भाभी से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि बुधवार को सीकरी गेट चौकी के निकट दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने लाखों के जेवर व नकदी भरा बैग लूट लिया। सर्राफा व्यापारी के अनुसार बैग में करीब 10 लाख के जेवर व 50 हजार की नकदी थी। जिसकी पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। बता दें कि गांव बेरनी निवासी अनुज रस्तोगी और उनके बड़े भाई सोनू रस्तोगी की चंदौसी के गांव कुढ़फतेहगढ़ में सर्राफा की दुकान है। बुधवार की सुबह दोनों भाई दुकान पर गए थे। साथ में उसके भाई सोनू की पत्नी मोनिका भी थी। अनुज कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई सोनू किसी काम से पहले ही चंदौसी लौट आये थे। जबकि उनकी पत्नी मोनिका दुकान पर ही रह गईं थीं। शाम लगभग साढ़े छह बजे बड़े भाई की पत्नी के साथ बाइक से चंदौसी लौट रहा था तो मोनिका के हाथ में ही दोनों बैग थे। जिनमें लगभग 10 लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवर व 50 हजार रुपये की नकदी थी। तभी असालतपुर जारई गांव में वाटर पार्क के करीब पहुंचने पर दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश आए और ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक रोक ली। इससे पहले हम कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाशों ने मोनिका के हाथ से जेवर और नकदी से भरे बैग छीन लिए और धमकाते हुए चंदौसी की ओर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद रात 9 बजे हमने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दे बदमाशों की विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जबकि इस संबंध में चंदौसी कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
● चंदौसी एसडीएम विनय मिश्रा से वार्ता कर, मेला आयोजन व रथ यात्रा की दी जानकारी।
● 27 अगस्त को नगर में भ्रमण करेगी गजानन रथ यात्रा, भव्य आयोजन की तैयारी शुरू।
प्रवाह ब्यूरो संभल। मिनी वृंदावन कही जाने वाली चंदौसी में देशभर में प्रसिद्ध गणेश चौथ मेले का आयोजन इस बार 25 अगस्त को किया जाएगा। 27 अगस्त को भगवान श्री गणेश की रथ यात्रा धूम धाम के साथ निकाली जाएगी तथा 14 सितंबर तक मेला गणेश चौथ का आयोजन चलेगा। मेला परिषद ने बैठक आयोजित कर झांकियों की रूपरेखा तैयार की तथा एसडीएम चंदौसी को गणेश चौथ मेला और रथ यात्रा के आयोजन को लेकर जानकारी दी है।
बैठक आयोजित कर झांकियों की रूपरेखा तैयार करते मेला परिषद के सदस्य एवं पदादिकारी।
संभल के चंदौसी का गणेश चौथ मेला देश भर में प्रसिद्ध है, जहां राज्य के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु मेले में सम्मिलित होते हैं। महीने भर पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस बार गणेश चौथ का प्रारंभ 25 अगस्त से किया जाएगा। 27 अगस्त को नगर में रथ यात्रा निकाली जाएगी। बीते मंगलवार को मेला कमेटी के पदाधिकारी एसडीएम चंदौसी विनय मिश्रा से मिले और मेले के आयोजन और रथ यात्रा की जानकारी से उन्हें अवगत कराया।
गणेश मेला के सह अध्यक्ष एसडीएम विनय मिश्रा से मुलाकात करती टीम गणेश मेला कमेटी ।
बता दें कि बुधवार को सीता रोड गजानन हाल में बैठक आयोजित कर मेला गणेश चौथ की झांकियों के बारे में रूपरेखा तैयार की गई। मेला कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम से वार्ता करते हुए विस्तृत चर्चा की। झांकी समिति और श्री गणेश मेला परिषद की ओर से गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष में रथ यात्रा तथा निकलने वाली झांकियों को लेकर पूजन करके बैठक का आयोजन किया गया। झांकियों के निर्देशकों द्वारा अपनी-अपनी झांकियों के संबंध में प्रस्ताव रखे गए। वहीं मेला कमेटी में कमेटी के उपाध्यक्ष विनय सर्राफ, निर्देशक ललित किशोर गुप्ता, डॉ राजीव गुप्ता, रविंद्र कुमार रुपी, मनोज कुमार गुप्ता, लोकेंद्र शर्मा, शशिकांत गुप्ता, प्रजीत लालू, सत्येंद्र मामा आदि ने एसडीएम से वार्ता की तथा बैठक के दौरान झांकी निर्देशकों में ज्योति चंद्र वार्ष्णेय, प्रवीण पूसी, हीरालाल, अजय आर्य, मोहनलाल रस्तोगी, आशुतोष वार्ष्णेय, दीपू वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, अक्षय बिट्टू, सुशील अग्रवाल, पवन कुमार, आशीष दुबे, संजू वार्ष्णेय, राजेश पाल, राहुल रस्तोगी, आयुष शंखधार, विक्की चौधरी, गुरु डिस्पोजल आदि उपस्थित रहे।