नकली घी का भंडाफोड़ : ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बिक रहा था नकली देसी घी।

923 लीटर नकली देसी घी, उपकरण व पैकिंग सामग्री सहित 5 गिरफ्तार।

◆ नकली घी के साथ-साथ नमक और काॅफी का भी चल रहा था मिलावटी कारोबार।

रिफाइंड और डालडा से परफ्यूम मिलाकर अमूल, पारस, मधुसूदन एवं पतंजलि आदि ब्रांडेड पैकिंग में तैयार हो रहा नकली देसी घी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शुक्रवार को संभल में थाना धनारी व एसओजी टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली देसी घी बनाने के बडे कारोबार का भंडाफोड़ किया है। जहां से टीम ने 923 लीटर नकली देसी घी सहित
घी बनाने के बनाने के उपकरण व रैपर आदि बरामद किए हैं।
पकड़े गए गैंग के ये आरोपी डालडा और रिफाइंड में देसी घी का एसेंस मिलाकर उसे अमूल, मधुसूदन, मदर डेयरी कंपनी जैसे रैपर में भरकर मार्केट में सप्लाई करते थे। ये गैंग हर महीने लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली घी बनाता था। जो अब तक लगभग 50 हजार लीटर से अधिक देसी नकली घी बनाकर लोगों को खिला चुका है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अगुवाई वाली संभल पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए सख्त कानूनी एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
संभल पुलिस के मुताबिक, गांव खजरा मोड़ के पास पुलिस और एसओजी की संयुक्त चेकिंग के दौरान छोटा हाथी वाहन पकड़ा गया। तलाशी लेने पर जिसमें 38 गत्ते की पेटी, नकली अमूल देसी घी व 20 टीन मधुसूदन देसी घी मिला। साथ ही विभिन्न कंपनियों के रैपर गत्ते आदि मिले भी। वहीं स्विप्ट डिजाइर कार से भी 3 पेटी नकली अमूल देसी घी विभिन्न कंपनियों के रैपर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

संभल पुलिस को आरोपियों की निशानदेई पर भारी मात्रा में देसी घी बनाने के उपकरण, पैकिंग की गत्ते, रैपर आदि भी बरामद हुए हैं।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई बताया कि ये गैंग के सदस्य घर पर डालडा और रिफाइंड का मिश्रण कर घी की खुशबू के लिए एसेंस डालकर नकली घी तैयार कर मार्केट में अमूल, मधुसूदन, मदर डेयरी ब्रांड की नकली पैकिंग बाजार में बेचते थे। इसके अलावा तीन सालों से मयूर नमक को टाटा नमक के पैकट में भरकर हेराफेरी कर बेच दिया करते थे। संभल पुलिस ने आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ उक्त कंपनियों से भी अपील की है कि जिन कंपनियों के नाम से ये काला धंधा करते थे, वो कंपनियां भी संभल पुलिस से संपर्क कर इनके विरुद्ध एफआईआर कराएं, ताकि ऐसे अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
जानकार के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आंशु जैन, सुदेश जैन निवासी मोहल्ला सेक्टर दो माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी, हाल निवासी गंगानगर मेरठ, आविद निवासी मकान नंबर-59 कुम्हार मोहल्ला थाना सदर बाजार जिला मेरठ, प्रवीण जैन निवासी मोहल्ला जैननगर पुराना रोड़ कस्बा थाना बड़ौत जिला बागपत और अरुण कुमार निवासी मोहल्ला गुराना रोड गली नंबर-8 थाना बडौत जनपद बागपत हैं।
आरोपियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 व ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नकली घी बनाने के कारोबार का खुलासा करने वाली टीम में रामवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, लोकेंद्र त्यागी प्रभारी एसओजी, संजय कुमार थाना प्रभारी धनारी, एसआई सत्यदेव सिंह, एसआई सुनील कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल बादशाह खान, कांस्टेबल अमन जैदी, अक्षय कुमार, कादिर चौधरी, राजवीर सिंह आदि शामिल हैं।
जहां खुलासे के दौरान एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई व एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, सीओ आलोक कुमार सिद्धू भी मौजूद रहे।

अवैध संबंध में बाधा बनी बेटी तो उतारा मौत के घाट।

◆ मृतका के मामा ने लगाया मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप।

◆ अंतिम संस्कार से पूर्व मामा ने बुलाई पुलिस, आरोपी फरार।

◆ जुनावई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शनिवार को संभल के थाना जुनावई क्षेत्र में रिश्तो को तार-तार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां पिता के संबंधों में बाधा बन रही बेटी को पिता ने मारपीट के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मौत के बाद पिता जब बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। तभी लडकी के मामा सत्यपाल रक्षाबंधन मनाने उसके घर पर पहुंच गया। मामा ने जब अपनी भांजी की मौत की खबर सुनी तो कारण जानना चाहा। जिस पर आरोपी पिता आग-बबूला होकर उल्टे मामा पर ही चिल्लाने लगा। फिर मामा ने युवती के सिर पर लगी चोट का निशान देखकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जहां आरोपी पिता की तलाश की जा रही है।
बता दें कि संभल में तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव लतीपुर टोड़ी निवासी गुड़िया (17) उसके ही आरोपी पिता वीरपाल ने शनिवार को गला दबाकर हत्या कर दी। गुड़िया का एक छोटा भाई गोपाल भी है जो अपनी बहन से अत्यंत प्यार करता था रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व हुई बहन की मृत्यु से उसका भी दिल टूट गया है साथ ही गुडिया की मां रीना देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस को युवती का खून से लथपथ शव घर के आंगन से मिला है। बताया जा रहा है, आरोपी पिता ने मां को डराकर शांत कर दिया था। इस वजह से वो किसी से इस बात की शिकायत नहीं कर पाई। उधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मां और भाई भी घर पर ही मिले हैं। पुलिस दोनों से मामले की जानकारी ले रही है।
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी का गांव की एक अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। जिसके चलते ही 5 साल पूर्व आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर भी चली गई थी। किन्तु बाद में पंचायत में मामला सुलझ गया था। बावजूद इसकी आरोपी ने महिला से मिलना बंद नहीं किया। जिसमें बेटी के विरोध के चलती उसकी हत्या की गई है।
जुनावई थाना प्रभारी ने बताया कि मामा सत्यपाल की शिकायत पर पिता के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जहां पिता पर अवैध संबंधों में बाधा बन रही बेटी की हत्या करने का आरोप लगा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

‘संभल संवाद एप’ का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, एक क्लिक पर पूरे जिले की जानकारी।

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने शुरू की पहल: जानकारी के साथ शिकायत दर्ज करने की भी सुविधा।

‘संभल संवाद एप’ के बारे में मुख्यमंत्री को भी कराया गया अवगत।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की पहल से ‘संभल संवाद एप’ की शुरुआत हो गई है। एप पर एक क्लिक करने पर ही पूरे जनपद से संबंधित जानकारी तथा विभागीय अधिकारियों की जानकारी मिल जाएगी। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहजोई में अपनी जनसभा के दौरान किया।
डिजिटल गवर्नेंस की तरफ बढ़ रहे संभल ने अब अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया द्वारा एक नई पहल के साथ संभल जनपद की पूरी जानकारी, सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी, लाभ लेने की प्रक्रिया, जनपद के इतिहास, भूगोल तथा राजनीतिक क्षेत्र की जानकारी, इतना ही नहीं शिकायत दर्ज करने की भी सुविधा आदि सब सिर्फ एक ही ऐप के माध्यम से प्रदान की गई है। जिसका नाम ‘संभल संवाद एप‘ रखा गया है।
जिलाधिकारी की पहल के चलते अब किसी भी जनपद वासी को जानकारी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। किसी भी विभाग के अधिकारी से संपर्क करने शिकायत दर्ज करने तथा किसी भी सुविधा के बारे में जानकारी लेने संभल की राजनीतिक क्षेत्र के बारे में जानकारी करने जैसी तमाम जानकारी इस एक एप के माध्यम से प्रदान की गई है।
इसके अलावा इसकी जानकारी अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यमों में दी गई है। जिससे कि सभी जनपदवासी इसका लाभ ले सकें। इतना ही नहीं एप के माध्यम से जनपद के सभी सरकारी तथा निजी अस्पताल, बैंक, थाने, जनपद के सभी विभागीय अधिकारी कार्यालय, विकासखंड, विकासखंड से संबंधित अधिकारी, तहसील, जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक शौचालय, पार्क, परिवहन साधन आदि की जानकारी भी यहां उपलब्ध कराई गई है।

इतना ही नहीं इसके माध्यम से किसी भी विभागीय अधिकारियों से संबंधित शिकायत भी एप के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। जिसका नेतृत्व सीधे जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
‘संभल संवाद’ एप में अपने नाम के मुताबिक जनपदीय लोगों की सुगमता के लिए जनपद के सभी प्रशासनिक मोबाइल नंबर तथा हेल्पलाइन नंबर भी जोड़े गए हैं। जहां सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई है तथा आवेदन करने के लिए भी एप के माध्यम से सुविधा प्रदान की गई है।
एप निर्माण में तीन माह की सतत मेहनत के अब जिलाधिकारी द्वारा इसे लागू कर गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया गया है जहां से कोई भी यूजर इसे सहजता से डाउनलोड कर जनपद के बारे में जानकारी ले सकता है।
जहां गुरुवार को बहजोई में जिला मुख्यालय के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल संवाद ऐप का भी शुभारंभ किया।

■ दैनिक प्रवाह के लिए डा. गौरव उन्मुक्त की रिपोर्ट….

संभल में सीएम योगी की जनसभा : बोले- संभल, आस्था और विकास की भूमि।

कहा- कांग्रेस ने करवाईं सामूहिक हत्या, सपा ने डाला उनके पाप पर पर्दा, अब मिलेगी सजा।

संभल में 659 करोड़ की 222 विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास।

संभल जामा मस्जिद के ऊपर हेलीकॉप्टर के लगाए तीन राउंड।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में हिंसा के बाद पहली बार संभल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के लिए 659 करोड़ रुपए की 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
साथ ही संभल के पुरातात्विक इतिहास का वर्णन करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। संभल आने पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने शाही जामा मस्जिद के ऊपर तीन राउंड लगाए। नवीन पुलिस लाइन में पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने बहजोई के आनंदपुर में मुख्यालय का शिलान्यास व पूजन किया। संभल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा मुख्यालय का शिलान्यास करने के लिए आए थे।

संभल में आते ही उन्होंने संभल के हिंसा विवादित शाही जामा मस्जिद के ऊपर सीएम योगी के हेलीकॉप्टर ने तीन राउंड लगाए। जिसके पश्चात बहजोई नवीन पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरा।

जहां उन्होंने नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण किया तथा कार द्वारा जनसभा स्थल पहुंचे। तदोपरांत आनंदपुर में पहुंचने पर शिलान्यास व पूजन किया। जहां प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी साथ रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल एक सच्चाई है। जिन लोगों ने संभल के साथ पाप किया है उन्हें सजा मिलेगी। संभल को जो लोग दंगाग्रस्त बनाना चाहते थे, उन्हें कीमत चुकानी होगी।

बोले- कांग्रेस ने कराईं सामूहिक हत्याएं तो सपा ने पापों पर पर्दा डाला।

संभल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि संभल के साथ जिन लोगों ने पाप किया है, उन्हें सजा मिलेगी। संभल को दंगाग्रस्त बनाने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे संभल में ही भगवान कल्कि के रूप में श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार होगा। इतना ही नहीं विपक्ष पर बार करते हुए योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी
हत्यारों को बचाने का काम करती थी। आजादी के बाद जो भी कत्लेआम हुआ, उसकी सच्चाई यदि सामने आती तो समाजवादी पार्टी को वोट बैंक खिसकने का डर था।
उन्होंने कहा कि ये लोग गरीबों पर डकैती डालने का काम करते थे।
आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग वोट बैंक के लिए नहीं बल्कि विरासत का संरक्षण करने के लिए आए हैं।

◆ दक्षिणा के लिए जेब पर डाली नजर तो प्रदेश अध्यक्ष ने दिए दक्षिणा के रुपए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहजोई के आनंदपुर में शिलान्यास पूजन के दौरान जब पंडित जी ने संकल्प के लिए दक्षिण मांगी तो उन्होंने अपनी जेब पर नजर डाली। इतने में वहीं बैठे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने पास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दक्षिणा के रूप में कुछ रुपए दिए।

संभल के तीर्थों को विदेशी अत्याचारियों ने अपवित्र किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल के तीर्थों को विदेशी अत्याचारियों ने अपवित्र कर किया है। यहां 19 कूपों पर कब्जा हो गया। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा को डर था कि संभल की सच्चाई सामने आई तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। लेकिन हम वोट बैंक के लिए नहीं आए हैं। संभल के तीर्थों का उद्धार हमारी सरकार करेगी।

सीएम बोले- मैं बहन गुलाब देवी को जिला मुख्यालय के रूप में रक्षाबंधन का उपहार दे रहा हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं बहन गुलाब देवी को रक्षाबंधन के त्यौहार के उपहार के रूप में जिला मुख्यालय दे रहा हूं। 2011 में जिसकी घोषणा की गई थी, लेकिन अब मुख्यालय मिला है।

योगी ने कहा- संभल को अब दंगाइयों से लड़ने की शक्ति मिली है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के दौरान कहा कि संभल को अब दंगाइयों से लड़ने की शक्ति मिल चुकी है।
उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है। भगवान हर साल आते हैं, फिर आएंगे।
जिन लोगों ने संभल के साथ पाप किया था, उन्हें सजा मिलेगी।
चंदौसी का जिक्र करते हुए कहा कि चंदौसी को मिनी काशी कहा जाता है। यहां भगवान राम की मूर्ति स्थापित हो रही है, जिसमें हम एक बार फिर आएंगे। उन्होंने कहा कि काशी में लाखों सनातनी आकर पूजा करते हैं, अयोध्या में नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं। अयोध्या और काशी में अगर ऐसा हो सकता है तो संभल में क्यों नहीं हो सकता? भगवान कल्कि की नगरी में अब विकास होंगे। संभल की सच्चाई बताने के लिए हमारे पास पुरातात्विक प्रमाण हैं। जहां
चंदौसी में बजरंगबली की बड़ी मूर्ति बनी है। उन्होंने कहा कि ये संभल की धरती है। संभल को विरासत में विवाद लेकर चलने वाले कुछ लोगों को ही ऐसा लगता है यह विवादित स्थल लगता है। बोले- संभल विवादित स्थल नहीं बल्कि आस्था और विकास की भूमि।

योगी बोले-  भगवान कल्कि की धरा को नमन करता हूं।

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान कल्कि की धरा को मैं नमन करता हूं। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी से पहले मिलने वाली इन परियोजनाओं के लिए जनपदवासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर हमारी बहनें एक सह यात्री के साथ पूरे प्रदेश में फ्री यात्रा कर सकती हैं।
उनसे कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। संभल में 14 साल के बाद संभल को मुख्यालय मिला है और एक बड़ी पुलिस लाइन भी बनने जा रही है।

सीएम ने प्रदर्शनी के दौरान गोद लिया बच्चा, कराया अन्नप्राशन।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहजोई के आनंदपुर में जनसभा के बाद प्रदर्शनी के आयोजन के दौरान जब प्रदर्शनी का अवलोकन किया तो वहीं एक महिला के गोद में दिखे बच्चे को गोद ले लिया, जिसके हाथ में खिलौना था। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चे को चम्मच से अन्नप्राशन कराया।
साथ ही बच्चे को दुलारा। बच्चे पर ध्यान देने के लिए बच्चे की मां को प्रेरित किया।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा- 2017 से पहले दंगाइयों के हवाले था प्रदेश।

जनसभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इस पुण्य धरती पर पधारे हैं। मुख्यमंत्री ने आज करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया है। 2012 से 2017 तक पूरे प्रदेश में दंगे होते थे। जहां पूर्व की सरकारों ने पूरे प्रदेश को दंगाइयों के हवाले सौंप दिया था।

राज्य मंत्री गुलाब देवी ने उठाई संभल के नाम बदलवाने की मांग।

जनसभा के दौरान माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप दया के भंडार हैं। संभल जिले का नाम बदल दीजिए व चंदौसी तथा बहजोई में फ्लाईओवर चाहिए। साथ ही
उन्होंने कहा कि आपसे उम्मीद है कि ये जरूर मिलेंगे।
जनसभा के दौरान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी, जिला प्रभारी हेमंत राजपूत, मंत्री बलदेव सिंह औलख, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी, कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरी महाराज, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, गुन्नौर पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू आदि उपस्थित रहे।

संभल के ग्राउंड जीरो से प्रवाह ब्यूरो की रिपोर्ट…

संभल में सीएम योगी आज, जिला मुख्यालय का करेंगे शिलान्यास।

डीएम तथा एसपी ने अधिकारियों को किया ब्रीफ, दिए आवश्यक निर्देश।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर संभल में आज रूट डाइवर्ट।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिला मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे तथा बहजोई नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण कर भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा जिले की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही रूट भी डायवर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सभी पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से ड्यूटी निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।


◆ संभल जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन पर रूट डायवर्जन…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी कृष्ण कुमार के निर्देश पर रूट डायवर्ट किया गया है।

7 अगस्त सुबह 7 बजे से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्ट निर्धारित किया गया है जिसके चलते आज…

संभल चौधरी सराय से बहजोई की ओर जाने वाले यातायात में भारी वाहन बस, ट्रक आदि चौधरी सराय से चंदौसी चौराहा संभल से होते हुए चंदौसी सिम्स कॉलेज होकर निकलेंगे।

इस्लामनगर चौराहा बहजोई से संभल की ओर जाने वाले भारी यातायात वाहन संभल तिराहा बहजोई से होते हुए सिम्स कॉलेज चंदौसी से निकलकर चंदौसी चौराहा संभल होते हुए चौधरी सराय होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

रजपुरा से बहजोई की ओर जाने वाला यातायात, टिकटा रोड फरीदपुर तिराहे से पाठकपुर होकर अपने गंतव्य की ओर निकलेंगे।

रजपुरा से संभल की ओर जाने वाले यातायात वाहन टिकटा मार्ग से कैला देवी होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

इसके अलावा शेष मार्गों की यातायात व्यवस्था को सामान्य रूप से चालू रखा गया है।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर देर रात तक डटे रहे अधिकारी, लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा।

कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, जिलाधिकारी ने देर रात अधिकारियों को किया ब्रीफ।

प्रवाह ब्यूरो।
संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संभल आ रहें हैं।
जहां वह जिला मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे तथा बहजोई नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण कर भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
जहां उनके आगमन कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी जनसभा स्थल पर देर रात तक जायजा लेते रहे। जहां उन्होंने बुधवार देर रात्रि तक अधिकारियों को ब्रीफ किया। जनसभा पंडाल की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल में जिला मुख्यालय का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बुधवार देर रात्रि मुख्यमंत्री कार्यक्रम के जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को ब्रीफ किया।

जिलाधिकारी ने जनसभा पंडाल की व्यवस्था का जायजा लिया। देर रात कार्य स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। संबंधित अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों से संबंधित जानकारी ली तथा ड्यूटी के निर्वहन हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही जनपद की के साथ-साथ मंडल स्तरीय प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया। जिसके चलते ही मंगलवार को डीआईजी मुनिराज व मंडलायुक्त आंजनेय कुमार ने भी जनपद का दौरा कर स्थलीय तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा जिले की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में गुरुवार को भारी वाहन के आवागमन हेतु रूट डायवर्ट भी कर दिया गया है।
जनपद में मुख्यमंत्री के दौरे से अफसरों में बेचैनी है। बुधवार को अफसर शहर व मुख्यालय परिसर में तैयारियों में जुटे दिखाई दिए। पुलिस लाइन, हेलीपैड, मुख्यालय परिसर से लेकर जनसभा मंच तक चाक चौबंद इंतजाम किए गए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 7 अगस्त को प्रस्तावित संभल दौरे व जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में आसपास के ग्रामीण और शहरी इलाकों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए बड़े स्तर पर बसों की व्यवस्था की जा रही है। जिसके चलते ही जनसभा में भारी भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर परिवहन विभाग को सौ से अधिक बसों की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है।
विभागीय अधिकारी यातायात, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर फील्ड में सक्रिय हो गए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार रूट और बस स्टॉप चिन्हित कर रहे हैं ताकि यात्री सुविधाजनक ढंग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मुख्यालय शिलान्यास के साथ-साथ सीएम योगी का उद्बोधन सुन सकें।

करोड़ों की धनराशि हड़पने वाले बीमा माफियाओं का एक सदस्य गिरफ्तार।

अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर रही संभल पुलिस, अब तक 67 की हो चुकी है गिरफ्तारी।

बीमा माफियाओं ने उत्तराखंड, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश के अनेकों जनपदों में तैनात कर दिए हैं अपने फर्जी कर्मचारी।

जीवितों को मृत दिखाकर हड़पते हैं बीमा की धनराशि।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। यूपी में फैले बीमा माफियाओं के मकड़जाल को संभल पुलिस निरंतर तहस-नहस करने में लगी हुई है। इसी में बुधवार को अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों का पर्दाफाश करते हुए एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जो जीवित व्यक्तियों को मृत दर्शाकर करोड़ों रुपए की धनराशि का बीमा घोटाला कर चुके हैं। संभल एसपी कृष्ण कुमार के निर्देश पर एएसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाई हो रही है। गिरफ्तार किए गए बीमा माफिया के पास से पुलिस ने संबंधित उपकरण भी बरामद किए हैं। जहां संभल पुलिस द्वारा अब तक 67 बीमा माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों का पर्दाफाश करते हुए संभल पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाई के अंतर्गत बीमा माफियाओं के एक और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में जिसने अपना नाम उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज थाना अंतर्गत अरविंद नगर गांव निवासी पंकज कुमार ढाली पुत्र अतुल चंद्र ढाली बताया। जिसके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों की 39 चेक बुक 28 आधार कार्ड तथा 23 पैन कार्ड और एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिसे संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

जीवित व्यक्ति को दर्शाया मृत, 90 लाख की कराई थी पॉलिसी।

धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति दिल्ली का निवासी है। जो कि नशे का आदी था। जिसके चलते उसका लीवर खराब चल रहा था। धर्मेंद्र पुत्र बेनी सिंह का शादी में माफिया शाहरुख खान द्वारा फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किया गया। बीमा माफिया शाहरुख खान वीरेंद्र तथा नवाज अहमद और एक अन्य व्यक्ति पंकज कुमार द्वारा धर्मेंद्र की चार बीमा पॉलिसी कराई गईं।
धर्मेंद्र के आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो भी लगाई गई। बीते दिनों त्रिलोकी की भांति धर्मेंद्र का भी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में हृदय घात के इलाज संबंधी अभिलेख तैयार किए गए थे। जहां तब्दील के बाद पता चला कि धर्मेंद्र नामक व्यक्ति जीवित है। धर्मेंद्र मुंबई में मजदूरी का कार्य करता है। इस धोखाधड़ी की पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर धर्मेंद्र द्वारा भी रजपुरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

धर्मेंद्र के एक्सिस बैंक में खाते की जानकारी मिली। जिसकी ट्रांजैक्शन का भी पुलिस द्वारा अवलोकन किया गया। संपूर्ण विवेचना से ज्ञात हुआ की बीमा माफियाओं द्वारा इस केस में दो अलग तरह के वित्तीय धोखाधड़ी के मामले प्रकाश में आए। जिसमें जीवित व्यक्ति को मृत दिखा कर बीमा की राशि हड़पी गई है। दूसरा पर्सनल लोन के लिए अयोग्य व्यक्तियों के दस्तावेजों को धोखाधड़ी से तैयार कर लोन कराया गया। धर्मेंद्र द्वारा बताया गया कि उसे किसी भी खाते की जानकारी नहीं है और न ही उसने कोई पर्सनल लोन लिया है। लेकिन धर्मेंद्र ने बताया कि इससे पूर्व शाहरुख खान, कल्पना और पंकज कुमार द्वारा उससे हस्ताक्षर और फिंगरप्रिंट स्कैनिंग मशीन पर अंगूठे लगवाए गए थे, जो कि सरकारी स्कीम के लिए किए गए थे।

गिरफ्तार हुआ पंकज फर्जी तरीके से संचालित करता है प्राइवेट कंपनी।

गिरफ्तार हुए पंकज कुमार द्वारा किसी भी कंपनी को खरीदना और कंपनी संबंधित सभी दस्तावेज पूरे करने का काम किया जाता था। जो भोले-भाले लोगों से डॉक्यूमेंट प्राप्त कर डायरेक्ट बना दिया जाता था। जांच में पता चला कि पंकज कुमार द्वारा वर्तमान में एक अर्श इंटरप्राइजेज कंपनी संचालित की जा रही है। जिसके दो अन्य व्यक्ति इसके डायरेक्टर हैं, जिनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। धर्मेंद्र को भी एक कंपनी में कर्मचारी होना बताया गया है।
इसी तरह की एक और कंपनी को फर्जी तरीके से पंकज कुमार द्वारा चलाया जाता है। जहां दस्तावेजों में भी फर्जी तरीके से बदलाव कर दिया जाता है।

इसके अलावा पंकज कुमार द्वारा फर्जी तरीके से अन्य कार्य भी किए जाते थे। पंकज कुमार द्वारा धोखाधड़ी से पंजाब के गुरदासपुर, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के मेरठ, बरेली, पीलीभीत, बागपत तथा मुरादाबाद के साथ अन्य जिलों के लोगों को अपनी कंपनी का कर्मचारी दिखाते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निजी लोन प्राप्त कर लोन की राशि हड़पने का कार्य भी किया जाता था।

विपक्ष पर सीएम योगी का तीखा हमला बोले- ग से गधा पढ़ाती थी सपा सरकार, बुद्धि भी गधे जैसी।

कहा- सपा सरकार में नौकरियों पर चाचा, बबुआ, भतीजा करते थे अलग-अलग वसूली।

अब गुरुवार को संभल दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।

प्रवाह ब्यूरो
मुरादाबाद। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने बिलारी के पीपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बटन दबाकर विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जहां सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी हो गई है उन्होंने ने ग से गणेश को ग से गधा पढ़वाया, इन्होंने ग से गणेश पढ़ा कर गणपति की अवमानना करने का काम किया है। इतना ही नहीं आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के जीवन का हिस्सा नकल कराना था। उन्होंने नकल कराकर युवाओं पीढ़ी सिर्फ को खोखला किया है यदि आज सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है तो अटल आवासीय स्कूल देखें। हमने एक लाख 54 हजार विद्यालयों की काया बदली। सपा ने हमें एक लाख 54 हजार जर्जर स्कूल दिए, भवन कब गिर जाए, पता नहीं था। स्कूल में बच्चों के लिए टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं थी। हमने कायाकल्प के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों की भी काया बदली है।
इतना ही नहीं आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा 2017 से पहले भर्ती हो या ट्रांसफर-पोस्टिंग, इन सब में भेदभाव भी था और यह व्यवसाय भी था। 2017 के बाद जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति का परिणाम है कि कोई व्यक्ति न तो ट्रांसफर पोस्टंग में धनारोहण कर सकता है और न ही कोई व्यक्ति भर्ती में पैसा ले सकता है। जो पैसा लेगा वो जेल के अंदर सड़ेगा, सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी साकार योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं करती। पूरी ईमानदारी से योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दिया जा रहा है। विकास का ये मॉडल यूपी के साथ-साथ मुरादाबाद में भी दिखाई दे रहा है। पहले शहर में रेलवे क्रासिंग था, जाम लगा रहता था। कोई सोच भी नहीं सकता था कि शहर के भीतर फोरलेन कनेक्टिविटी मिल सकती है। लेकिन आज ये साकार हुआ है।
मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज पूरे प्रदेश में योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं। 2017 से पहले क्या पुलिस की भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संभव थीं…बिल्कुल नहीं। पहले जब पुलिस में या किसी अन्य विभाग में भर्तियां निकलती थीं तो कौरव दल वसूली के लिए निकल पड़ता था। चाचा भी, भतीजा भी भाई भी… काका, नाना, भांजे, मामा ये सभी लोग निकल पड़ते थे वसूली में। किसी नौजवान को ईमानदारी के साथ अवसर नहीं मिलता था। लेकिन आज भाजपा सरकार में योग्यता को आधार रख सबको समान अवसर मिल रहा है।

चंदौसी गणेश चौथ मेला : तैयारियां तेज, 25 अगस्त से होगा शुभारंभ।

मेला कमेटी के साथ डीएम, एसपी कर चुके हैं संयुक्त वार्षिक सभा का आयोजन।

25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध गणेश चौथ मेला।

भव्य रूप से तैयार की जा रही गणपति बाबा की प्रतिमा।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। मिनी वृंदावन के नाम से प्रसिद्ध संभल के चंदौसी नगर में गणेश चौथ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारियों को लेकर मेला कमेटी के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक गणेश चौथ मेला इस बार और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। मुंबई के प्रसिद्ध गणेश महोत्सव की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस मेले में रथ यात्रा की मुख्य झांकी को इस बार कृत्रिम सीप से सजाया जा रहा है। कलाकार दिन-रात इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। आगामी 25 अगस्त से प्रारंभ होने वाले गणेश चौथ मेला 14 सितंबर तक चलेगा।
बीते दिनों मेला कमेटी के साथ वार्षिक सभा के आयोजन के दौरान उप जिलाधिकारी चंदौसी द्वारा मेला से संबंधित विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था। मेला टेंडर प्रक्रिया और मेल विद्युत कनेक्शन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई थी। विद्युत विभाग और टेलीफोन विभाग को विद्युत पोल और टेलीफोन पोल से संबंधित जानकारी दी। जल निगम शहरी को मेला स्थल पर हेड पंपों की मरम्मत कराने तथा आवश्यकता होने पर हेडपंप लगाने के निर्देश दिए।

रोडवेज विभाग से मेला के समय चंदौसी में अस्थाई बस स्टॉप तैयार करने के निर्देश दिए गए। गणेश मूर्ति विसर्जन के अंतर्गत मिट्टी या गोबर से तैयार मूर्ति ही विसर्जित करने के लिए जागरूक करने को कहा। अग्निशमन विभाग को मेला स्थल के पास छोटे अग्निशमन वाहन प्रयोग करने के लिए भी निर्देश दिए। पुलिस एवं यातायात व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। 27 अगस्त को होने वाली रथ यात्रा दिवस पर पार्किंग की उचित व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला स्थल प्लास्टिक मुक्त होना चाहिए। जहां पेयजल और साफ सफाई की व्यवस्था रहनी चाहिए। मेला में दुकानों के लिए जो स्थान निर्धारित किया गया है, उससे आगे दुकान नहीं बढ़नी चाहिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि एक जूनियर इंजीनियर प्रतिदिन मेला स्थल का निरीक्षण करेंगे जिससे कि विद्युत सुचारु रूप से संचालित रहे। स्वास्थ्य विभाग को भी शिविर लगाने की निर्देश दिए गए। इसके अलावा शिविर में आयुर्वेद तथा योग एवं होम्योपैथी का भी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। मेला कमेटी के सदस्यों से भी सुझाव प्राप्त किए गए।

बता दें कि मेला गणेश चौथ का मुख्य आकर्षण स्वचालित रथ यात्रा रहती है। इस दिन जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इसे देखने के लिए प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग आते हैं। जिसे डा. गिरीराज किशोर ने 1961 में पहली बार अपने हाथ से भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति बनाकर चन्दौसी नगर में भ्रमण कराया। उस दौरान मंदिर के पास में पूजा-अर्चना के लिए एक-दो प्रसाद की दुकानें ही लगा करती थीं। झांकी तैयार करने वाले कलाकारों का कहना है कि एक दिन पहले झांकी तैयार कर ली जाएगी। मेला गणेश चौथ पहले 7 दिवसीय होता था, लेकिन अब यह 21 दिन तक चलता है। पहले यह मेला मंदिर के आसपास में लगता था, लेकिन लोगों को हो रही दिक्कत के चलते डॉ. गिरीराज किशोर ने मेले के लिए अलग से जमीन ली और अब हर साल उसी में मेले का आयोजन किया जाता है। 

◆ अस्थाई बस स्टॉप भी तैयार किया जाएगा, गणपति बाबा की मूर्ति को दिया जा रहा भव्य रूप।

चंदौसी में लगने वाले प्रसिद्ध गणेश चौथ मेले के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं गणेश चौथ मेले में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी होगी तथा अस्थाई बस स्टॉप तैयार करने को कहा गया है।
मेला परिसर में साफ सफाई रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसके अलावा मेला परिसर से बाहर दुकान लगाने पर भी रोक लगाई गई है। मेला परिसर में रास्तों को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जहां अब की बार स्वर्ग छवि के स्थान पर गणपति बाबा की मूर्ति सिल्वर छवि अर्थात चांदी धातु के तौर पर बनाई जा रही है। जिसमें रंग-बिरंगे मोती लगाए जा रहे हैं।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपी द्वारा पुलिस प्रशासन को शख्त निर्देशित किया गया है। साथ ही मार्गो तथा पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मजबूत सुरक्षा व्यवस्था : संभल को मुख्यमंत्री देंगे दो और नए थानों की सौगात, बनाए गए थानाध्यक्ष।

नए थानों की सौगात से पहले ही मिली थानाध्यक्ष की तैनाती।

रोशन सिंह बने बबराला थानाध्यक्ष तो वहीं बोबिन्द्र कुमार को बनाया गया रायसत्ती थानाध्यक्ष।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जहां तैयारियां तेज हो गई हैं तो वहीं मुख्यमंत्री द्वारा संभल जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से दो नवीन थानों की सौगात दी जाएगी। नवीन थानों की सौगात से पहले ही थाना अध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है।

संभल जनपद कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु प्रशासनिक समायोजन को दृष्टिगत रखते हुए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जनपद के नवीन दो थाने में थाना अध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है।
रजपुरा के टीसीएल चौकी प्रभारी रोशन सिंह को बबराला थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक बोबिन्द्र कुमार को रायसत्ती थानाध्यक्ष के पद पर तैनाती दी गई है।
इसके अलावा स्वाट टीम का प्रभारी अपराध शाखा से निरीक्षक लोकेंद्र त्यागी को बनाया गया है।