संभल में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा, 5000 घरों के गांव में सिर्फ 148 लोगों ने जमा किया बिल।

बिजली चोरी के विरुद्ध डीएम, एसपी ने गुन्नौर के कैल गांव में किया स्थलीय निरीक्षण।

डीएम, एसपी के स्वयं निरीक्षण से जिले के विद्युत चोरों में हड़कंप।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। गुरुवार को गुन्नौर तहसील क्षेत्र के कैल गांव में भोर होते ही
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां विद्युत विभाग की टीम को बड़ी मात्रा में कटिया डालकर की जा रही विद्युत चोरी हाथ लगी है।
बता दें कि गुरुवार की तड़के बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में डीएम, एसपी स्वयं गुन्नौर के कैल गांव में स्थलीय निरीक्षण करने जा पहुंचे। जहां 5000 से अधिक विद्युत कनेक्शन हैं बावजूद इसके सिर्फ 148 लोगों ने ही अपना बिजली बिल जमा किया है। इतना ही नहीं डीएम, एसपी ने बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान देखा कि गांव में आटा चक्की से लेकर जिओ टावर आदि पर कटिया डालकर चोरी से बिजली चलाई जा रही है। जिन पर एसपी, डीएम ने शीघ्र अभियोग पंजीकृत करने के लिए भी निर्देशित किया।

गांव पहुंचने पर अधिकारियों ने देखा कि तीन मंजिल मकान पर जिओ का टावर लगा है और जिसमें भी सीधे कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, वहीं ट्रांसफार्मर से भी तार आदि डालकर चोरी की जा रही थी।
कैल गुन्नौर क्षेत्र का तकरीबन बीस हजार की जनसंख्या वाला गांव है, जहां आज भी कई घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं मिले, किन्तु बिजली चलती हुई मिली। जहां विद्युत विभाग ने बकाया बिल जमा नहीं करने पर काफी समय पहले विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं उसके बाद भी घरों के अंदर निरंतर बिजली की आपूर्ति हो रही थी।

विद्युत चोरी के विरुद्ध मारी गई रेड में पकड़े गए बिजली चोरों के विरुद्ध जिले के आला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।

■ क्या बोले ‘संभल एसपी’ कृष्ण कुमार बिश्नोई

बिजली खपत की समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर जिलाधिकारी और हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा गांव में जाने में असमर्थता जताई गई थी। क्योंकि बिजली चेकिंग के दौरान ग्रामीण उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते थे तथा महिलाओं को आगे कर मारपीट भी करते थे और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का आरोप लगाते थे।
इसलिए बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी और हमारे द्वारा बिजली चेकिंग की गई है। जहां सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों के ही बिल जमा हैं। जबकि 5000 से अधिक घरों में बिजली संचालित है।

■ क्या बोले ‘संभल डीएम’ डॉ. राजेंद्र पैंसिया

कैल गांव में 5,163 घरों में से मात्र 2.67 प्रतिशत लोगों का ही बिल जमा है। ग्रामीण पर बिजली बिल का लगभग 2 करोड़ से अधिक बकाया है। बिजली की खपत के साथ जल का भी दोहन करते हैं। गांव के रास्ते में भी अधिक पानी के दुरुपयोग के चलते कीचड़ भरा होता है। हमने गांव में देखा तो अधिकांश लोगों के घरों में मोटर लगी थीं। बिजली के साथ-साथ पानी का भी दोहन किया जा रहा है। गांव के रास्ते पर भी कीचड़ भर गया है। जिससे जल दोहन की भी समस्या बन रही है। हमारे द्वारा बिजली का अधिक लाइन लाॅस होने वाले प्रत्येक गांव में जाकर चेकिंग की जाएगी।
अभी इस गांव में लगभग 40 से 50 जगह कार्यवाई की गई है। जहां इसी गांव में अभी 4 से 5 दिन और निरंतर कार्यवाई की जाएगी।

विद्युत चोरी के विरुद्ध इस अभियान में एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, एडीएम प्रदीप वर्मा, सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी, एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा, विद्युत विभाग एसई विनोद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व लाइनमैन आदि भी रहे मौजूद।

भाकियू ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन के माध्यम से पंचायत समस्याओं से कराया अवगत।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। भाकियू अराजनैतिक की ओर से सोमवार को ब्लॉक परिसर में भाकियू अराजनैतिक ब्लाक असमोली के अध्यक्ष सचिन त्यागी के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
जहां ज्ञापन के माध्यम से विगत माह मई में दिए गए ग्राम पंचायत गहनसूरपुर के ग्राम प्रधान की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच हेतु ज्ञापन के संबंध में अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि
उपरोक्त प्रकरण की जांच हेतु तत्कालीन खंड विकास अधिकारी द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी। तदोपरांत जिसकी जांच एडीओ पंचायत असमोली कुलदीप सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय को सौंप दी गई। बाबजूद इसके शिकायतकर्ता को कार्यालय द्वारा आजतक कोई जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जबकि शिकायतकर्ता जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। उपरोक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी से जांच संबंधी प्रपत्र मांगने की बात रखी गई साथ ही कहा गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर शिकायतकर्ता को उक्त जांच उपलब्ध नहीं कराई गई तो भाकियू अराजनैतिक ब्लाक इकाई असमोली अपने संगठन के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव को अवगत कराकर खंड विकास कार्यालय असमोली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर डालचंद सैनी, शंकर सिंह, उमैर खान, सत्यवीर, लोकेश, कल्लू सिंह आदि मौजूद रहे।

बदायूं में दरोगा की मां की निर्मम हत्या, चारपाई पर मिला शव।

भतीजा बोला- लूट की नीयत से की हत्या, गहने-जेवरात भी उतारे।

गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पर हत्या की आशंका, खुलासे के लिए नियुक्त हुईं पुलिस, एसओजी समेत चार टीम।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार रात घर में घुसे बदमाशों ने दरोगा की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दरोगा की वृद्ध मां अपने मकान में अकेले रहती थीं। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या  लूट के दौरान हत्या की गई है।
बता दें कि यूपी के बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव में सोमवार रात घर में अकेली रह रही मनवीर सिंह यादव की 65 वर्षीय मां रातरानी की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उनके सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर पर शक जताया है, जो वारदात के बाद परिवार सहित लापता भी है।
हत्या के बाद बदमाशों ने दरोगा की मां के कानों के कुंडल, पाजेब, नथ और गले का लॉकेट आदि भी उतार लिये और मौके से फरार हो गए। सुबह जब घर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोस की ही एक दुलारो नामक महिला उन्हें देखने पहुंचीं। दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों को सूचना दी गई। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए ग्रामीणों ने बरामदे में चारपाई पर खून से लथपथ शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।

वहीं दूसरी तरफ मृतका के भतीजे रामकिशोर ने बताया कि बदमाशों ने लूट की नीयत से हत्या की होगी। जिसके चलते ही उनके कानों के कुंडल, नाक की लौंग, गले का ताबीज और पैरों की पाजेब आदि गायब है। जहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हत्या की होगी।
मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह और एसपी देहात केके सरोज ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जहां फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। घर में अन्यत्र कहीं लूटपाट आदि के निशान नहीं मिले, जिससे स्पष्ट है कि बदमाशों का निशाना केवल आभूषण थे। पुलिस को संदेह है कि गांव का हिस्ट्रीशीटर, जो वारदात के बाद परिवार सहित गायब है, इस हत्या में शामिल हो सकता है।
एसएसपी ने बताया कि लूट के इरादे से हत्या की गई है और शक के आधार पर हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस व एसओजी की चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

फेसबुक में डेटा चुराने का भ्रामक संदेश फिर हुआ वायरल।

साल 2020-21 में भी वायरल हुआ था यह संदेश, एक्सपर्ट बोले कुछ नहीं, सिर्फ अफवाह।

प्रवाह ब्यूरो
लखनऊ। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक भ्रामक मैसेज बिना पुष्टि के ही जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि फेसबुक एक नया नियम लागू करने वाला है, जिसके तहत कंपनी यूजर्स के डेटा जैसे नाम, तस्वीर, वीडियो, फोन नंबर आदि का इस्तेमाल अपने मुताबिक कर सकेगी। अफवाह उड़ते ही पिछले 48 घंटे में लाखों लोग अपनी प्रोफाइल से धड़ाधड़ ऐसे मैसेज पोस्ट करते हुए एक डिस्क्लेमर दे रहे हैं कि मेरे डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए। इसको लेकर लखनऊ में जब प्रवाह टीम ने सोशल मीडिया एक्सपर्ट से बात कर इसकी हकीकत जानी तो सोशल मीडिया साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है बल्कि एक अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे पूर्व ऐसा साल 2020-21 में भी हो चुका है तब भी ठीक ऐसा ही एक मैसेज वायरल हुआ था।
ऐसे पोस्ट कई सालों से चल रहे हैं। वास्तविकता में ऐसी कोई पॉलिसी नहीं बन रही है। इसके विपरीत जब आप फेसबुक जैसी प्लेटफार्म पर लाॅग इन करते हैं तभी आपको मेटा/फेसबुक के नियमों का विकल्प चुनना होता है न कि इसके उपरांत। यहां तक कि उनके नियम व शर्तो को माने बिना आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइन अप तक भी नहीं सकते हैं।

संभल में नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर रुपए हड़पने वाला गिरफ्तार।

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर नियुक्ति पत्र के साथ तैयार करता था फर्जी दस्तावेज।

संभल पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार दूसरा साथी फरार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तथा अन्य दस्तावेज तैयार कर रुपए हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जो अपने साथी के साथ रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था तथा अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बनाते थे।
मुरादाबाद के बिलारी थाना अंतर्गत विजयपुर गांव निवासी भारत सिंह पुत्र कोमल सिंह ने बीते दिनों संबंधित थाने में तहरीर दी थी कि उसके साथ रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र तैयार कर फारुख और गुड्डू द्वारा रुपए हड़पे गए थे। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
संभल कोतवाली पुलिस में क्षेत्र के मोहम्मदपुर टांडा गांव निवासी फारूक मलिक पुत्र सरवर अली को हयात नगर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में फारूक मलिक ने बताया कि वह मेरठ के भवानपुर थाना अंतर्गत गढ़ी गांव निवासी अपने साथी मनोज तोमर पुत्र समय सिंह के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके रुपए ऐंठते थे तथा फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र तथा मूल निवास के साथ अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से तैयार करते थे।
संभल कोतवाली पुलिस ने आरोपी फारूक मलिक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

गणेश चौथ मेला की तैयारियां तेज, मेला समिति ने किया दुकानों का आवंटन।

25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा चंदौसी का मेला गणेश चौथ।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। मेला गणेश चौथ को लेकर मेला कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को मेला गणेश चौथ के 65वें महोत्सव के आयोजन को लेकर 25 अगस्त से 14 सितम्बर तक लगने वाले मेले के लिये मेला समिति पदाधिकारियों द्वारा दुकानों और स्टालों का आवंटन किया गया।
मेला इंचार्ज रविन्द्र गुप्ता रूपी ने बताया कि मेले के ग्राउंड को दुकानों और स्टालों के लिये 16 ब्लॉकों जिसमें सरस्वती ब्लॉक, दुर्गा ब्लॉक, लक्ष्मी ब्लॉक, विष्णु ब्लॉक, कृष्ण ब्लॉक, राधा ब्लॉक, राम ब्लॉक, सीता ब्लॉक, नारद ब्लॉक, शंकर ब्लॉक, पार्वती ब्लॉक, गणेश ब्लॉक, हनुमान ब्लॉक व रिद्धि सिद्धि ब्लॉक में बाटा गया हैं। जिसके अनुरूप दूरदराज से आने वाले दुकानदारों को उनकी आवश्यकतानुसार जगह उपलब्ध कराने के लिये दुकानों और स्टॉलों का आवंटन किया गया है। मेला ग्राउंड में कुल 352 दुकानें हैं जहां 35 दुकानें सरकारी प्रदर्शनी की होंगी। रविवार देर शाम तक 276 दुकानों का आवंटन न्यूनतम मूल्य पर हुआ। इस बार मेले में कर्नाटक कैफे के साउथ व्यंजन, राजस्थानी कपड़ा और जूती तथा बच्चों के लिए जर्मन क्ला ‘पंजा’ आदि के विशेष स्टॉल लगेंगे। मेले के खेल गांव में विभिन्न प्रकार के झूले आदि आकर्षण का केन्द्र रहेगें।
साथ ही मेला समिति सदस्य मनोज गुप्ता मीनू ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार दुकानदारों से आवश्यक दिशानिर्देश स्वरूप शपथ पत्र जमा किए गए। जिसमें प्रत्येक दुकानदार को अग्नि अवरोधक नियंत्रक रखना आवश्यक होगा, मेले में प्लास्टिक और डिस्पोजल पूर्णत वर्जित रहेगी, कूड़ा, कूड़ादान में ही डालना होगा साथ ही दुकान के आगे स्वयं सफाई भी सुनिश्चित करनी होगी जिससे मेला स्थल साफ व स्वच्छ रह सके इसके अलावा बाल श्रमिक आदि पूर्णतः वर्जित रहेंगे।

अवगत रहे कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक गणेश चौथ मेला इस बार और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। मुंबई के प्रसिद्ध गणेश महोत्सव की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस मेले में रथ यात्रा की मुख्य झांकी को इस बार कृत्रिम सीप से सजाया जा रहा है। साथ ही इस बार मेले में वृंदावन की निधिवन झांकी भी आकर्षण केंद्र रहेगी। कलाकार दिन-रात इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। आगामी 25 अगस्त से प्रारंभ होने वाले गणेश चौथ मेला 14 सितंबर तक चलेगा।
इसे देखने के लिए प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग आते हैं। जिसे डा. गिरीराज किशोर ने 1961 में पहली बार अपने हाथ से भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति बनाकर चन्दौसी नगर में भ्रमण कराया।

उस दौरान मंदिर के पास में पूजा-अर्चना के लिए एक-दो प्रसाद की दुकानें ही लगा करती थीं साही मेला गणेश चौथ भी लब सिर्फ 7 दिवसीय होता था, लेकिन अब यह 21 दिन तक चलता है। पहले यह मेला मंदिर के आसपास में लगता था, लेकिन लोगों को हो रही दिक्कत के चलते डॉ. गिरीराज किशोर ने मेले के लिए अलग से जमीन ली और अब हर साल उसी में मेले का आयोजन किया जाता है। 
इस अवसर पर मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविन्द्र कुमार रूपी, मनोज कुमार मीनू, डां. राजीव गुप्ता, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, प्रभात कृष्णा, मुकेश ब्रेड, एड. लोकेन्द्र शर्मा, संजय कुमार बब्बू, अभिषेक गुप्ता अप्पू, आशुतोष वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

पहले टेंपो चालक के साथ मारपीट फिर टेंपो छीना, पुलिस के साथ भी हाथापाई।

डायल 112 व थाना पुलिस पर डंडे लेकर दौड़ीं महिलाएं, की बदसलूकी व धक्का-मुक्की।

पुलिस ने 6 नामजद व दो अज्ञात सहित आठ पर दर्ज की रिपोर्ट।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में पहले टेंपो चालक के साथ मारपीट की गई और फिर टेंपो छीन लिया गया। किसी तरह टेंपो चालक ने भाग कर जान बचाई तो डायल 112 और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डाल 112 पहुंची तो उसके साथ भी बदसलूकी की गई तथा टेंपो की चाबी मांगने पर नहीं दी गई। महिलाएं हाथापाई पर उतर आईं। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस के साथ में बदसलूकी की महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें महिला के हाथ में डंडा भी दिखाई दे रहा है जो पुलिस के मारने की कोशिश कर रही है। जहां पुलिस ने 6 नामजद व दो अज्ञात सहित आठ पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कैला देवी थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी श्रीकांत पुत्र  विजयपाल नोएडा में रहकर टेंपो चलाता है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर वह अपने गांव में आया हुआ था। शनिवार को वह किसी काम से क्षेत्र के ही लखनपुर गांव में अपने दोस्त धर्मेंद्र के साथ अपने टेंपो से गया था। वहां से डीजे के काॅलम लेकर वापस अपने गांव आ रहा था। इस दौरान लखनपुर गांव निवासी श्याम सिंह ने अपने घर के आगे टेंपो रोककर चाबी निकाल ली। साथ ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जहां उसके साथ उसका बहनोई अर्जुन तथा श्याम सिंह के पिता लखमी ने मारपीट करते हुए श्रीकांत का टेंपो छीन लिया। श्रीकांत ने किसी तरह जान बचाकर डायल 112 की सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने टेंपो की चाबी नहीं दी और बदसलूकी करने लगे। महिलाएं हाथ में डंडा और ईंट पत्थर लेकर पुलिस पर दौड़ पड़ीं।

सूचना पर कैला देवी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपियों ने श्रीकांत के कपड़े भी फाड़ दिए। महिलाओं ने हाथों में ईंट तथा लाठी लेकर सिपाही को दौड़ा लिया। महिला के साथ अन्य परिजन भी आ गए। आरोपियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की तथा बदसलूकी शुरू कर दी। जहां पुलिस ने टेंपो को अपने कब्जे में लेना चाहा लेकिन आरोपियों ने टेंपो को नहीं लेने दिया।
अंत में पुलिस ने टेंपो अपने कब्जे में ले लिया और किसी तरह पीड़ित श्रीकांत को छुड़ाकर ले आई।
जहां पुलिस ने भी आरोपी श्याम सिंह पुत्र लखमी, अर्जुन, लखमी तथा पंचम पुत्र खचेडू, राजेश्वरी, मीना तथा दो अज्ञात के खिलाफ सरकारी काम बाधा डालने, बदसलूकी, हाथापाई और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

बहन के साथ प्रेम प्रसंग का मामला बता कर युवक के साथ मारपीट, पुलिस से भी बदसलूकी।

कैला देवी थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ की गई बदसलूकी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक से किसी बात को लेकर दूसरे गांव निवासी युवक से विवाद हो गया। अपनी बहन के साथ प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी गई। अन्य परिजनों ने भी मारपीट की। सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक और परिजनों द्वारा पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई।
कैला देवी थाना क्षेत्र के शकरपुर-तारनपुर गांव निवासी श्रीकांत पुत्र विजयपाल नोएडा में टेंपो चलाता है। रक्षाबंधन पर वह अपने घर आया हुआ था। जहां श्रीकांत शनिवार को किसी काम से थाना क्षेत्र के ही लखनपुर गांव में अपने टेंपो से गया था।
किसी बात को लेकर लखनपुर गांव निवासी श्याम सिंह पुत्र लखमी के साथ विवाद हो गया। इसके बाद श्याम सिंह ने अपनी बहन के साथ प्रेम प्रसंग होने का मामला बताकर मारपीट शुरू कर दी। जहां  श्याम सिंह के परिजनों द्वारा श्रीकांत के साथ जमकर मारपीट की गई। फिर वहीं श्रीकांत ने डायल 112 और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में पुलिस के पहुंचते ही श्याम सिंह ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की।
पुलिस के साथ बदसलूकी करने पर आरोपी श्याम सिंह व अन्य के खिलाफ पीड़ित श्रीकांत के द्वारा तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं थाना पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वही पीड़ित की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गांव में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां गांव निवासी युवक द्वारा पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा इसके अलावा पीड़ित की तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी का प्रमोशन, बने एएसपी।

यूपी पुलिस में खेल कोटे से ‘एएसपी’ बनने वाले, बने पहले अफसर।

संभल‌ हिंसा के बाद पहली बार सुर्खियों में आये थे सीओ अनुज चौधरी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। यूपी के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी अब एएसपी बन गए हैं। प्रशासन की तरफ से शुक्रवार की रात प्रमोशन संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसकी चलते शनिवार को
संभल अधीक्षक कृष्ण कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा चंदौसी क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर रैंक प्रतीक/अशोक स्तंभ लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी अनुज खेल कोटे से पुलिस सेवा में आए और अब इस कोटे से एडिशनल एसपी बनने वाले चंदौसी सीओ अनुज चौधरी पहले अफसर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीओ से एडिशनल एसपी बनने के लिए 12 साल की सेवा जरूरी होती है। इस बैच में केवल अनुज चौधरी ने यह सेवा अवधि पूरी की है। 2012 बैच के अनुज चौधरी, संभल हिंसा और विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे थे। खेल कोटे से पहले नियुक्ति पाने और सीनियरिटी मिलने के कारण, वे प्रमोशन के लिए एकमात्र पात्र अफसर बन गए हैं। जिसके चलते 2 अगस्त को हुई डीपीसी बैठक में यह फैसला लिया गया।

अनुज चौधरी मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी रहे हैं। उन्होंने कुश्ती में भारत का नाम रोशन किया है।
इतना ही 1997 से 2014 तक वे नेशनल चैंपियन रहे। इनके द्वारा 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते गए। इसके अलावा एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। जिसकी चलती अनुज चौधरी को साल 2001 में लक्ष्मण अवॉर्ड व साल 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
अवगत रहे कि अनुज चौधरी ने कुश्ती में भारत का नाम रोशन किया है। अनुज चौधरी 2012 बैच के इकलौते ऐसे अफसर हैं, जो प्रमोशन के लिए योग्य पाए गए हैं।

अनुज चौधरी संभल में हुई हिंसा के दौरान सुर्खियों में आए थे। उस समय उनके पैर में गोली लगी थी। उन्होंने एक विवादित बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था, “होली साल में एक बार आती है, जुमा 52 बार आता है।” उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि “पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा।”
अब एसपी बनने के बाद अनुज चौधरी के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है जहां लोग उन्हें सोशल मीडिया के साथ-साथ फोन के माध्यम आदि से बधाईयां दे रहे हैं।

दैनिक प्रवाह के लिए संभल से गौरव उन्मुक्त की रिपोर्ट…

संभल में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुस्लिम भाई को बांधी राखी।

बेटी की शादी में भी शिक्षा मंत्री के मुस्लिम भाई ने निभाई थी भात की रस्म।

हिंदू मुस्लिम भाई-बहन का ये रिश्ता बन गया है धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में रक्षाबंधन का पर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोउल्लास के साथ मानाया गया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधी और उनकी दीर्घ आयु की कामना की।
भाईयो ने भी अपनी बहनों को हर हाल में रक्षा करने का वचन दिया।
तो वहीं संभल से रक्षाबंधन पर एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई जहां उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने अपने आवास पर मदरसे के मौलाना मोहम्मद फिरोज खां की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान दोनों बहन-भाई काफी उत्साहित थे। ऐसा नहीं था कि यह खुशी सिर्फ राज्यमंत्री के चेहरे पर थी, बल्कि रविवार को उस बहन के चेहरे पर भी देखने को मिल रही थी जो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जा रही थी। जहां चंदौसी में रक्षाबंधन का त्यौहार एक अलग ही मिसाल पेश करता दिखा। मौलाना फिरोज, मदरसा मोहम्मद अली जौहर के प्रबंधक हैं और मंत्री गुलाब देवी के मुंहबोले भाई हैं।
बता दें कि गुलाब देवी और मौलाना फिरोज का यह रिश्ता कोई नया नहीं है। वह वर्षों से भाई दूज पर तिलक और रक्षाबंधन पर राखी बांधकर इस रिश्ते को निभाती आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाब देवी के कोई सगे भाई नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने मौलाना मोहम्मद फिरोज और कांग्रेस कार्यकर्ता सलीम सैफी को अपना मुंहबोला भाई बनाया हुआ है।
इतना ही नहीं दोनों भाई, मंत्री के परिवार में शादी-ब्याह जैसे सभी अवसरों पर पूरे उत्साह से शामिल होकर भाई का फर्ज भी निभाते हैं। इस बार भी रक्षा बंधन पर यह रिश्ता धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल बन गया।

चंदौसी से हिमालय शर्मा की रिपोर्ट…